मोबाइल से डिलीट कर दिए गए notification को वापस पाने का तरीका - Hindime

मोबाइल से डिलीट कर दिए गए notification को वापस पाने का तरीका

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज मै आप को मोबाइल में आने वाले notification के बारे में एक ज़बरदस्त ट्रिक बताऊंगा.दोस्तों कई बार हम अपने मोबाइल के notification पैनल से फालतू नोटिफिकेशन को हटाने के साथ-साथ काम के नोटिफिकेशन भी हटा देते हैं और फिर बाद में हमें अफ़सोस होता है की हमने एक बहुत ज़रूरी नोटिफिकेशन को भी हटा दिया है जिसे नहीं हटाना था.अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या आती है तो उसका आज मै एक बहुत बेहतरीन उपाय बताने वाला हूँ.




notification

ज़रूरी notification डिलीट होने के बाद क्या करें

अगर गलती से आप फालतू नोटिफिकेशन के साथ साथ किसी काम के नोटिफिकेशन को भी डिलीट कर दिया है तो चिंता न करें क्यों की एक ट्रिक है जिसके उपयोग से आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री को दुबारा देख सकते हैं.

हटा दिए गए notification को दुबारा देखने का तरीका

गलती से डिलीट कर दिए गए नोटिफिकेशन को दुबारा देखने के लिए आप अपने मोबाइल के होमस्क्रीन पर किसी खाली जगह पर लम्बा टैप करें और फिर विजेट्स का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

नोटिफिकेशन

अब आप setting shortcut विजेट को खोजे और उसको क्लिक करें.



नोटिफिकेशन

अब यहां पर आप अपने मोबाइल का नोटिफिकेशन लाग सेलेक्ट करना है.

मोबाइल नोटिफिकेशन

जैसे ही आप notification log सेलेक्ट करेंगें आप के mobile home screen पर एक नोटिफिकेशन लॉग का शॉर्टकट बन जायेगा इसको क्लिक कर के आप कभी भी नए पुराने सारे notification को देख सकते हैं.




एप्प नोटिफिकेशन

So friends आप को आज का ये मेरा पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के पास नोटिफिकेशन से सम्बंधित कोई और नई जानकारी हो तो यूज़ भी कमेन्ट कर के बताएं.अगर आप को इस पोस्ट के बारे में कुछ और पूछना हो तो आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();