नमस्कार दोस्तों hindi me blog पे आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को HDFC bank account ko aadhar se link kaise kare की पूरी जानकारी दूंगा.आज कल आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है,अगर आप अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करेंगें तो आप का अकाउंट बैंक द्वारा बंद किया जा सकता है.
आज मै आप को घर बैठे online HDFC bank account ko aadhar se link kaise kare की पूरी जानकारी दूंगा.आज कल बहुत सारे काम घर बैठे ऑनलाइन किये जाने लगे हैं,पिछली पोस्ट में मैंने आप को घर बैठे कैसे पता करें अपने Bank Account Balance के बारे में बताया था आप इसको पढ़ सकते हैं.

Bank Account Ko Aadaar Se Link Karne Ka Tarika
किसी भी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के दो तरीके है- offline
- online
Offline-bank account ko aadhar se link kaise kare
अगर आप अपने बैंक अकाउंट से ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड लिंक या जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने नजदीकी उस बैंक के branch में जाना होगा जिसमे आप का बैंक खाता है.बैंक में जाने के बाद आप को वहां एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आप को मांगी गई जानकारी को भरना होगा(फॉर्म आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं) और अपने आधार कार्ड का एक फोटो कॉपी उस फॉर्म के साथ जोड़ कर बैंक में जमा करना होगा.इस तरह आप अपने bank account se aadhaar carad link करा सकते हैं.Online-bank account ko aadhar se link kaise kare
अगर आप आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक कराने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो,घर बैठे इन्टरनेट और कंप्यूटर के help से भी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को Bank Account me Aadhar Card Kaise Jode की पूरी जानकारी दूंगा.सही जानकारी के लिए कृपया पूरी पोस्ट को ज़रूर पढ़ें.HDFC bank account ko aadhar se link kaise kare
HDFC Bank Account में ONLINE Aadhaar Card जोड़ने के लिए आप के bank account में internet banking activate होना ज़रूरी है.बिना internet banking activate के आप अपने bank account me online aadhaar link नहीं कर सकते हैं.सबसे पहले आप HDFC bank के ऑफिसियल वेबसाइट को अपने वेब ब्राउसर में ओपन करें.जब वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप को दाहिने तरफ एक ड्राप डाउन मेनू नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
ड्राप डाउन मेनू में net banking का विकल्प नज़र आएगा उसको क्लिक करें,उसके बाद आप को वहां login का बटन नज़र आयगा उसको क्लिक करें.
- drop down menu
- net banking
- login
Login button को जैसे ही आप क्लिक करेंगें एक छोटा सा new window open होगा जिसमे continue to net banking लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
जब आप continue to net banking को क्लिक करेंगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप को अपना User ID / Customer ID टाइप करना है इसके बाद continue को क्लीक करें और फिर पासवर्ड और otp डाल कर अपने netbanking में login हो जाएँ.
Login होने के बाद आप को Link Aadhar Card Details का एक बैनर नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
Link Aadhar Card Details को क्लिक करने के बाद आप से आप का Aadhaar Card details भरने को कहा जायेगा,आप अपना Aadhaar Card details सही सही भर कर सबमिट कर दें.Process Complete होने में कुछ सेकंड या मिनट का वक़्त लग सकता है.जैसे ही Process Complete होगा आप को आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर Successful का मैसेज नज़र आने लगेगा.
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को ये bank account ko aadhar se link kaise kare|hdfc bank me adhar kaise Link/ kare पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा होगा.अगर आप रोज़ नई नई जानकारी पढना चाहते हैं तो मेरे इस hindi me ब्लॉग को सब्सक्राइब करना और बुकमार्क करना मत भूलियेगा.
- Best app locker for iphone : app lockers for ios
- Youtube xxx adult video को कैसे ब्लाक करें
- 20 तरह के फाइल फोर्मेट को ओपन करें सिर्फ एक pc tools से
- Sambhog Shakti बढ़ाने के घरेलु उपाय
- Hard disk partition कैसे करते हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में
- एंड्राइड मोबाइल के लिए stylish fonts app download करे फ्री में
- Top 5 sabse sasta mobile
- Best solar power bank for mobile मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब भूल जाएं
- Top 3 Android app जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए
- Smartphone me fingerprint sensor nahi hoga
- Whatsapp me videos ko gif pictures me convert karne ka tarika
- Best Fingerprint Applock for Android-2019
- मोबाइल से डिलीट कर दिए गए notification को वापस पाने का तरीका
- Fingerprint Scanner द्वारा मोबाइल एप्प को लॉक करें
- एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनायें
- रेलगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है?
- घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं
- Wi-Fi Direct Se data transfer karne ka tarika
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.