Whatsapp me videos ko gif pictures me convert karne ka tarika - Hindime

Whatsapp me videos ko gif pictures me convert karne ka tarika

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक new whatsapp trick बताऊंगा जिसके help से आप व्हात्सप्प में किसी भी विडियो को gif(Graphics Interchange Format) format में convert कर सकते हैं.आप ने देखा होगा आज कल whatsapp,twitter और facebook जैसे सोसल साईट पर लोग gif pictures का इस्तेमाल खूब करते हैं.ये gif pictures बहुत मजेदार और साइज़ में बहुत छोटे हैं.gif pictures को दुनिया भर के मोबाइल और इन्टरनेट यूजर बहुत पसंद करते हैं.



kaise-karen

whatsapp me videos ko gif pictures me convert kaise karen

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन कर लें.
  • अब आप उस कांटेक्ट को ओपन करें जिसे आप gif imaje send करना चाहते हैं.
  • अब आप Paperclip📎 आईकन को क्लिक करके मोबाइल गेलरी को ओपन करें.
  • आप उस विडियो को सेलेक्ट करें जिसको आप animated gif images में बदलना चाहते हैं.
  • जब आप विडियो को सेलेक्ट करेंगें तो विडियो whatsapp video editor में ओपन हो जायेगा.
  • अब आप सबसे ऊपर राईट साइड में Camcorder🎥 आईकन को क्लिक करें.
  • जैसे ही आप Camcorder🎥 के आईकन को क्लिक करेंगें आप का विडियो GIF में बदल जायेगा.




दोस्तों यहाँ एक बात ध्यान देने की है,आप किसी भी विडियो के सिर्फ 6 सेकंड के हिस्से को ही animated gif images में बदल सकते हैं.यानी आप के द्वारा कन्वर्ट किया गया विडियो सिर्फ 6 सेकंड के animated gif images में बदलेगा.इसलिए आप जिस विडियो को gif pictures में बदलना चाहते हैं उसको पहले ट्रिम कर के छोटा कर लें उसके बाद उसको gif pictures में बदलें.
funny animated gif pictures, animated gif images, gif pictures for whatsapp, moving pictures gif, gif pictures.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();