Bookmarks ko alphabetically set karne ka tarika - Hindime

Bookmarks ko alphabetically set karne ka tarika

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को क्रोम ब्राउसर का एक ज़बरदस्त ट्रिक बताने वाला हूँ.मुझे लगता है की आज के वक़्त में भारत समेत दुनिया भर के अधिकतर कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर और मोबाइल में इन्टरनेट सर्फिंग और ब्राउसिंग के लिए क्रोम ब्राउसर का ही उपयोग करते हैं.क्रोम ब्राउसर को गूगल ने बनाया है.क्रोम ब्राउसर की सबसे अच्छी बात ये है की ये ब्राउसर उपयोग करने में बहुत ही आसान है और इसकी स्पीड भी बहुत अच्छी है.क्रोम ब्राउसर की दूसरी सबसे अच्छी चीज़ इसके एक्सटेंशन हैं.अलग अलग काम को करने के लिए इस ब्राउसर में बहुत सारे एक्सटेंशन हैं जिसके उपयोग से कंप्यूटर users के बहुत सारे काम बहुत ही आसानी से पुरे हो जाते हैं.



अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो आप को कुछ ऐसे वेबसाइट भी मिलते होंगें जिन्हें आप बाद में भी देखना चाहेंगें.ऐसे वेबसाइट जिन्हें हम हमेशा देखना और पढना चाहते हैं उनको हम बुकमार्क कर लेते हैं,यानी उनके यूआरएल अद्द्रेस को हम ब्राउसर में सेव कर लेते हैं.धीरे धीरे हमारे ब्राउसर में बहुत सारे वेबसाइट बुक मार्क हो जाते हैं.वेबसाइट बुकमार्क करने के बाद एक समस्या ये आती है की हम जिस वेबसाइट को जब बुकमार्क करते हैं वो उसी क्रम में सेव होती है.ऐसे जब जब कभी हमें किसी ख़ास वेबसाइट को ओपन करना hota है तो उसका लिंक हमें जल्दी नहीं मिलता है.अपने यूजर को ऐसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए क्रोम ने एक सुविधा दे रक्खी है,आप अपने बुकमार्क किये गए वेबसाइट को alphabetically सेव कर सकते हैं.

Bookmarks ko alphabetically set karne ka tarika

अगर आप के ब्राउसर में बहुत सारे वेबसाइट बुकमार्क हैं तो आप ज़रूर चाहेंगें की वो alphabetically save रहें.alphabetically सेव करने का फायेदा ये है की आप को किसी वेबसाइट के लिंक को ज़यादा खोजने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.alphabet के अनुसार आप बहुत जल्द उस वेबसाइट के लिंक को खोज सकते है जिसे आप अपने ब्राउसर में ओपन करना चाहते हैं.तो चलिए देखते हैं Bookmarks ko alphabetically set kaise karein?

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में अपना वेब ब्राउसर ओपन करें.जब ब्राउसर ओपन हो जाये तो आप Customize and control Google Chrome button (ब्राउजर के सबसे ऊपर दाहिने कोने में तीन वर्टिकल डॉट) को क्लिक करें.जैसे ही आप तीन वर्टिकल डॉट को क्लिक करेंगें वहां आप को Bookmarks का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

chrome features


Bookmarks के आप्शन को क्लिक करने के बाद आप को Bookmark manager का विकल्प नज़र आएगा उसको क्लिक करें.



chrome features

जब आप Bookmark manager को क्लिक करेंगें तो एक नया window open होगा उसमे आप सबसे ऊपर दाहिने कोने में स्थित तीन वर्टिकल डॉट को क्लिक करें और फिर Sort by name को क्लिक करें.



chrome tricks
ऊपर बताये गए तरीके को अगर आप सही सही करेंगें तो आप के ब्राउसर में बुकमार्क सारे वेबसाइट alphabetically अरेंज हो जायेंगें जिन्हें बाद में खोजने में आप को आसानी होगी.तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Bookmarks ko alphabetically set kaise kiya jata hai.chrome browser ki trick आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.hindi me blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.




2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();