HDFC Bank Account Ko Aadhar Se Link Kaise Kare - Hindime

HDFC Bank Account Ko Aadhar Se Link Kaise Kare

Share:



नमस्कार दोस्तों hindi me blog पे आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को HDFC bank account ko aadhar se link kaise kare की पूरी जानकारी दूंगा.आज कल आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है,अगर आप अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करेंगें तो आप का अकाउंट बैंक द्वारा बंद किया जा सकता है.

आज मै आप को घर बैठे online HDFC bank account ko aadhar se link kaise kare की पूरी जानकारी दूंगा.आज कल बहुत सारे काम घर बैठे ऑनलाइन किये जाने लगे हैं,पिछली पोस्ट में मैंने आप को घर बैठे कैसे पता करें अपने Bank Account Balance के बारे में बताया था आप इसको पढ़ सकते हैं.


aadhar se link
bank account ko aadhar se link kaise kare

Bank Account Ko Aadaar Se Link Karne Ka Tarika

किसी भी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के दो तरीके है
  1. offline
  2. online

Offline-bank account ko aadhar se link kaise kare

अगर आप अपने बैंक अकाउंट से ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड लिंक या जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने नजदीकी उस बैंक के branch में जाना होगा जिसमे आप का बैंक खाता है.बैंक में जाने के बाद आप को वहां एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आप को मांगी गई जानकारी को भरना होगा(फॉर्म आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं) और अपने आधार कार्ड का एक फोटो कॉपी उस फॉर्म के साथ जोड़ कर बैंक में जमा करना होगा.इस तरह आप अपने bank account se aadhaar carad link करा सकते हैं.


Online-bank account ko aadhar se link kaise kare

अगर आप आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक कराने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो,घर बैठे इन्टरनेट और कंप्यूटर के help से भी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को Bank Account me Aadhar Card Kaise Jode की पूरी जानकारी दूंगा.सही जानकारी के लिए कृपया पूरी पोस्ट को ज़रूर पढ़ें.




HDFC bank account ko aadhar se link kaise kare

HDFC Bank Account में ONLINE Aadhaar Card जोड़ने के लिए आप के bank account में internet banking activate होना ज़रूरी है.बिना internet banking activate के आप अपने bank account me online aadhaar link नहीं कर सकते हैं.

सबसे पहले आप HDFC bank के ऑफिसियल वेबसाइट को अपने वेब ब्राउसर में ओपन करें.जब वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप को दाहिने तरफ एक ड्राप डाउन मेनू नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

ड्राप डाउन मेनू में net banking का विकल्प नज़र आएगा उसको क्लिक करें,उसके बाद आप को वहां login का बटन नज़र आयगा उसको क्लिक करें.
  1. drop down menu
  2. net banking
  3. login
aadhar link


Login button को जैसे ही आप क्लिक करेंगें एक छोटा सा new window open होगा जिसमे continue to net banking लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.




Kaise Kare

जब आप continue to net banking को क्लिक करेंगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप को अपना User ID / Customer ID टाइप करना है इसके बाद continue को क्लीक करें और फिर पासवर्ड और otp डाल कर अपने netbanking में login हो जाएँ.


Aadhar Se Link

Login होने के बाद आप को Link Aadhar Card Details का एक बैनर नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
Link Aadhar Card Details को क्लिक करने के बाद आप से आप का Aadhaar Card details भरने को कहा जायेगा,आप अपना Aadhaar Card details सही सही भर कर सबमिट कर दें.Process Complete होने में कुछ सेकंड या मिनट का वक़्त लग सकता है.जैसे ही Process Complete होगा आप को आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर Successful का मैसेज नज़र आने लगेगा.





दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को ये bank account ko aadhar se link kaise kare|hdfc bank me adhar kaise Link/ kare पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा होगा.अगर आप रोज़ नई नई जानकारी पढना चाहते हैं तो मेरे इस hindi me ब्लॉग को सब्सक्राइब करना और बुकमार्क करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();