नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें mobile ka font kaise change kare? बहुत सारे मोबाइल यूजर को अपने मोबाइल का default text style पसंद नहीं आता है.आज मै आप को कुछ ऐसे mobile font app ki jankari दूंगा जिनके help से आप अपने मोबाइल के default text style या font को बदल सकते हैं.
हर एंड्राइड मोबाइल में mobile font बदलने का आप्शन होता है.लेकिन अगर आप को अपने मोबाइल में stylish fonts चाहिए तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से stylish fonts app download करना पड़ेगा.इन्टरनेट दुनिया में बहुत सारे mobile font app free download के लिए उपलब्ध हैं जिनके help से आप अपने मोबाइल में stylish fonts का उपयोग कर सकते हैं.तो चलिए कुछ सबसे अच्छे stylish fonts app के बारे में जानकारी लेते हैं.
stylish fonts app
Ifont - stylish fonts app download
अगर आप अपने मोबाइल में stylish और unique fonts इनस्टॉल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Ifont app डाउनलोड कर लें.इस एप्प में बहुत सारे फॉण्ट दिए गए हैं जिनका उपयोग आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कर सकते हैं.इस एप्प की एक बहुत बड़ी कमी भी है.आप इस एप्प को Samsung, XiaoMi (MIUI), Meizu और HuaWei के मोबाइल में ही उपयोग कर सकते हैं.दुसरे कम्पनी के मोबाइल में इसको इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल को root करने ज़रूरत पड़ती है.सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करें.
stylish fonts app download
जब एप्प इनस्टॉल हो जाये तो उसको ओपन करें.ओपन करने के बाद आप को new font text designs और categories नज़र आएँगी.यहाँ से आप अपने पसंद के text style को सेलेक्ट कर सकते हैं.
जब आप अपने पसंद का फॉण्ट सेलेक्ट कर लेंगें तो नेक्स्ट पेज में आप को font preview नज़र आएगा और उसके निचे डाउनलोड बटन होगा.डाउनलोड बटन को दबा कर आप अपने पसंद के फॉण्ट को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
जब आप का फॉण्ट आप के मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा तो एप्प के नेक्स्ट पेज में आप को निचे के तरफ set का आप्शन नज़र आएगा.जैसे ही आप set button को क्लिक करेंगें आप का फॉण्ट आप के मोबाइल में इनस्टॉल हो कर सेट हो जायेगा.
![]() |
mobile ka font kaise change kare |
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.