Fingerprint Scanner द्वारा मोबाइल एप्प को लॉक करें - Hindime

Fingerprint Scanner द्वारा मोबाइल एप्प को लॉक करें

Share:




आज कल ज़यादातर smartphone में fingerprint scanner की सुविधा मिलने लगी है.फिंगर प्रिंट स्कैनर के द्वारा smartphone को lock और unlock किया जाता है.लेकिन क्या आप को पता है कि इसकी मदद से मोबाइल में और भी बहुत कुछ किया जा सकता है.वैसे अगर आप थोड़े महंगे मोबाइल खरीदेंगे तो उसमे fingerprint scanner के द्वारा और भी बहुत सारे काम करने की सुविधा मिलती है.

fingerprint scanner

fingerprint scanner से और क्या क्या किया जा सकता है

आप अपने मोबाइल के फिंगर प्रिंट स्कैनर के द्वारा मोबाइल केमरा से फोटो खीच सकते हैं. किसी खास application को lock और unlock कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी एप्लीकेशन को open और close कर सकते हैं.फिंगर प्रिंट स्कैनर के इस्तेमाल से अपने मोबाइल में खुले apps को मिनिमाईज़ और मेक्सीमाईज़ कर सकते हैं.

mobile apps को lock करें

आप अपने smartphone को फिंगरप्रिंट या पासकोड या पैटर्न की मदद से lock-unlock करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप का मोबाइल आप के अलावा और भी लोग इस्तेमाल करते हैं और आप नहीं चाहते हैं की किसी खास एप्स को आप के अलावा कोई और open करे. इस तरह के समस्या से निपटने के लिए बहुत सारे users अपने मोबाइल फ़ोन में app locker download करते हैं.
app lockers वैसे तो बहुत अच्छे application हैं लेकिन इनके साथ समस्या ये है की इनको open करने के लिए बार बार password डालना पड़ता है. लेकिन अगर आप के smartphone में biometric fingerprint scanner है तो आप बार बार पासवर्ड डालने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.




fingerprint scanner द्वारा apps lock करें

AppLock – Finger print Unlock (by Cheetah Mobile) एक free fingerprint scanner app for android है जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल apps को अपने फिंगर प्रिंट सेंसर के द्वारा लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.इस free apps में किसी तरह का कोई ऐड् भी नहीं है.

fingerprint scanner apk को इंस्टाल करने के बाद आप ये सेलेक्ट कर सकते हैं कि किस apps को फिंगरप्रिंट स्कैनर के जिरए लॉक करना हैं. इस fingerprint scanner app के द्वारा वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे प्री इंस्टाल एप्लीकेशन को भी lock किया जा सकता है.
biometric fingerprint scanner,fingerprint attendance system,fingerprint scanner phone,fingerprint sensor mobile,fingerprint Unlock, galaxy s5 fingerprint scanner, smartphones with fingerprint scanner.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();