Mobile root karne ke top 5 best app-phone ko root kaise kare - Hindime

Mobile root karne ke top 5 best app-phone ko root kaise kare

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का एक बार फिर से स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को phone ko root kaise kare or how to root my mobile without pc or mobile root karne ke top 5 best app के बारे में बताऊंगा.किसी भी एंड्राइड मोबाइल को बिना कंप्यूटर के रूट करने का सबसे आसान तरीका.so friends आइये देखते हैं how to root android phone?




mobile root kya hota hai

किसी मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम में सेंध लगाने को mobile root करना कहते हैं.जब कोई कम्पनी मोबाइल बनाती है तो उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को कुछ इया तरीके से सिक्योर कर देती है की कोई यूजर उसमे किसी तरह की कोई छेड़ छाड़ न कर सके.कम्पनी द्वारा बनाये गए बैरियर को जब तोडा जाता है तो इसको mobile root करना कहते हैं.

best app

mobile root karne ke advantage

जब आप किसी मोबाइल को रूट करते हैं तो इसका मतलब ये हुवा की आप की पहुच mobile opreting system तक हो गई यानी आप मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत तरह के आंशिक बदलाव कर सकते हैं.मोबाइल रूट करने के बाद मोबाइल के ram को थोडा बहुत बढाया जा सकता है इसके अलावा मोबाइल के rom को भी बढाया जा सकता है.मोबाइल रूट करने के बाद आप मोबाइल से उन apps को uninstall कर सकते हैं जो डिफाल्ट रूप से आप के मोबाइल में सेव रहते हैं.इन सब के अलावा आप अपने रूट किये हुवे मोबाइल में बहुत सारे Android Rooter apps का use भी कर सकते हैं.

mobile root karne ke disadvantage

जैसा की आप सब जानते हैं हर बात के दो पहलु होते हैं,एक अच्छा और दूसरा बुरा.मोबाइल रूट के भी दो पहलु हैं एक पहलु ऐसा है जिससे आप को लाभ होता नज़र आता है जब की मोबाइल रूट का दूसरा पहलु ऐसा है जिसको देखने के बाद आप को लगेगा की मोबाइल रूट करने से नुक्सान है.mobile root ke advantage के बारे में मैंने आप को ऊपर बता दिया है.अब mobile root ke disadvantage के बारे में भी आप जान लें.

जब आप किसी मोबाइल को रूट करते हैं तो सबसे पहले उसकी गारेंटी खत्म हो जाती है इसलिए अगर आप का मोबाइल अभी गारेंटी पीरियड में है तो उसको रूट करने की कोशिश न करें.मोबाइल को रूट करने के बाद उसकी Security कमज़ोर हो जाती है जिसके वजह से mobile hack होने का खतरा बढ़ जाता है.एक बार जब आप किसी मोबाइल को रूट कर देंगें तो आप उसको वापस उसके पुराने वर्सन में नहीं ला सकते हैं.मोबाइल रूट करने के बाद आप अपने मोबाइल को Latest Verison Update नहीं कर सकते हैं.

phone ko root kaise kare without pc

so friends अगर आप के पास pc नहीं है और आप अपने मोबाइल को रूट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप mobile root karne ke top 5 best app की help ले सकते हैं जिनकी जानकारी आज आप को मै इस पोस्ट में दूंगा.इन mobile root karne ke top 5 best app की मदद से कोई भी मोबाइल यूजर अपने मोबाइल को बिना pc के help के रूट कर सकता है.

phone ko root kaise kare

मोबाइल रूट करने से पहले कुछ ऐसी बाते हैं जिनका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.जब आप अपने मोबाइल को रूट करने जा रहे हों तो आप का मोबाइल full charge होना चाहिए.मोबाइल का full backup बना के रख लेना चाहिए.मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लेना चाहिए.रूट करने के दौरान सारे step को ठीक तरह से करना चाहिए.रूट करने के दौरान अगर आप एक भी गलती करेंगें तो इसके वजह से मोबाइल डेड भी हो सकता है.किसी तकनिकी जानकार के देख रेख में मोबाइल रूट करना ज़यादा अच्छा होता है.अगर आप के किसी दोस्त को रूट करने की जानकारी है तो आप उसकी help ज़रूर लें.

mobile root karne ke top 5 best app

KingRoot - अपने नाम के अनुरूप ये मोबाइल रूट के दुनिया का किंग है.root android apk kingroot के help से आप अपने smartphone को बहुत आसानी से रूट कर सकते हैं.KingRoot app की सबसे अच्छी बात ये है की इसका उपयोग आप अपने pc में भी कर सकते हैं.इस एप्लीकेशन के मदद से किसी भी एंड्राइड मोबाइल को रूट किया जा सकता है. Download king root android apk

Vroot - दुनिया भर में kingroot के बाद मोबाइल रूट करने के लिए सबसे अधिक उपयोग Vroot root android apk का किया जाता है.इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल यूजर one click में अपने मोबाइल को बहुत आसानी से root कर सकते हैं. Download Vroot android apk

Towel Root - मैंने इसको तीसरे नंबर पर रखा है.मोबाइल रूट करने के लिए ये भी एक best mobile root apps है जिसका उपयोग दुनिया भर में मोबाइल यूजर द्वारा किया जाता है.ये mobile root app पूरी तरह से फ्री है.Download Towel root android apk 

Z4Root - दोस्तों अगर आप के पास Chinese Android Mobile है या आप किसी Chinese Android Mobile को रूट करना चाहते हैं तो root android apk Z4Root सबसे best app है.इस apps की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें मोबाइल को रूट करने के लिए दो Method दिया गया है,Temporary Method Or Permanent Method, आप इनमे से किसी भी तरीके का उपयोग मोबाइल को रूट करने में कर सकते हैं.Download Z4root android apk

FramaRoot - अगर आप के मोबाइल में Lolipop Version का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप अपने मोबाइल को रूट करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें.Lolipop Version mobile को रूट करने का ये सबसे Popular App है जिसका उपयोग दुनिया भर के मोबाइल यूजर करते हैं.Download Framaroot android apk




So Friends आज के इस पोस्ट में मैंने आप को phone ko root kaise kare/how to root android phone? how to root my mobile without pc और mobile root karne ke top 5 best app के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है.मुझे उम्मीद है की आप को मेरा ये mobile root karne ke top 5 best app पोस्ट पसंद आया होगा.अगर इस पोस्ट से releted आप के मन में कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पुच सकते हैं.mobile root karne ke top 5 best app.phone ko root kaise kare.

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();