Zip file kya hota hai? zip file kaise banate hain? - Hindime

Zip file kya hota hai? zip file kaise banate hain?

Share:




Hello Friends, मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर आप internet ,mobile ,pc या laptop का उपयोग करते हैं तो आप ने ज़िप फाइल के बारे में ज़रूर सुना होगा और इसका उपयोग भी किया होगा.दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Zip File Kya Hai, what is zip file या zip file kise kahte hai.
आज के वक़्त में हर internet user zip file का उपयोग करता है लेकिन बहुत सारे ऐसे इन्टरनेट यूजर भी हैं जिन्हें नहीं पता होगा की zip file kya hai. अगर आप को भी नहीं पता की zip file kya hota hai तो आज का ये मेरा पोस्ट आप के बहुत काम आएगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की zip file kya hota hai? zip file kise kahte hai.


zip file

what is zip file

दोस्तों आज कल इन्टरनेट पर अपलोड किया गया हर फाइल लगभग zip formet में ही होता है.अधिकतर movies को zip file बना के ही अपलोड किया जाता है.ज़िप फाइल को अपलोड और डाउनलोड करना बहुत आसान होता है.दोस्तों ज़िप फाइल एक ऐसा फाइल फोर्मेट होता है जिसमे बड़ी फाइल को या एक से अधिक फाइल और फोल्डर को compress कर के छोटा बना दिया जाता है.

दोस्तों आप Zip file को एक container जैसा भी समझ सकते हैं जिसके अन्दर बहुत सारी files को एक साथ एक ही फोल्डर में arrange कर के रख दिया जाता है जिसके वजह से वो सारी files का साइज़ कम हो जाता है और फिर उन्हें आसानी से कहीं भी अपलोड या डाउनलोड किया जा सकता है.zip file का एक्सटेंशन .zip hota है.जिस फाइल के नाम के अंत में .zip लगा हो आप समझ लें की वो ज़िप फाइल है.




zip file क्यों बनाया जाता है

किसी बड़े या एक से अधिक फाइल को सुरक्षित रूप से एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए उन्हें zip file के रूप में बदल दिया जाता है.ज़िप फाइल दुसरे फाइल के मुकाबले अधिक सुरक्षित मानी जाती है.किसी फाइल या फोल्डर को zip में बदलने पर उसका साइज़ कम हो जाता है जिसके कारण उसको इन्टरनेट पर अपलोड करने में बहुत आसानी होती है,इसके आलावा साइज़ छोटा होने के कारण ऐसे files को डाउनलोड करने में भी बहुत आसानी होती है.इन्टरनेट यूजर zip file या zip format को डाउनलोड करना अधिक पसंद करते हैं क्योकि उसका साइज़ कम होता है और इन्टरनेट का डाटा भी कम खर्च होता है.

zip file को open करने का तरीका

आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में जब किसी फाइल को ओपन करते हैं तो उसके लिए एक सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है.doc file को ओपन करने के लिए ms word की ज़रूरत पड़ती है.पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए पीडीऍफ़ रिडर की ज़रूरत पड़ती है.किसी audio video फाइल को प्ले करने या ओपन करने के लिए media player की ज़रूरत पड़ती है.ठीक ऐसे ही zip फाइल को खोलने या unzip करने के लिए एक सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लीकेशन की ज़रूरत पड़ती है.बिना सॉफ्टवेयर के आप ज़िप फाइल को नहीं खोल सकते हैं.

zip file ko unzip kaise kare

इन्टरनेट की दुनिया में आप को बहुत सारे ऐसे pc tools मिल जायेंगें जिनके help से आप अपने pc में किसी भी zip file को ओपन कर सकते हैं.अगर आप मोबाइल में ज़िप फाइल को ओपन करना चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट मोबाइल में ज़िप फाइल को कैसे खोलें पढ़ सकते हैं.pc के लिए भी बहुत सारे unzip software हैं जिन्हें आप आप कंप्यूटर में free download और install कर सकते हैं.WinZip 22 or 7-Zip जैसे सॉफ्टवेयर के help से आप अपने pc में किसी भी ज़िप फाइल को ओपन कर सकते हैं.

winzip 22 pc tool

ये एक बहुत अच्छा pc tool है जिसके help से आप अपने कंप्यूटर में किसी भी ज़िप फाइल को बहुत आसानी से ओपन कर सकते हैं.इसके अलावा आप इस सॉफ्टवेयर के help से किसी दुसरे फाइल को ज़िप फाइल में बदल सकते हैं.अगर आप चाहे तो अपने द्वरा बनाये गए ज़िप फाइल में पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं ताकि कोई दूसरा उस ज़िप फाइल को आप की परमिशन के बिना नहीं खोल सके.लेकिन दोस्तों ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध नहीं है.इसको आप 21 दिन के trail वर्सन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसके बाद आप को इसे खरीदना पड़ेगा.

7zip pc tool

ज़िप फाइल को खोलने के लिए ये दूसरा सॉफ्टवेयर है जो की दुनिया में winzip के बाद सबसे ज़यादा उपयोग किया जाता है.दोस्तों मुझे भी ये सॉफ्टवेयर बहुत पसंद है और मै भी इसका उपयोग करता हूँ.इसके द्वारा भी आप अपने pc में किसी भी zip file या zip format के किसी भी फोल्डर को ओपन कर सकते हैं.इस pc tools की सबसे अच्छी बात ये है की ये डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.ये window के सारे वर्सन Windows 10 / 8 / 7 / Vista / XP / 2016 / 2012 / 2008 / 2003 / 2000 / NT. को सपोर्ट करता है.

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();