Smartphone me fingerprint sensor nahi hoga - Hindime

Smartphone me fingerprint sensor nahi hoga

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आपका स्वागत है.अगर आप एक स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा कि आजकल के सारे स्मार्टफोन में fingerprint technology या biometric security से फोन लॉक और अनलॉक करना बहुत आम बात हो गया है.fingerprint sensor जैसे फीचर आजकल हर स्मार्टफोन में होता है.fingerprint technology के उपयोग से smartphone को लॉक और अनलॉक करने के अलावा और भी बहुत सारे काम होते हैं.


sensor

अगर आप कुछ महीने पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन में देखेंगे तो आपको fingerprint sensor फोन के अगले हिस्से में नजर आएंगे,लेकिन स्मार्टफोन के स्क्रीन को फुल स्क्रीन बनाने के लिए अब सारी मोबाइल कम्पनियां फिंगरप्रिंट सेंसर को मोबाइल के पीछे देने लगी हैं.आज कल जितने भी मोबाइल फोन आते हैं उन सब में fingerprint sensor मोबाइल के पिछले हिस्से में मौजूद होता है.




अब मोबाइल में fingerprint sensor नहीं होगा

जी हां दोस्तों आपने सही पढ़ा आने वाले कुछ महीनों में जितने भी नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे उनमे फिंगरप्रिंट सेंसर आपको नजर नहीं नायेगा.हालांकि ऐसा नहीं है कि आने वाले स्मार्टफोन में fingerprint sensor को हटा दिया जाएगा.जी नहीं फिंगरप्रिंट सेंसर तो होंगे लेकिन वह आपको मोबाइल फोन के बॉडी में नजर नहीं आएंगे.क्योंकि अब fingerprint technology या biometric security को mobile screen के अंदर ही बनाया जाएगा अगर आप अपने मोबाइल फोन के fingerprint sensor का उपयोग करना चाहेंगे तो आपको मोबाइल स्क्रीन पर उंगली रखना होगा जैसे ही आप अपने mobile screen पर उंगली रखेंगे आपका मोबाइल लॉक या अनलॉक हो जाएगा और इस तरह आप अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग कर पाएंगे.दोस्तों आने वाले समय में मुझे लगता है की स्मार्टफोन ऐसे हो जाएंगे जिनकी अभी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

biometric security, electronic fingerprint scanner, finger recognition, fingerprint scanner working, fingerprint sensor, fingerprint sensor working, fingerprint technology

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();