Keyboard Ko Hindi Me Kya Bolte Hai | Keyboard Ko Hindi Me Kya Kehte Hai - Hindime

Keyboard Ko Hindi Me Kya Bolte Hai | Keyboard Ko Hindi Me Kya Kehte Hai

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे Blog Hindi Me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Keyboard Ko Hindi Me Kya Kehte Hai.अगर आप नहीं जानते हैं की Keyboard Ko Hindi Me Kya Kahte Hai तो आज के इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा.मैंने देखा है की बहुत सारे Pc User गूगल में "keyboard ko hindi mein kya kahate hain" सर्च करते रहते हैं.दोस्तों क्या आप को भी इस बात की जानकारी नहीं है की Keyboard Ko Hindi Me Kya Bolte Hai?

keyboard ko hindi mein kya kahate hain

कंप्यूटर,मोबाइल या किसी और गैजेट के Keyboard को हिंदी में कुंजीपटल कहते हैं.अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं तो आप को पता होगा की Keyboard(कुंजीपटल) किसी कंप्यूटर का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.बिना कीबोर्ड के कंप्यूटर या मोबाइल में किसी तरह का कोई काम नहीं किया जा सकता है.

keyboard



Keyboard Kitne Tarah Ka Hota Hai

पारंपरिक कीबोर्ड- इस Keyboard का उपयोग दुनिया में सबसे अधिक किया जाता है.इस तरह के Keyboard में फंक्शन्स की, नेवीगेशन की तथा न्यूमेरिक बटन होती हैं.अधिकतर कंप्यूटर और Laptop में इन्हीं की-बोर्डो का उपयोग किया जाता है.
Flexible Keyboard- ये रबर जैसे लचीले पदार्थ से बनी होती हैं और इन्हें आसनी से मोड़ा व लपेटा जा सकता हैं. इनका इस्तेमाल सुविधा के लिए होता है जैसे कहीं दुसरी जगह आसानी से बैग में डालकर ले जाया जा सकता है.
Wireless Keyboard- इस तरह के Keyboard को कंप्यूटर या laptop से जोड़ने के लिए तार की ज़रूरत नहीं पड़ती है ये ब्लूटूथ की तरह काम करते है.

Computer Keyboard Ki Jankari Hindi Me

Computer Keyboard में लगभग 135 कुंजी होते हैं और हर कुंजी का अपना अलग अलग काम होता है.अलग अलग काम के कारण कंप्यूटर कीबोर्ड को कई श्रेणी में विभाजित किया गया है.
  • Function Keys
  • Typing Keys
  • Control Keys
  • Navigation Keys
  • Numeric Keypad
Function Keys: ये कीबोर्मेंड में सबसे ऊपर के तरफ होती है.Function Keys Keyboard में F1 से F12 तक को कहा जाता है.आम तौर पर Function Keys का उपयोग हमेशा नहीं किया जाता है बल्कि किसी विशेष कार्य को करने के लिए ही इनका उपयोग किया जाता है.उदाहरण के लिए window रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग किया जाता है.Function Keys का उपयोग अलग अलग सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम में अलग अलग तरह से किया जाता है.

Typing Keys: कंप्यूटर यूजर द्वारा सबसे अधिक उपयोग इन्ही Keys का किया जाता है.Computer Keyboard पर जो Alphabet और Numbers Keys होते हैं उन्हें ही Typing keys कहा जाता है.इन्ही Typing keys के मदद से एक कंप्यूटर यूजर अपने नोट बनाता है या अपने मेल टाइप करता है.Typing keys में सभी तरह के Symbols तथा Punctuation Marks भी शामिल होते है.

Navigation Keys: Computer Keyboard में Navigation Keys में Arrow Keys, Home, End, Insert, Page Up, Delete, Page Down आदि Keys होती है.कंप्यूटर यूजर द्वारा इनका उपयोग किसी Document, Webpage आदि में इधर-उधर जाने में किया जाता है.

Numeric Keypad: Numeric Keypad को बहुत सारे कंप्यूटर यूजर Calculator keys भी कहते हैं.Numeric Keypad एक calculator के तरह ही नज़र आता है.Numeric Keypad की सजावट कैलकुलेटर के कुंजी की तरह ही होता है.इन कीबोर्ड के मदद से कंप्यूटर में नंबर को टाइप किया जाता है.Numeric Keypad कंप्यूटर कीबोर्ड में तो रहते हैं लेकिन छोटे साइज़ के लैपटॉप में ये नहीं होते हैं.



Caps Lock Key: इस कुंजी का उपयोग किसी भी अक्षर को Uppercase में या Lowercase में लिखने के लिए किया जाता है.जब Caps Lock Button ऑन रहता है तो सभी Letters Uppercase में लिखे जाते हैं और जब Caps Lock Button ऑफ मोड़ में रहता है तो सारे अक्षर Lowercase में लिखे जाते है.

Spacebar: अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पायेंगें की Spacebar Keyboard में सबसे बड़ी Key होती है.Spacebar का उपयोग Cursor को एक या एक से अधिक Space आगे खिसकाने के लिए किया जाता है.

Shift Keys: Shift Keys का उपयोग किसी Key के ऊपर वाले हिस्से को टाइप करने के लिए किया जाता है.जिन लैपटॉप में Numeric Keypad नहीं होता है उनमे नंबर के लिए शाइन बटन का उपयोग किया जाता है,यानी के एक बटन दो तरह की चीजो को टाइप करता है, यहाँ एक बटन पर दो निशान होते हैं एक निशान बटन के निचले हिस्से में होता है जब की दूसरा निशान बटन के ऊपर वाले हिस्से में होता है.बिना SHIFT दबाये जब आप इनमे से किसी एक बटन को दबएंगें तो निचे बना निशान टाइप होगा लेकिन जैसे ही आप SHIFT बटन दबा कर इन्हें प्रेस करेंगें तो ऊपर बना निशान टाइप होगा.इसलिए शिफ्ट बटन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
तो दोस्तों आप को ये Keyboard Ko Hindi Me Kya Kehte Hai और Keyboard Ko Hindi Me Kya Bolte Hai की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Keyboard Ko Hindi Me Kya Bolte Hai या Computer Keyboard Ki Jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी और कंप्यूटर कीबोर्ड की जानकारी हिंदी में पढने के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();