Best App Lock For Android Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Best App Lock For Android Ki Jankari Hindi Me

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप सब का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को एक best app lock for android के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी app को लॉक कर सकते हैं.अगर आप नहीं चाहते हैं की आप के मोबाइल में मौजूद किसी एक या एक से अधिक app को आप के अलावा कोई और ओपन करे तो आप अपने मोबाइल में एक best app lock for android डाउनलोड कर के अपने पसंद के apps को lock कर सकते हैं.


App lock एक बहुत Popular Privacy App है जिसका उपयोग दुनिया भर के मोबाइल यूजर करते हैं.पूरी दुनिया में इस मोबाइल एप्लीकेशन के 10 carore से अधिक यूजर हैं आप इसी बात से अनुमान लगा लीजिये की ये best app lock for android कितना पोपुलर है.

App Lock For Android


दोस्तों वैसे तो गूगल प्ले और इन्टरनेट की दुनिया में हजारों की संख्या में privacy app मौजूद हैं लेकिन App lock जैसा features आप को किसी और एप्प में नहीं मिलेगा और यही इसको दुसरे apps से अलग करता है.इस मोबाइल एप्लीकेशन में किसी भी apps,photo या video को आप number lock, pattern lock या fingerprint lock के द्वारा लॉक कर सकते हैं.इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप fingerprint app lock apk भी कह सकते हैं.


Best app lock for android का उपयोग कैसे किया जाता है

दोस्तों आप इस app lock के मदद से अपने मोबाइल में इनस्टॉल किसी भी एप्प को लॉक कर सकते हैं.
आप इस best app lock for android के help से अपने मोबाइल में सेव photo और videos को lock and hide कर सकते हैं.इस app lock की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें time lock की सुविधा भी उपलब्ध है.आप अपने मोबाइल में इंस्टाल किसी भी app को time lock दारा लॉक कर सकते हैं,यानी आप अपने द्वारा सेट किये गए टाइम के मुताबिक किसी भी apps को automatic lock कर सकते हैं.



दोस्तों इस best app lock for android की एक और खूबी ये है की आप इस एप्प लॉक को भी अपने मोबाइल से हाईड कर सकते हैं.जिससे दूसरों को पता भी नहीं चलेगा की आप के मोबाइल app lock नाम का कोई एप्लीकेशन भी मौजूद है.


Best app lock for android में app hide कैसे करें

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर आप को बताया है की आप इस app lock को भी अपने मोबाइल से हाईड कर सकते हैं.यानी के दूसरों के नज़रों से छुपा सकते हैं.किसी को इस बात की खबर भी नहीं होगी की आप fingerprint app lock apk जैसा कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं.


App lock hide करने का तरीका

गूगल प्ले से इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करें.

App hide feature का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले app lock को ओपन करें और फिर protect Option को क्लिक करें.

जब आप protect Option को क्लिक करेंगें तो आप को वहां Magic लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

App Lock


जैसे ही आप Magic को क्लिक करेंगें आप को Hide App lock का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

जब आप Hide App lock के आप्शन को क्लिक करेंगें तो आप के मोबाइल से app lock गायब हो जायेगा.

अब किसी को भी ये पता नहीं चलेगा की आप के मोबाइल app lock नाम का कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल है.


App lock को दुबारा देखने या unhide करने के लिए आप अपने मोबाइल में *#*#12345#*#* डायल करें,इस नंबर को डायल करते ही आप के मोबाइल में best app lock for android नज़र आने लगेगा.अगर इस तरह से best app lock for android नज़र नहीं आया तो आप अपने मोबाइल में #password(पासवर्ड जो आप ने इस app में सेट किया है) को डायल करें.

दोस्तों आप को hindi me blog का ये best app lock for android पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में best app lock for android को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.इस पेज  को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.बुकमार्क करने के लिए अपने computer keyboard में ctrl+d बटन को दबाएँ.




best app lock for android best app lock for android,best app locker for iphone best app locker for iphone,best fingerprint applock for android best fingerprint applock for android,fingerprint app lock apk fingerprint app lock apk,how to lock apps on iphone 6 how to lock apps on iphone 6,real fingerprint lock app for android real fingerprint lock app for android.

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();