नया Computer खरीदने से पहले इन बातो का ध्यान रखे - Hindime

नया Computer खरीदने से पहले इन बातो का ध्यान रखे

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें computer desktop के बारे में.आम बोल चाल की भाषा में pc को ही डेस्कटॉप कहा जाता है,लेकिन ऐसा है नहीं.दरअसल डेस्कटॉप pc का एक part होता है.





डेस्कटॉप किसे कहते हैं

जब आप अपने pc को स्टार्ट करते हैं तो मोनिटर पर नज़र आने वाले screen को डेस्कटॉप कहा जाता है.डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.डेस्कटॉप पर सिस्टम आइकन ,प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर के आइकन एवं फाईल और फोल्डर होते है.पर्सनल कंप्यूटर में इंस्टाल हर सॉफ्टवेयर का shortcut डेस्कटॉप पर होता है जिसे क्लिक कर के किसी भी pc tools को आसानी से ओपन किया जा सकता है.

Compute

कंप्यूटर खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

कंप्यूटर खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है.कंप्यूटर किस परपस के लिए खरीदना चाहते हैं ये सबसे महत्वपूर्ण बात होती है.इसके आलावा कंप्यूटर का उपयोग जहाँ करना है वहां बिजली की स्तिथि कैसी है.





ब्राउसिंग सर्फिंग और ऑफिस वर्क के लिए 

अगर आप कंप्यूटर इन्टरनेट ब्राउसिंग और सर्फिंग के लिए खरीदना चाहते हैं तो आप को कुछ ज़यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है.आप एक ऐसा कंप्यूटर खरीद सकते हैं जिसमे 4gb ram और 500 gb hardisk हो.window 7 या window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम हो.ड्यूल कोर प्रोसेसर हो और एक एंटी वाइरस टूल हो.ऐसे कंप्यूटर पर आप ब्राउसिंग और सर्फिंग के अलावा और भी रोज़ मर्रा के काम को कर सकते हैं.


प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डिजाईन के लिए

अगर आप अपने कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलप करना चाहते हैं तो आप को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा अधिक RAM और लेटेस्ट प्रोसेसर की ज़रूरत पड़ेगी.आप कम से कम 6gb ram और i5 or i7 लगा हुवा pc buy करें.


फोटो और विडियो एडिटिंग 

अगर आप फोटो एडिटिंग और विडियो एडिटिंग के लिए कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसा कंप्यूटर खरीदें जिसमे 6GB RAM, 1TB Hardisk, i7 processor clock speed 2.5 hz or 4 GB Graphics card हो.इसके आलावा इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम हो,एक अच्छा एंटी वाइरस हो और इसके डेस्कटॉप का साइज़ कम से कम 22inch हो,ताकि आप को काम करने में आसानी हो.


टेक्सटाइल के डिजाइनिंग के लिए कंप्यूटर

दोस्तों अगर आप टेक्सटाइल के डिजाइनिंग के लिए कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप को एक ऐसा कंप्यूटर चाहिए जिसका मोनिटर बड़ा हो,ram 4gb ,hardisk 500gb ,Graphics card 2gb and i3 or i5 processor हो.इस तरह के कंप्यूटर पर टेक्सटाइल और दुसरे बहुत सारे डिजाईन के कामों को किया जा सकता है.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();