Jiofi के पासवर्ड को बदलने का सबसे आसान तरीका : jiofi change password - Hindime

Jiofi के पासवर्ड को बदलने का सबसे आसान तरीका : jiofi change password

Share:
jiofi change password : नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को JioFi Ka Password Change Kaise Kare? के बारे में बताऊंगा.जब आप कोई hostpot device खरीदते हैं तो उसमे default password सेट रहता है.बहुत सारे यूजर कम्पनी द्वारा सेट पासवर्ड की जगह अपने पसंद का पासवर्ड सेट करना चाहते हैं.तो आज के इस पोस्ट में मै आप को jiofi change password के बारे में जानकारी दूंगा.




JioFi Ka Password बदलने का जो तरीका आज मै बताने वाला हूँ ये jiofi 2 और jiofi 3 दोनों तरह के डिवाइस में काम करेगा.यानी आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके से अपने jiofi 2 और jiofi 3 दोनों तरह के hostpot device में सेट डिफाल्ट पासवर्ड को बदल सकते हैं.तो चलिए देखते हैं jiofi ka password kaise badle.

jiofi change password

jiofi 3 के पासवर्ड को बदलने के लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करें.मोबाइल के उपयोग से भी आप jiofi 3 password को बदल सकते हैं लेकिन कंप्यूटर के मदद से बदलने में अधिक सुविधा होती है.इसलिए हम कंप्यूटर से jiofi 3 के पासवर्ड को बदलने का तरीका देखेंगें.



jiofi change password

jiofi ka password badalne ka tarika

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को start करें और उसको jiofi से connect कर लें.
  • Jiofi hostspot से कंप्यूटर के connect होने के बाद अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउसर ओपन करें और http://jiofi.local.html/ को ओपन करें.अगर पेज ओपन नहीं हो रहा हो तो आप अपने jiofi3 को केबल के द्वारा pc से connect करें.
  • जब पेज ओपन हो जाये तो आप को login(jiofi password change login) पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप login को क्लिक करेंगें आप के सामने एक पॉप अप window ओपन होगा जिसमे आप से username और password पूछा जायेगा.
  • username और password की जगह आप को administrator टाइप करना है.याद रखें username और password दोनों में एक ही शब्द यानी administrator टाइप करना है.

jiofi 3



  • Login होने के बाद आप के कंप्यूटर ब्राउसर में आप का जिओ का Dashboard खुल जायेगा.
  • डैशबोर्ड में आप को सबसे ऊपर नेटवर्क लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
  • नेटवर्क को क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड के साइड बार में Configuration लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
  • अब आप को यहाँ Password का option नज़र आएगा उसमे आप अपना old password डिलीट कर के new password टाइप करें और सेव को क्लिक कर दें.
jiofi 3

अगर आप ने ऊपर बताई गई प्रक्रिया को सही सही कर लिया है तो अब आप के jiofi 3 ka password बदल गया है.जब पासवर्ड बदल जायेगा तो आप का jiofi 3 आप के कंप्यूटर से disconnect हो जायेगा.अब आप दुबारा अपने jiofi 3 को नए पासवर्ड के साथ अपने कंप्यूटर से connect करें.


अगर आप को जिओ फाई के पासवर्ड को बदलने में कोई परेशानी आ रही है तो आप jiofi customer care पर काल कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.jiofi customer care-1860-893-3333 जिओ के अलावा दुसरे कम्पनी के नंबर से बात करने के लिए आप jiofi customer care-1800-889-9999 का उपयोग करें.

तो दोस्तों आप को jiofi 3 ka password kaise badle की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.jiofi change password को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.दोस्तों नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

how to change jiofi password,jiofi password change login,jiofi 4 password change,jiofi customer care,how to change jiofi password.

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  2. अगर जिओ का पासवर्ड नहीं बदलेनेगें तो कुछ खतरा है क्या

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. डिफाल्ट पासवर्ड बदल लेना चाहिए

      हटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();