रेलगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है? - Hindime

रेलगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है?

Share:



Indian Railway दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.लाखो लोग रोज़ भारतीय रेल से अपनी यात्रा पूरी करते हैं.आप में से लगभग सारे लोगों ने रेल यात्रा की होगी या समय समय पर करते होंगें.indian railway की ऐसी बहुत सारी रोचक बाते हैं जो आम आदमी अपने यात्रा के दौरान देखता और सुनता तो ज़रूर है लेकिन उसके बारे में जानता नहीं है.आज मै आप को रेल से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहा हूँ जिसके बारे में आपको आज तक पता नहीं होगा.


रेलवे की रोचक जानकारी

Indian Railway में यात्रा के दौरान आप ने देखा होगा की हर रेल गाड़ी के आखरी डब्बे पर पीले रंग का एक X का निशान बना होता है.क्या आप जानते हैं की रेलगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है?मुझे लगता है की बहुत कम लोगो को इस बारे में जानकारी होगी.अगर आप को भी नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

X का निशान

रेलगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है?

दरअसल रेल के आखिरी डिब्बे के पीछे X का निशान रेल कर्मचारी को एक संकेत देने के लिए बनाया जाता है.जब कोई रेलगाड़ी किसी स्टेशन से गुजरती है तो आखरी डिब्बे पर X के निशान को देख कर रेल कर्मचारी ये जान जाता है की रेलगाड़ी में पुरे डिब्बे हैं,कोई एक या एक से अधिक डिब्बा रेलगाड़ी से अलग हो कर पीछे नहीं रह गया है.कई बार कपलिंग के टूटने से रेलगाड़ी दो हिस्सों में बंट जाती है और कुछ डिब्बे इंजन के साथ आगे चले जाते हैं जब की कुछ डिब्बे पीछे छुट जाते हैं.वैसे यहाँ मै बताना चाहूँगा की आज कल ऐसी घटना कम होती है लेकिन रेल के शुरुवाती वक़्त में ऐसी घटना बहुत होती थी.




रेल के आखिरी डिब्बे पर X के अलावा एक बोर्ड भी होता है जिस पर LV लिखा होता है. अंग्रेजी में लिखे LV का मतलब Last Vehicle यानी आखरी डब्बा होता है.कोई ऐसी रेलगाड़ी जिसके अंतिम डब्बे पर X का निशान न हो और LV का बोर्ड भी न लगा हो किसी स्टेशन से जब गुजरेगी तो ऐसी स्तिथि में रेलवे द्वारा आपातकालीन कार्रवाई शुरू कर दी जाती है.



2 टिप्‍पणियां:

  1. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते - पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए, शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();