घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं - Hindime

घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज की तारीख में हमारी सरकार भी टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत सजग है,आज सरकार इस कोशिश में लगी है के लगभग हर सरकारी काम ऑनलाइन किए जा सके और इसी कड़ी को आगे बढाते हुवे सरकार ने पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने की सुविधा शुरू कर दिया है.


हमारे देश में PAN Card की बहुत एहमियत है.हमारे भारत में ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है,चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन, बिना पैन कार्ड के आप इन कामो को पूरा नहीं कर सकते हैं.अगर आप के मन में ये सावल pan card kaise banaye उठ रहा है तो आज का ये पोस्ट पूरा पढियेगा आप को आप के सवाल pan card kaise banaye का जवाब मिल जायेगा.

पैन कार्ड

Online pan card kaise banaye

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है.आप को online एक फॉर्म भरना पड़ता है जिसमे आप का नाम पता और कुछ ज़रूरी documents की जानकारी देनी पड़ती है और फिर उसके बाद उन सारे documents की copy को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होता है.



पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए ज़रूरी Documents

पैन कार्ड अप्लाई करने से पहले आप के पास कुछ ज़रूरी documents होने चाहिए जिनकी ज़रूरत आप को पैन कार्ड अप्लाई करने के वक़्त पड़ेगी.
पहचान पत्र - पैन कार्ड बनवाने के लिए इनमें किसी एक documents को पहचान पत्र के तौर पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Aadhaar Card issued by the Unique Identification Authority of India.
  • Elector’s photo identity card.
  • Driving License.
  • Passport.
  • Ration card having photograph of the applicant.
  • Arm’s license.
  • Photo identity card issued by the Central Government or State Government or Public Sector
  • Undertaking.
  • Pensioner card having photograph of the applicant.
  • Central Government Health Service Scheme Card or Ex-Servicemen Contributory Health Scheme photo card.
निवास का सबूत - ऐसा कोई documents जिसमे आप के फोटो के साथ साथ आप के घर का पता भी हो.
  • Passport.
  • Driving License.
  • Passport of the spouse.
  • Elector’s photo identity card.
  • Property Registration Document.
  • Latest property tax assessment order,tax return.
  • Domicile certificate issued by the Government.
  • Post office passbook having address of the applicant.
  • Aadhaar Card issued by the Unique Identification Authority of India.
  • Certificate of address signed by a Member of Parliament or Member of Legislative Assembly or Municipal Councilor or a Gazetted officer.




निवास के सबूत के तौर पर आप ऊपर बताएगे कागजातों के अलावा निचे बतायेगे documents को भी दे सकते हैं.लेकिन निचे वाले documents के साथ एक शर्त ये है की इनमे से कोई भी 3 month से पुराना नहीं होना चाहिए.
  • Water Bill
  • Electricity Bill
  • Credit card statement
  • Bank account statement
  • Depository account statement
  • Landline Telephone or Broadband connection bill
  • Consumer gas connection card or book or piped gas bill
जन्मतिथि प्रमाण पत्र - इनमें से किसी एक documents को आप जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के तौर पर दे सकते हैं.
  • Passport
  • Driving License
  • Pension payment order
  • Matriculation Certificate
  • Domicile Certificate issued by the Government
  • Birth Certificate issued by the Municipal Authority
  • Marriage certificate issued by Registrar of Marriages
  • Affidavit sworn before a magistrate stating the date of birth
आप का फोटो - आपको PAN Card एप्लिकेशन के साथ अपनी passport साइज़ दो फोटो देनी पड़ती है.

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

जब आप के पास ये सारे documents उपलब्ध हो जाएं,तब आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.Online PAN Card अप्लाई करने के लिए अपने कंप्यूटर के ब्राउसर में NSDL की वेबसाइट को open करें.
वेबसाइट खोलने के बाद बायीं तरफ के साइड बार में आप को Apply Online नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर उसके निचे लिखे New Pan और उसके बाद Apply को क्लिक करें.अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे 4 आप्शन होंगे,आप को पहला आप्शन "Application for allotment of New PAN (Form 49A) – applicable for Citizens of India" के निचे लिखे Apply को क्लिक करना है.

अब आप के सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसको आप को भरना है
एक बात का ध्यान रखे की आप जिन-जिन डॉक्यूमेंट को आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें चुनते वक्त खास ख्याल रखें.आप ड्रॉप डाउन मेन्यू में उन्ही डॉक्यूमेंट को चुने जो आप के पास हैं और जिनको आप जमा करने वाले हैं.



1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();