Blog Post Me Download Button Kaise Lagayen - Hindime

Blog Post Me Download Button Kaise Lagayen

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आपका स्वागत है.आज मै आप को ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट में डाउनलोड button add करने का तरीका बताऊंगा.इन्टरनेट की दुनिया में लाखों वेबसाइटें और ब्लॉग रोज़ अपडेट और पब्लिश होते हैं इन ब्लॉग और वेबसाइट पर एंड्रॉइड एप्प ,pc tools, मूवीज़ और सोंग्स जैसे बहुत सी फाइल का डाउनलोड लिंक दिया जाता है.आप ने देखा होगा की ऐसे वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन का उपयोग करते हैं.क्या आप भी अपने ब्लॉग पर डाउनलोड button लगाना चाहते हैं? तो चलिए blogger blog me download button kaise lagaye देखते हैं.

Download Button


Blogger Blog Me Download Button Add Karne Ka Tarika

सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट को अपने वेब ब्राउसर में ओपन करें.

अब आप जिस पोस्ट में डाउनलोड बटन जोड़ना चाहते हैं उसको एडिट करने के लिए ओपन करें.अगर आप नए पोस्ट में download button add करना चाहते हैं तो new post के विकल्प को क्लिक करें.

पोस्ट एडिटर ओपन होने के बाद आप अपना पोस्ट लिखें और फिर जब आप को डाउनलोड बटन लगाना हो तो आप अपने पोस्ट एडिटर को html mode में कर लें.

Post Editor जब HTML Mode में हो जाये तो अब जहाँ आप डाउनलोड बटन लगाना चाहते हैं वहां निचे दिए code को कॉपी कर के पेस्ट कर दें.





इस code में नज़र आ रहे "yourURLhere.com" को आप अपने Download Link से Replace कर दें.अब आप अपने पोस्ट एडिटर को वापस compose button दबा कर html mode से बाहर निकाल लें.


HTML से जैसे ही आप COMPOSE मोड में आयेंगे,आप ने जहाँ code लगाया था वहां आप को एक छोटा सा डब्बा नज़र आएगा जो दरअसल डाउनलोड बटन है.आप अपने पोस्ट को Preview कर के देख सकते हैं.आप को preview में download button नज़र आएगा.


दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप ये अच्छी तरह से जान गायें होंगें की आप अपने ब्लॉग पोस्ट में डाउनलोड बटन कैसे लगायेंगें.नई नई जानकारी पढने के लिए hindi me blog को बुक मार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.Blog Post Me Download Button Kaise Lagayen से जुड़ा आप का कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.




3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();