एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनायें - Hindime

एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनायें

Share:



क्या आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा बनाना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं की आप का मोबाइल कंप्यूटर जैसा नज़र आये?mobile ko computer jaisa kaise banaye? आज मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा बना सकते हैं.

अब आप का मोबाइल,कंप्यूटर जैसा नज़र आएगा

आप को अपने मोबाइल में एक एप्प्स डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप का मोबाइल कंप्यूटर जैसा नज़र आने लगेगा.जब आप अपने मोबाइल को ओपन करेंगें तो ऐसा लगेगा की आप का मोबाइल एंड्राइड मोबाइल नहीं है बल्कि window 10 है.
kaise banaye

मोबाइल को कंप्यूटर जैसा बनाने का तरीका

सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से Win 10 Launcher या Computer Launcher for Win 10 नाम के mobile apps में से किसी एक को डाउनलोड और इनस्टॉल करें.इन मोबाइल एप्प्स को आप गूगल पर सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इनका डाउनलोड लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है उसको क्लिक कर के आप इनको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

एप्प्स डाउनलोड करने के बाद क्या करें

जब आप एप्प्स को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें तो उसको ओपन करें.जैसे ही आप एप्प्स को ओपन करेंगें आप का मोबाइल स्क्रीन एंड्राइड के बजाये window 10 जैसा नज़र आने लगेगा.अब आप अगर अपने मोबाइल का फाइल मैनेजर ओपन करेंगें जो की my computer के नाम से होगा तो वो भी कंप्यूटर के जैसा ही ओपन होगा.

नोट-दोस्तों मै यहाँ एक बात क्लियर कर देना चाहता हूँ की इन मोबाइल एप्प्स के मदद से आप अपने मोबाइल का सिर्फ लुक बदल सकते हैं,ऐसा नहीं है की आप जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग कंप्यूटर में करते हैं उनका उपयोग आप मोबाइल पर भी कर सकते हैं.इस मोबाइल में कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं किया जा सकता है.








तो दोस्तों आप को मेरा ये mobile ko computer jaisa kaise banaye पोस्ट कैसा लगा.आप के मन में अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को सब्सक्राइब और बुकमार्क करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();