Momo WhatsApp ki jankari - Hindime

Momo WhatsApp ki jankari

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को Momo WhatsApp गेम के बारे में बताऊंगा.दोस्तों अगर आप भी वॉट्सऐप या फेसबुक जैसे सोसल वेबसाइट और apps पर बहुत अधिक समय बिताते हैं तो सावधान हो जाये.आज कल वॉट्सऐप पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर मौत बांट रहा है इसलिए किसी भी अनजान मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में सेव न करें और न ही किसी अनजान मोबाइल नंबर या यूजर से किसी तरह का कोई बात चित करें.आज कल वॉट्सऐप पर जो अनजान मोबाइल नंबर मौत बांट रहा है उसे Momo WhatsApp या momo challenge का नाम दिया गया है.दुनिया भर में इसने अभी तक कई मोबाइल यूजर को अपनी गिरफ्त में फंसा के मौत के मुहाने तक पंहुचा दिया है.

Momo WhatsApp

Momo WhatsApp क्यों है घातक

ब्लू वेल गेम' और किकी चैलेंज गेम के बाद इन दिनों सोशल मीडिया में Momo WhatsApp या momo challenge काफी तेजी से वायरल हो रहा है.इस घातक गेम की शुरुवात फेसबुक से हुई थी लेकिन उसके बाद इस खतरनाक गेम को वॉट्सऐप के जरिए दुनिया भर में तेज़ी से वाइरल किया गया.Momo WhatsApp या momo challenge गेम में एक डरावनी और खतरनाक तस्वीर उपयोग की जा रही है जो मोबाइल यूजर को बुरी तरह से डराती और धमकाती है उसके बाद आपनी बात मानने पर मजबूर कर देती है.



Momo WhatsApp बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पंहुचा रहा है

अगर दुनिया भर के मिडिया रिपोर्ट की बात माने तो Momo WhatsApp या momo challenge गेम से एक नहीं, बल्कि कई तरह के खतरे हैं.इस गेम के माध्यम से शातिर अपराधी बच्चों और युवाओं को फंसाते हैं उसके बाद उनकी और उनके परिवार की निजी जानकारी चुराते हैं फिर उन बच्चो के परिजन को ब्लैकमेल करते हैं और फिरौती मांगते हैं.इस गेम के द्वारा शातिर अपराधी बच्चों को तनाव में डालकर उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी उकसाते हैं.

Momo WhatsApp या momo challenge गेम खेलने का तरीका


  • सबसे पहले मोबाइल यूजर को अपने WhatsApp पर एक अज्ञात नंबर मिलता है, जिसे सेव कर Hi-Hello करने का चैलेंज दिया जाता है.
  • जब मोबाइल यूजर उस अज्ञात नंबर को सेव कर के hi टाइप करता है तो उसको फिर उस अज्ञात नंबर पर बात करने का चैलेंज दिया जाता है.
  • मोबाइल यूजर जब उस अज्ञात नंबर पर बात करने की कोशिश करता है तो उस अज्ञात नंबर से यूजर को डरावनी तस्वीरें और विडियो क्लिप्स आने लगते हैं.
  • बात बात में अज्ञात नंबर द्वारा मोबाइल यूजर से उसकी निजी जानकारी मांग ली जाती है जिसके द्वारा उसको ब्लैक मेल किया जा सके.
  • अब मोबाइल यूजर को कुछ छोटे छोटे काम करने को दिए जाते हैं,अगर मोबाइल यूजर उन्हें पूरा नहीं करता है तो उसको बुरी तरह से धमकाया जाता है.
  • अज्ञात नंबर द्वारा यूजर के निजी जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है और उसको ब्लैक मेल किया जाने लगता है.कई बार फिरौती मांगने की बात भी सामने आई है.
  • Momo WhatsApp या momo challenge गेम खेलने वाला अगर बच्चा है तो वो अज्ञात नंबर के द्वारा दिए जाने वाले धमकी से डरकर डिप्रेशन में चला जाता है या खुदकुशी करने को मजबूर हो जाता है.



दोस्तों Momo WhatsApp या momo challenge गेम के लिए बच्चो को टारगेट किया जा रहा है इसलिए आप अपने घर के ऐसे बच्चो पर नज़र रखें जो मोबाइल में व्हात्सप्प का उपयोग करते हैं या ऑनलाइन गेम खेलते हैं.अपने बच्चो को अज्ञात नंबरों पर बात करने से रोकें. अपने बच्चे की आदतों में हो रहे बदलाव को भी महसूस करने की कोशिश करें.अगर बच्चा खुद में खोया रहे,शांत या गुमसुम बना रहे,अचानक खाना-पीना छोड़ दे,तो तुरंत मनोरोग विशेषज्ञ की मदद लें.Momo WhatsApp को आज दुनिया भर में सबसे खतरनाक गेम माना जाता है.दुनिया भर के देशों की पोलिश इस पर अपनी नज़र गडाये हुवे हैं.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();