Best all in one media converter 2019 - Hindime

Best all in one media converter 2019

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों कई बार हमें किसी एक फाइल को दूसरी फाइल में convert करना पड़ता है और इसके लिए हम अपने कंप्यूटर में एक file converter/media converter रखते हैं जिसके द्वारा हम किसी भी file format को दुसरे format में बदल लेते हैं.


Media Converter

लेकिन अगर आप के कंप्यूटर में कोई all in one media converter जैसा software न हो या आप के computer में जो media converter इंस्टाल है उसमे आप के ज़रूरत के अनुसार कोई file convert नहीं हो पा रही हो तो आप परेशान हो जायेंगे.आज के इस पोस्ट में मै आप के इस परेशानी को दूर करने का तरीका बताऊंगा.


आप को अपना बहुत सारा वक़्त एक media converter software को खोजने और download करने में लगाना पड़ता है.आज मै इस पोस्ट के द्वारा आप को इसका एक अच्छा और सरल उपाय बता रहा हूँ.आज हम बात करेंगे एक ऐसे website की जो किसी भी फाइल के format को बदलने की online सुविधा देती है.इसे आप एक online file converter भी कह सकते हैं.


All in one media converter

zamzar.com की एक वेबसाइट है जिसके द्वारा आप किसी भी फाइल के format को बहुत आसानी से बदल सकते हैं इस website को use करने के लिए आप को किसी तरह का कोई account या साइन अप करने की भी जरूरत नहीं है. ज़मज़ार के द्वारा आप 1200 तरह की files के format को convert या बदल सकते हैं.


Online media converter ka use kaise kare

अगर आप अपने pc में सेव किसी media file को कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आप step 1 के choose files button को क्लिक करें.इंटेरनेट पर मौजूद किसी मीडिया फाइल को कन्वर्ट करने के लिए पहले आप फाइल का यूआरएल कॉपी कर लीजिये और उसके बाद step 1 में नज़र आ रहे url link को क्लिक करें और अपने फाइल को सेलेक्ट करें.
फाइल सेलेक्ट करने के बाद Step 2 में आप को Choose the format to convert to: के आगे ड्राप डाउन मेनू से अपने ज़रूरत के फोर्मेट एक्सटेंशन को सेलेक्ट करें.यहाँ आप को कम से कम 50 तरह के मीडिया फाइल फोर्मेट एक्सटेंशन नज़र आयेगें जिनमे आप अपने मीडिया files को बदल सकते हैं.
फोर्मेट सेलेक्ट करने के बाद Step 3 में आप अपना ईमेल आईडी टाइप करें.कन्वर्ट किया गया फाइल आप के ईमेल में भी send हो जाएगी.
setp 3 कम्प्लीट करने के बाद Step 4 में आप को convert button नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब आप का फाइल आप के पसंद के फोर्मेट में कन्वर्ट हो जायेगा.



अगर आप किसी ऐसे फाइल के format को बदलना चाहते हैं जिसकी सुविधा website पर उपलब्ध नहीं है तो,आप उसे website पर दिए गए email पते पर email कर दीजिए और वे इसे convert कर देंगे.ज़मज़ार website पर आप free में 50 MB size की files फ्री में convert कर सकते हैं.लेकिन अगर आप किसी बड़े फाइल को convert करना चाहते हैं तो आप को उसके लिए एक कीमत चुकानी पड़ेगी या यूँ कह लीजिये की पेड सर्विस लेनी पड़ेगी.


तो दोस्तों आप को मेरा media converter पर लिखा गया ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के जरुर बताएं.all in one media converter के लिए अगर आप के मन में कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा और साईट को बुकमार्क करने के लिए अपने computer keyboard में ctrl + D बटन को दबाएँ.




online file converter,pdf converter,open file online free,download file converter,online file converter free,file converter to mp4,video file converter,free video file converter,jpg to excel converter online,pdf file converter,file to pdf converter,media format converter,convert rar to pdf file,psf file converter,any to any converter,video converter to mp4 free online,all in converter,all in one mediaconverter,all to all video converter,all in one converter for pc,all in 1 convert,win all in one,video to audio file converter,best file converter software.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();