व्हाट्सएप को हैक होने से कैसे बचाएं-अब आप का Whatsapp Hack नहीं होगा - Hindime

व्हाट्सएप को हैक होने से कैसे बचाएं-अब आप का Whatsapp Hack नहीं होगा

Share:
Whatsapp Hack



HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.व्हाट्सएप आज दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाना वाला मोबाइल एप्लीकेशन है.दुनिया भर में करोडो यूजर व्हाट्सएप का उपयोग अपने मोबाइल में करते हैं.अधिक उपयोग किये जाने के कारण व्हाट्सएप पर हैकर की नज़र भी बनी रहती है.अगर मोबाइल यूजर थोड़ी सावधानी न बरते तो बहुत आसानी से उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक किया जा सकता है.

Whatsapp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

मुझे उम्मीद है की आप भी व्हाट्सएप का उपयोग अपने मोबाइल में ज़रूर करते होंगें.अगर आप एक छोटी सी ट्रिक या सेटिंग को अपने व्हाट्सएप में Start कर देंगें तो आप का व्हाट्सएप हैक नहीं होगा.व्हाट्सएप के द्वारा यूजर अपने पर्सनल फोटो,विडियो और मैसेज एक दुसरे के साथ शेयर करते हैं इसलिए व्हाट्सएप का सुरक्षित होना बहुत ज़रूरी है.

Whatsapp Ko Hack Hone Se Bachane Ka Tarika

तो चलिए देखते हैं की Whatsapp Ko Hack Hone Se Kaise Bachayen.अगर आप अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल में कोई दूसरा एप्प डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है.व्हाट्सएप में ऐसी सुविधा दी गई है जिसके उपयोग से आप अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचा सकते हैं.

Two-Step Verification Enable Karen

व्हाट्सएप को हैकर से बचाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप में Two-Step Verification को चालू कर लें.2 factor authentication को चालू करने के बाद आप के Whatsapp को कोई दूसरा हैक नहीं कर सकता है.इसके आलावा two factor authentication चालू करने के बाद आप के आलावा कोई दूसरा आप के व्हाट्सएप को ओपन भी नहीं कर सकता है.

जब आप अपने Whatsapp में two factor authentication को Start कर देंगें तो उसके बाद आप या कोई दूसरा जब भी व्हाट्सएप को ओपन करने की कोशिश करेगा तो उसको एक 6 डिजिट का Code टाइप करना होगा जिसे आप सेट करेंगें Two-Step Verification को Start करते समय.जिसके पास ये Pass code होगा वही आप के मोबाइल के व्हाट्सएप को ओपन कर सकता है.

Two-Step Verification Ko Kaise Start Karen

टू स्टेप वेरिफिकेशन चालू करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें.

जब व्हाट्सएप आप के मोबाइल में ओपन हो जाये तो सेटिंग को ओपन करें.

सेटिंग में आप को Account का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

Account को क्लिक करने के बाद Two-step verification का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

whatsapp free



जब आप Two-step verification के आप्शन को क्लिक करेंगें तो आप को Enable का आप्शन नज़र आएगा आप उसको क्लिक करें.
whatsapp free
जैसे ही आप Enable के आप्शन को क्लिक करेंगें आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को एक 6 डिजिट का pin टाइप करने को कहा जायेगा.आप कोई ऐसा नंबर टाइप करे जिसे आप याद रख सके और जिसे आप के आलावा कोई और नहीं जानता हो,क्योकि बाद में इसी Pin Number के Help से आप का Whatsapp Open होगा.
watsapp app new

Password Set करने के बाद Next बटन को क्लिक करें.यहाँ आप को अपना ईमेल आई डी टाइप करना है.अगर कभी आप अपना 6 डिजिट का Pass Code भूल जायेंगें तो आप इस ईमेल के मदद से अपना Pass Code Recover कर सकते हैं.

अंत में Done button को क्लिक कर दें.अब आप के व्हाट्सएप में Two-step verification start हो चूका है.अब आप जब भी अपना Whatsapp Open करेंगें तो आप को 6 डिजिट का Pass Code डालना होगा तभी आप का Whatsapp Open होगा.

तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.आप इस पोस्ट और जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा.व्हाट्सएप को हैक होने से कैसे बचाएं/two factor authentication को लेकर आप के मन में अगर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

two factor authentication,2 factor authentication,multi factor authentication solutions,two factor authentication solutions,two factor verification,two stage authentication,2 factor verification,otp authenticator,whatsapp free,watsapp app new.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();