Driveri Licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं - Hindime

Driveri Licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं निजी वाहन पर सड़क यात्रा करने के लिए driveri licence(DL) और vehicle registrations(RC) आप के पास होना ज़रूरी है अगर आप के पास वाहन चलाते समय driveri licence और vehicle registrations सर्टिफिकेट नहीं है तो ट्राफिक पुलिस आप का चालान काट सकती है.

driveri licence और vehicle registrations

आप किसी गाड़ी को चलाने लायक है की नहीं इसके लिए भारत सरकार द्वारा एक प्रमाणपत्र दिया जाता है जिसको हम ड्राइविंग लाइसेंस के नाम से जानते हैं.गाड़ी चलाते समय driveri licence का होना ज़रूरी है बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भारत में कोई भी इंसान गाड़ी नहीं चला सकता है.जब आप कोई गाड़ी खरीदते हैं तो rto द्वारा उसका एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है जो की गाड़ी की पहचान होती है,उसी रजिस्ट्रेशन नंबर के मदद से गाड़ी की जानकारी हासिल की जाती है.

vehicle registrations

किसी भी भारतीय नागरिक द्वारा अपने निजी वाहन पर सड़क यात्रा करने के लिए अब अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं रखना पड़ेगा.केंद्र की मोदी सरकार ये एक सुचना के तहत ये बात कही है की अब आपको यात्रा के दौरान अपने पास हमेशा driveri licence(dl) या फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं रखना होगा यानी अब आप को कागज की जगह सिर्फ अपने मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सेव कर के रखना होगा और ज़रूरत पड़ने पर उसको ट्राफिक पोलिस को दिखा सकते हैं.

मोबाइल में driveri licence और vehicle registrations सर्टिफिकेट कैसे सेव करें

दोस्तों मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सेव करने का मतलब ये नहीं है की आप अपने मोबाइल केमरा से driveri licence की फोटो खीच कर सेव कर लें.driveri licence और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मोबाइल में सेव करने का मतलब ये है की आप को अपने दस्तावेज पहले केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए डिजिलॉकर या फिर परिवहन मंत्रालय के एमपरिवहन प्लेटफॉर्म पर अपनी डिटेल्स डालनी होंगी उसके बाद आप उसका उपयोग कर सकते हैं.Digital locker ki jankari hindi me पढने के लिए क्लिक करें.

Digital locker में driveri licence और vehicle registrations सर्टिफिकेट कैसे सेव करें

सबसे पहले आप Digital locker पर अपने aadhaar card के मदद से अपना अकाउंट बना लें.अकाउंट बनाने के बाद आप Digital locker में login करें.

digilocker पर अकाउंट बनाने के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और private car registration(RC Book) सर्टिफिकेट को कंप्यूटर और एस्केनर के मदद से एस्केन कर के अपने pc/laptop or mobile में सेव कर लें.

Digital locker login के बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें और अपने pc/laptop or smartphone के लोकल ड्राइव से अपने फाइल को या ड्राइविंग लाइसेंस और private vehicle registration/private car registration सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करके 'open' पर क्लिक करें.अब अपलोडिंग शुरू हो जाएगी.

कुछ मिनट का वक़्त लगेगा उसके बाद आप का driveri licence और vehicle registrations(RC Book) सर्टिफिकेट डिजिटल लाकर में अपलोड हो जायेगा जिसका उपयोग आप कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.


अगर आप को अपने driveri licence और vehicle registrations सर्टिफिकेट का hard copy की ज़रूरत पड़ जाये तो आप डिजिटल लाकर में login कर के उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.डिजिटल लाकर की पूरी जानकारी के लिए आप Digital locker में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.यहाँ आप को डिजिटल लाकर की पूरी जानकारी hindi me मिल जाएगी.

1 टिप्पणी:

  1. ये तो बहुत अच्छा निर्णय है इससे आम आदमी को बहुत सहूलियत हो जाएगी। इस जानकारी को यहां शेयर करने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();