Best Chrome Extensions की जानकारी हिंदी में - Hindime

Best Chrome Extensions की जानकारी हिंदी में

Share:
नमस्कार,मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज दुनिया भर में सबसे अधिक गूगल क्रोम ब्राउसर का उपयोग किया जाता है.गूगल क्रोम ब्राउसर की सबसे अच्छी बात ये है की इसके लिए बहुत सारे best chrome extensions हैं जिसके उपयोग से यूजर आपना बहुत सारा काम बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को कुछ best chrome extensions के बारे में बताऊंगा जिसका आप के pc और ब्राउसर में इनस्टॉल होना बहुत ज़रूरी है.


Best Chrome Extensions

Google Translate-best chrome extensions


NEW YEAR 2019


Google का सबसे popular extension है.आप इस best chrome extensions के help से किसी भी शब्द या पैराग्राफ को सिर्फ कुछ सेकंड में हिंदी में या किसी और भाषा में बदल सकते हैं.ये एक translate tool है.ये एक usefull extension है जो आप के बहुत काम आएगा.अगर आप को किसी english world का मीनिंग नहीं मालूम है तो आप इसके help से पता कर सकते हैं,या फिर किसी हिंदी शब्द का english मीनिंग पता कर सकते हैं.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस एक्सटेंशन को अपने ब्राउसर में इनस्टॉल कर सकते हैं.








Full Page Screen Capture-best chrome extensions

chrome extensions 2019


दोस्तों गूगल का ये extension भी बहुत अच्छा और usefull है.इस एक्सटेंशन के help से आप किसी पुरे पेज का screenshot ले सकते हैं वो भी बिना स्क्रोल किये हुवे.अगर आप किसी साईट का full screenshot लेना चाहते हैं तो आप इस popular extension की मदद से ले सकते हैं.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस एक्सटेंशन को अपने ब्राउसर में इनस्टॉल कर सकते हैं.








Bookmark Manager-best chrome extensions

best chrome extensions 2019



जब आप इन्टरनेट ब्राउसिंग और सर्फिंग करते हैं तो आप को बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिलती हैं जिन्हें आप सेव कर के रखना चाहते हैं.usefull website को ब्राउसर के एड्रेस बार में सेव करने के लिए आप इस Bookmark Manager की मदद ले सकते हैं.अगर आप ब्लॉगर हैं तो ये एक्सटेंशन आप के बहुत काम आएगा.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस एक्सटेंशन को अपने ब्राउसर में इनस्टॉल कर सकते हैं.








Screencastify (Screen Video Recorder)-best chrome extensions

chrome extensions



अगर आप youtube पर विडियो अपलोड करते हैं या आप को अपने ब्राउसर स्क्रीन को बार बार रिकॉर्ड करने की ज़रूरत पड़ती है तो आप के लिए ये extension बहुत usefull साबित होगा.आप इस Screen Video Recorder के help से अपने ब्राउसर पर किये जा रहे सारे एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं.ये एक्सटेंशन ब्लॉगर के लिए भी बहुत काम का है.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस एक्सटेंशन को अपने ब्राउसर में इनस्टॉल कर सकते हैं.








दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को आज का ये मेरा पोस्ट best chrome extensions पसंद आया होगा.अगर आप के मन में best chrome extensions को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए मेरे इस hindi me blog को बुकमार्क और सोसल मिडिया पर शेयर करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();