Wi-Fi Direct Se data transfer karne ka tarika - Hindime

Wi-Fi Direct Se data transfer karne ka tarika

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में कोई ज़रूरी Document या किसी और तरह के file transfer के लिए इन्टरनेट की दुनिया में हजारों आप्शन मौजूद हैं.आप को shareit जैसे बहुत सारे data transfer app मिल जायेंगें जिनके उपयोग से आप data transfer between phones कर सकते हैं.



data transfer

data transfer between phones

अगर phone to phone transfer app की बात की जाये तो आप गूगल प्ले स्टोर से mobile data transfer app shareit को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में file transfer कर सकते हैं.इसके आलावा आप ब्लूटूथ के द्वारा भी एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में file transfer कर सकते हैं.अगर आप को secure file transfer करना हो तो आप को किसी थर्ड पार्टी mobile data transfer app का उपयोग नहीं करना चाहिए.secure file transfer करने के लिए आप के मोबाइल में एक defult option पहले से ही मौजूद है जिसका उपयोग आप secure file transfer करने के लिए कर सकते हैं.




Wi-Fi Direct Se data transfer Kare

दोस्तों अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप को डाटा ट्रांसफर करने के लिए किसी mobile data transfer app की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.आप Wi-Fi Direct के मदद से एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में किसी भी तरह के फाइल,फोल्डर या डॉक्यूमेंट को share कर सकते हैं.

Wi-Fi Direct Se data transfer karne ka tarika

सबसे पहले आप अपने दोनों एंड्राइड (जिस मोबाइल से आप डाटा send करने वाले हैं और जिस मोबाइल में डाटा रिसीव करने वाले हैं) मोबाइल के Settings में जा कर Wi-Fi को चालू कर दें.
अब आप दोनों मोबाइल को एक ही Wi-Fi Network से connect कर लें.
अब आप जिस Music, Photo, Video या Document को शेयर करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.जैसे ही आप फाइल को सेलेक्ट करेंगें आप को mobile screen के टॉप में शेयर का आईकन नज़र आने लगेगा उसको क्लिक करें.
यहाँ आप को डाटा ट्रांसफर करने के लिए कई phone to phone transfer app नज़र आयेंगें आप यहाँ Wi-Fi Direct को सेलेक्ट करें.

transfer

जैसे ही आप file share करने के लिए Wi-Fi Direct को सेलेक्ट करेंगें आप के दुसरे मोबाइल में फाइल रिसीव करने का आप्शन नज़र आने लगेगा इस तरह आप अपने दुसरे मोबाइल में फाइल को रिसीव कर सकते हैं.अब आप की फाइल कुछ सेकंड में एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में ट्रांसफर हो जाएगी.

data transfer में लगने वाला वक़्त आप के द्वारा शेयर किये गए फाइल के साइज़ पर निर्भर करता है.शेयर किया गया फाइल का साइज़ अगर कम होगा तो डाटा ट्रांसफर होने में कम समय लगेगा और अगर फाइल साइज़ बड़ा हुवा तो data transfer होने में समय अधिक लगेगा.




content transfer app content transfer app,data transfer switch data transfer switch,mobile data transfer mobile data transfer,mobile data transfer app mobile data transfer app,online data transfer online data transfer,phone to phone transfer app phone to phone transfer app,secure file transfer secure file transfer,wifi file transfer wifi file transfer.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();