Top 3 Android app जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए - Hindime

Top 3 Android app जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज कल लगभग सब के पास एंड्राइड मोबाइल है.एंड्राइड मोबाइल की सबसे अच्छी बात ये है की इनके लिए इन्टरनेट की दुनिया में लाखों की संख्या में Android app मौजूद हैं जिनको आप फ्री में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.आज मै आप को Top 3 Android app के बारे में बताऊंगा जिनका आप के smartphone में होना आप के लिए लाभदायक होगा.


Top 3 Android app जो हर मोबाइल में जरूर होना चाहिए

Driving detective Android app

दोस्तों आजकल सड़क दुर्घटना में सबसे बड़ा कारण मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना है आपने देखा होगा बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो गाड़ी चलाते वक्त भी मोबाइल पर बात करते हैं.ड्राइविंग करते समय मोबाइल से बात करना एक बहुत ही खराब आदत है इससे आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा हमेशा खतरे में रहती है,इसके अलावा सड़क पर चलने वाले दूसरे लोग भी खतरे में रहते हैं.ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने से ड्राइवर का ध्यान गाड़ी चलाने से हट जाता है और इस कारण कई बार दुर्घटना हो जाती है जिसमें जान माल का बड़ा नुकसान होता है.
आज मैं आपको एक ऐसे Android app के बारे में बताऊंगा जो आपको गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से दूर रखने की कोशिश करेगा मुझे लगता है कि हर गाड़ी चलाने वाले के मोबाइल में यह ऐप होना चाहिए.अगर आप चाहते हैं की गाड़ी चलाते समय मोबाइल के कारण आपका ध्यान ना भटके तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में Driving detective नाम के इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें यह मोबाइल ऐप जैसे ही आप अपनी गाड़ी में बैठेंगे और गाड़ी को चलाना शुरु करेंगे तो आपके फोन को साइलेंट मोड में कर देता है या डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर कर देता है.यह ऐप अपने आप इस बात का पता लगा लेता है कि आप चलती गाड़ी में है या नहीं जैसे ही आपकी गाड़ी रुकेगी और आप गाड़ी से बाहर निकलेंगे आपके मोबाइल को नॉर्मल मोड पर ले आता है इस तरह ड्राइविंग करते समय आपका ध्यान मोबाइल से हट जाएगा और आप सही तरीके से ड्राइविंग कर पाते हैं.

Android app

Smart timer Android app

दोस्तों आजकल इंटरनेट का जमाना है सबके पास स्मार्टफोन है कंप्यूटर है लैपटॉप है और लोग अपना बहुत सारा समय इन गैजेट पर बिताते हैं अगर आप जानना चाहते हैं की आप स्मार्ट गैजेट पर कितना समय कहाँ कहाँ बिताते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में स्मार्ट टाइम नाम के Android app को इनस्टॉल कर लें.यह Android app आप को टाइम मैनेजमेंट में आप की मदद करेगा.इस एप्प के द्वारा आप इस बात की जानकारी ले सकते हैं की आप कौनसे एप्प पर कितना टाइम बिताते हैं.




रेडिओग्राम Android app

अगर आप को songs सुनना पसंद है तो आप के मोबाइल में ये Android app होना ही चाहिए.ये एक रेडिओ एप्प है जिसके उपयोग से आप अलग अलग देशों के गानों को अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं.इस Android app के help से आप खेल,मनोरंजन और राजनीती जैसे मुददों पर समाचार भी सुन सकते हैं.




android security camera app, apps for viruses, top android phones 2016, upcoming android phones, what is an android phone, top android phones 2019


1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();