20 तरह के फाइल फोर्मेट को ओपन करें सिर्फ एक pc tools से - Hindime

20 तरह के फाइल फोर्मेट को ओपन करें सिर्फ एक pc tools से

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसे pc tool के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने pc में बहुत सारे अलग अलग files को इस एक pc tools के द्वारा खोल सकते हैं.pc में किसी फाइल को ओपन करने के लिए उससे जुड़े हुवे सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी ऑडियो या विडियो फाइल को ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप के कंप्यूटर में एक मीडिया प्लेयर का होना ज़रूरी है.ठीक इसी तरह दुसरे फाइल फोर्मेट को ओपन करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.
अगर आप का pc new है तो उसमे बहुत जगह होगा और आप जितनी चाहे उतनी सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.लेकिन अगर आप के पास कोई पुराना कंप्यूटर है तो उसमे इतनी जगह नहीं होती है की आप बहुत सारे फाइल फोल्डर के अलावा सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकें.अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या है तो आज मै आप को इसका एक समाधान बताऊंगा.

pctools

All in one pc tools

Free Opener नाम का एक pc सॉफ्टवेयर है जिसके help से आप पीडीऍफ़ से लेकर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फाइल्स और ऑडियो विडियो फाइल को भी इस एक सॉफ्टवेयर के मदद से ओपन कर सकते हैं.अगर आप का कंप्यूटर पुराना है और उसमे जगह की कमी है तो आप इस pc tools को अपने pc में डाउनलोड कर लें और बहुत सारे फाइल फोर्मेट को इस एक सॉफ्टवेयर के मदद से ओपन करें.ये सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.download link निचे दिया गया है.


Free Opener pc tools कितने तरह के फाइल फोर्मेट को सपोर्ट करता है

इस ज़बरदस्त pc tool के द्वारा आप बहुत सारे फाइल फोर्मेट को सिर्फ एक क्लिक में ओपन कर सकते हैं.कुछ फाइल फोर्मेट के नाम मैंने निचे लिखें हैं जिनको ये सॉफ्टवेयर सिर्फ एक क्लिक में ओपन कर सकता है.
Code Files (.c, .cs, .java, .js, .php, .sql, .vb)
Web Pages (.htm, .html)
Photoshop Documents (.psd)
Images (.bmp, .gif, .jpg, .jpeg, .tiff)
XML Files (.resx, .xml)
PowerPoint® Presentations (.ppt, .pptx)
Media (.avi, .flv, .mid, .mkv, .mp3, .mp4, .mpeg, .mpg, .mov, .wav, .wmv)
Microsoft® Word Documents (.doc, .docx)
7z Archives (.7z)
SRT Subtitles (.srt)
RAW Images (.arw, .cf2, .cr2, .crw, .dng, .erf, .mef, .mrw, .nef, .orf, .pef, .raf, .raw, .sr2, .x3f)
Icons (.ico)
Open XML Paper (.xps)
Torrent (.torrent)
Flash Animation (.swf)
Archives (.jar, .zip)
Rich Text Format (.rtf)
Text Files (.bat, .cfg, .ini, .log, .reg, .txt)
Apple Pages (.pages)
Microsoft® Excel Documents (.xls, .xlsm, .xlsx)
Comma-Delimited (.csv)
Outlook Messages (.msg)
PDF Documents (.pdf)
vCard Files (.vcf)




Free universal file opener




A Blog about Blogger Tricks,PC Tips,WhatsaapWidgets, SEO, Make Money Online, Android Apps utility,computer tips and tricks in hindi,computer tips and tricks for beginners,
best free registry cleaner,computer software applications list,best video streaming app for android,pc utility software free downloadlatest computer,tips and tricks in hindi,computer,maintenance,tips and tricks,mycomputer,tips and tricks,pc,repair,tips and tricks,tips and tricks to make computer run faster,computer troubleshooting, tips and tricks,tips and tricks to make your computer run faster,1000 computer tips and tricks,android,mobile,antivirus,free,download,androidmobile,price in india,android,mobile,games,ruppya,payperclick ,cost per click formula,Affiliate Marketing.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();