VR Headset-virtual reality glasses का बेहतर उपयोग 4g mobile में कैसे करें - Hindime

VR Headset-virtual reality glasses का बेहतर उपयोग 4g mobile में कैसे करें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.vr technology (virtual reality glasses) के द्वारा आप घर बैठे ही virtual reality का अनुभव ले सकते हैं.vr technology के द्वारा आप अपने smartphone में videos ,game और browsing का एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं.आज कल हर smartphone users के पास vr headset-virtual reality headset है.

virtual reality

VR Headset(virtual reality glasses) क्या है

ये एक 7 इंच लम्बा 4 इंच चौड़ा और 5 इंच गहरा एक box होता है जिसमे दो लेंस लगे होते हैं. लेंस के आगे mobile को रखने के लिए एक खांचा होता है और लेंस के पीछे देखने के लिए दो छेद होते हैं.जब आप अपने mobile पर किसी विडियो को play कर के इस vr headset में लेंस के आगे रखते हैं और फिर लेंस के दुसरे तरफ बने छेद से आप अपने mobile के विडियो को देखते हैं तो आप को ऐसा एहसास होता है की आप विडियो को mobile पर न देख के एक 7 फुट लम्बे चौड़े screen पर देख रहें हैं.

Best virtual reality glasses

VR Headset मोबाइल मनोरंजन के एक नए युग की शुरुवात है. वीआर हैडसेट पर आप के काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के application उपलब्ध है. सबसे पहला vr headset (virtual reality glasses) गूगल ने गूगल कार्डबोर्ड के नाम से बनाया था.

जैसा की google के इस virtual reality glasses के नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है की ये एक कार्डबोर्ड से बना हुवा डिवाइस था जिसमे दो लेंस लगे होते थे और उनके आगे mobile को रखने की एक जगह होती थे.वक़्त के साथ vr headset की तकनीक भी बदल गई. आज कल के vr headset प्लास्टिक के बने होते हैं जिनमे लगे लेंस को एडजेस्ट भी किया जा सकता है. आज कल के vr headset-virtual reality glasses दिखने में भी बहुत खुबसूरत होते हैं और इनकी कीमत भी ज़यादा नहीं है.

VR Headset-virtual reality glasses को किस तरह के mobile पर use किया जाता है

VR Headset को vr enable smartphone पर use किया जा सकता है और जिन smartphone में vr headset(virtual reality glasses) का विकल्प नहीं होता है उनमे एक application को download कर के इसका use किया जा सकता है.

जब आप कोई vr headset खरीदते हैं तो उसके साथ एक बुकलेट मिलती है जिसमे बताया गया होता है की अगर आप का mobile vr enable smartphone नहीं है तो आप इस vr headset को use करने के लिए application कहाँ से download कर सकते हैं.

VR Headset-virtual reality glasses से कौन कौन सा काम किया जा सकता है

वैसे तो लोग सबसे ज़यादा vr headset-virtual reality glasses का use videos देखने और mobile में game खेलने के लिए करते हैं.लेकिन और भी कई ऐसे application हैं जिनके द्वारा vr headset or best virtual reality को और मजेदार बना सकते हैं.

Best vr headset or best virtual reality

Apollo 15 Moon Landing VR App - virtual reality glasses

अगर आप के पास vr headset है तो आप आज ही अपने mobile में Apollo 15 Moon Landing VR app download कर लें. इस app के द्वारा आप को ब्रह्माण्ड या अंतरिक्ष के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
ये एक बहुत मजेदार game है इसमें आप को एक कार मिलेगी जिसमे बैठ के आप चांद, सूरज या किसी दूसरे ग्रह की यात्रा कर सकते हैं. इस game को आप free में google play से download कर सकते हैं. इसकी रेटिंग बहुत अच्छी है google play पर.


Cardboard Camera - virtual reality glasses

अगर आप को फोटोग्राफी का शौख है तो आप इस Cardboard Camera को अपने mobile में आज ही download और install कर लीजिये. इस app की सबसे खास बात ये है की इसके द्वारा users को विडियो या फोटो लेने के लिए किसी button को दबाने की कोई ज़रूरत नहीं है.

आप टारगेट को फोकस कीजिये फोटो खीच जायेगा. इस app में कई तरह के फ़िल्टर दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल user अपने सर को हिला के कर सकते हैं.google play से इस apps को आप free में download कर सकते हैं.

AAA VR Cinema - virtual reality glasses

अगर आप को mobile पर video देखने का शौख है तो ये आप के काम का application है. ये एक vr video player है जिसके द्वारा आप अपने mobile पर विडियो को एक अनोखे अंदाज़ में देख सकते हैं. इस vr video player में आप 360 video का भी आनंद ले सकते हैं. google play से download करें.

google street view-virtual reality goggles - virtual reality glasses

google street view के द्वारा आप किसी भी पर्यटक स्थल पर वहां के बाजार, सड़क, पार्क व अन्य घूमने-फिरने का इंडिकेटर मैप 360 तकनीक में देख सकते हैं.google street view का इस्तेमाल आप बिना वीआर टेक्नोलॉजी के mobile में भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप वीआर टेक्नोलॉजी के साथ google street view को देखेंगे तो मज़ा दुगना हो जायेगा. google street view को आप google play से free download कर सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();