Best solar power bank for mobile मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब भूल जाएं - Hindime

Best solar power bank for mobile मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब भूल जाएं

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का एक बार फिर स्वागत है। दोस्तों आज कल लगभग सबके पास मोबाइल या स्मार्टफोन है। हम ने ये देखा है कि जब से स्मार्टफोन में नए नए फीचर आये है तब से स्मार्टफोन के बैट्री की खपत भी ज्यादा बढ़ गयी है और हम लोगो को 4 से 5 घंटो के बाद मोबाइल को चार्ज करने की जरुरत पड़ती है।आज मै आप को एक best solar power bank for mobile के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल को बिना परेशानी के चार्ज कर सकते हैं वो भी बिना बिजली के.

पुराने मोबाइल में आज कल के मोबाइल के मुकाबले बहुत कम फीचर हुवा करता था इसलिए उनकी बैटरी लाइफ ज़्यादा थी।आज कल के मोबाइल में बैट्री ज़्यादा से ज़्यादा 5 घंटे चलती है और फिर उसके बाद मोबाइल को चार्ज करने पड़ता है।अगर आप घर या ऑफिस में हैं तो अपने मोबाइल को बहुत आसानी से चार्ज कर सकते हैं लेकिन अगर आप कहीं और होते हैं और मोबाइल बैट्री को चार्ज करना पड़ जाए तो फिर मुश्किल खड़ी हो जाती है.
power bank
ऐसी परेशानी से बचने की लिए अधिकतर मोबाइल यूजर power bank for mobile का प्रयोग करते है,power bank के साथ भी एक समस्या है, 2 से 3 बार मोबाइल चार्ज करने के बाद हमें पॉवरबैंक को भी चार्ज करना पड़ता है और फिर उसके लिए बिजली की ज़रूरत पड़ती है।ऐसी समस्या उन लोगो के साथ अधिकतर आती है जो लोग अपने काम के सिलसिले में हमेशा घर और शहर से दूर आते जाते रहते हैं या ये कह लीजिए कि जो लोग अधिक सफर करते हैं उन्हें मिबिले चार्जिंग के समस्या से जूझना पड़ता है.

best solar power bank for mobile

दोस्तों अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या आती है तो आज मैं आप को इससे छुटकारा दिलाने के लिए आज मैं आप ले लिए लेकर आया हूँ एक सोलर चार्जिंग वाला portable solar battery bank.

तो फिर चलिए देखते है portable solar battery bank के फीचर और कीमत –

Solar Power Bank

दोस्तों ये एक solar powered phone charger है जीसकी बैट्री छमता 20000 mAH की है, इस solar powered phone charger या solar and electric power bank में led light की भी सुविधा दी गई है जिसका प्रयोग आप रात के समय कर सकते हैं.

solar and electric power bank

इस सोलर पॉवर बैंक की सबसे अच्छी बात ये है कि जब ये डिस्चार्ज हो जाये तो आप इसे सूरज की रौशनी के अलावा 5वोल्ट के AC एडाप्टर से भी चार्ज कर सकते है यानी के ये एक solar and electric power bank है.इस solar and electric power bank से आप लगभग सभी स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं.

इस solar and electric power bank में मोबाइल चार्ज करने के लिए दो USB पोर्ट दिया गया है।एक पोर्ट 2 A का है जबकि दूसरा पोर्ट 1 एम्पीयर का है।इस पॉवर बैंक से आपने ब्लूटूथ या वायर लेस हेड फ़ोन को,अगर आप के पास jio fi है तो उसको भी चार्ज कर सकते हैं,इसके अलावा अगर आप के पास वायरलेस स्पीकर है तो उसको भी चार्ज कर सकते हैं.

इस best solar power bank for mobile की कीमत अमेज़न जैसे वेबसाइट पर 1,499 रूपये है जो कि बहुत सही डील है।अगर आप एक पॉवर बैंक लेने की सोच रहे हैं तो इस best solar power bank for mobile को एक बार जरूर देखियेगा.

दोस्तों आप को ये मेरा पोस्ट best solar power bank for mobile कैसा लगा कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताये।अगर आप के जानकारी में कोई बढ़िया गैज़ेट हो तो कमेंट कर के उसके बारे में बताए,उसके ऊपर मैं आप के नाम के साथ एक पोस्ट लिखूंगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();