Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में - Hindime

Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को atal bihari vajpayee pension scheme यानी atal pension yojana hindi में बताऊंगा और इसके बारे में समझाऊंगा.भारत सरकार ने अटल बिहारी बाजपेई के नाम से एक pension plan start किया है जिसका नाम atal bihari vajpayee pension scheme या atal pension yojana है.


Atal Bihari Vajpayee Pension Scheme

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और मजदूरों को बुढ़ापे में तकलीफ न हो इसके लिए सरकार ने उन्हें जीवनभर पेंशन प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना (atal pension yojana hindi) शुरू की गई है.जो भारतीय नागरिक इस योजना में शामिल होंगें उन्हें भारत की केंद्र सरकार जीवन की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देगी.
atal pension yojana

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी-Atal Pension Yojana in Hindi

जो व्यक्ति अटल पेंशन योजना में निवेश करेगा उसको 60 वर्ष की आयु से लेकर मृत्यु तक 1,000 रुपये प्रति माह से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह सरकार के तरफ से पेंशन मिलेगा.atal pension yojana hindi का प्रबंधन पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) करता है.


अटल पेंशन योजना उन सभी भारतीयों के लिए है जिनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल है,यानी इस योजना के तहत निवेशक को कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है.इसके आलावा निवेशक के पास बैंक अकाउंट और आधार कार्ड का होना भी ज़रूरी है.atal pension yojana hindi के निवेशक की अगर मौत हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को भी यह पेंशन उम्र भर मिलती रहेगी.



Atal Bihari Vajpayee Pension Scheme में कितनी मिलेगी पेंशन

इस pm pension plan में पेंशन की रकम निवेशक के योगदान और उसने कितने उम्र में इस प्लान में निवेश किया था पर निर्भर है. इस pm pension plan में 1000 रूपये से लेकर 5000 रुपये महीने की पेंशन निवेशक को मिल सकती है.निवेशक के योगदान के अनुसार निवेशक को 60 साल के उम्र के बाद हर महीने पेंशन मिलेगी.


Atal Pension Yojana Hindi-अधिक पेंशन के लिए क्या करें

अटल पेंशन योजना डिटेल्स

अगर आप atal pension yojana hindi का अधिक लाभ उठाना चाहते हैं तो कम उम्र में इसमें निवेश करें.जो लोग कम उम्र में atal pension yojana में निवेश करेंगें उन्हें सिर्फ 210 रूपये महीने जमा करने पर 60 साल बाद 5000 हज़ार रुपये का पेंशन मिलेगा.जबकि किसी 35 वर्ष के निवेशक को 60 साल बाद 5000 हज़ार रुपये पेंशन लेने के लिए हर महीने लगभग 900 रूपए देने होंगें.इसलिए atal bihari vajpayee pension scheme या pm pension plan/atal pension yojana hindi में कम उम्र में निवेश करना ज़यादा फायेदेमंद है.


अटल पेंशन योजना में निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाएगी तो?(atal pension yojana hindi)

अगर निवेशक की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो निवेशक के खाते को चालू रखने का अधिकार निवेशक द्वारा बताये गए नॉमिनी को दे दिया जायेगा.जिस इन्सान का नाम नॉमिनी में है वो बाकी बचे साल के लिए पेंशन खाते में हर महीने योगदान कर सकता है जब तक की मूल ग्राहक यानी जिसकी मृत्यु हो चुकी है 60 साल का न हो जाये.





इस atal pension yojana hindi की सबसे अच्छी बात ये है की अगर निवेशक की मौत हो जाती है तो भी खाता परिपक्वता मूल निवेशक की उम्र पर ही निर्भर करता है.यानी के अगर किसी निवेशक की मौत 55 साल में हो जाती है तो उसके नॉमिनी को अगले 5 साल तक पेंशन खाता को चलाना होगा और उसके बाद नॉमिनी को इसका लाभ मिल जायेगा,चाहे नॉमिनी की उम्र कितनी भी हो.निवेशक के 60 साल से पहले मरने पर अगर नॉमिनी atal pension yojana hindi खाते को आगे चालू नहीं रखना चाहता है तो संचित धन को उसे दे दिया जाएगा.

atal bihari vajpayee pension scheme,Atal Pension Yojana hindi,pm pension plan,sbi pension yojana,अटल पेंशन योजना online,अटल पेंशन योजना sbi,अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी,अटल पेंशन योजना डिटेल्स,अटल पेंशन योजना हिंदी.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();