मोबाइल में खतरनाक वेबसाइट को खुलने से कैसे रोकें - Hindime

मोबाइल में खतरनाक वेबसाइट को खुलने से कैसे रोकें

Share:
mobile hackers




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Mobile Me Kisi Website Ko Kaise Block Karen या Mobile Me Kisi Website Ko Khulne Se Kaise Roke के बारे में बताऊंगा.अगर आप नहीं चाहते हैं की आप के मोबाइल में कुछ वेबसाइट कभी भी ओपन न हो तो आज की ये पोस्ट आप के लिए है.

फ़ोन हो या PC या कोई अन्य डिवाइस,Google chrome दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउज़र है.google chrome को कई कारणों से इंटरनेट सर्फ करने के लिए यूजर पसंद करते हैं.आज हम आपको "एंड्रॉइड क्रोम ब्राउज़र पर वेबसाइटों को कैसे ब्लॉक करें" के बारे में बतायेंगें.

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे वेबसाइट और ब्लॉग हैं.इन्टरनेट की दुनिया में कुछ ऐसी वेबसाइटें भी हैं जो देखने और सर्फिंग के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं.ऐसी वेबसाइटें यूजर के कंप्यूटर या मोबाइल में वायरस फैला सकती हैं या उनमें वयस्क सामग्री हो सकती है जिन्हें यूजर देखना पसंद नहीं करते हों.



Mobile Me Kisi Website Ko Block Karne Ka Tarika

सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में क्रोम ब्राउसर को ओपन करें और फिर ऊपर दाई ओर कोने में नज़र आ रहे तीन डॉट को क्लिक कर के सेटिंग को ओपन करें.

सेटिंग को क्लिक करने के बाद privacy settings के आप्शन को क्लिक करें.अब आप को यहाँ Safe Browsing का आप्शन नज़र आएगा उसके आगे बने बॉक्स को टिक कर दें.अब आप के मोबाइल ब्राउसर में कोई भी हानिकारक वेबसाइट नहीं खुलेगी.
site settings chrome

HINDI ME BLOG का ये पोस्ट Mobile Me Kisi Website Ko Block Karne Ka Tarika आप को कैसा लगा कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई जानकारी के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.इस पोस्ट और जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();