Computer Me Password Kaise Lagaye - Hindime

Computer Me Password Kaise Lagaye

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Computer Me Password Kaise Set Kare | Computer Me Password Kaise Lagaye के बारे में बताऊंगा.अगर आप नहीं चाहते हैं की आप के आलावा कोई और आप के कंप्यूटर का उपयोग करे तो आज ही आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगा दें.

जैसा की आप सब जानते हैं की हम लोगों के कंप्यूटर में बहुत सारा डाटा होता है,इनमे ऐसे डाटा भी होते हैं जिन्हें हम नहीं चाहते हैं की हमारे आलावा कोई देखे या उसको कॉपी पेस्ट करे.इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर को पासवर्ड लगा के सुरक्षित करना होगा.

दोस्तों अपने पर्सनल कंप्यूटर में पासवर्ड लगा के रखना चाहिए.बिना पासवर्ड लगे कंप्यूटर को कोई भी आप के गैर मौजूदगी में ओपन कर सकता है और आप के महत्वपूर्ण डाटा को चुरा सकता है.अगर आप अपने कंप्यूटर डाटा को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर में पासवर्ड ज़रूर लगायें.




Computer Me Password Kaise Lagaye

तो अगर आप Computer Me Password Kaise Lagaye के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए आज मै आप को बताता हूँ की Computer Me Password Kaise Lagaye.

जिस कंप्सयूटर में आप को पासवर्बड लगाना है सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को ऑन करें और फिर Start Button पर क्लिक करें.

स्टार्ट बटन को क्लिक करने के बाद आप Control Panel पर क्लिक करें.अगर आप Windows 8 या 10का उपयोग करते हैं तो आप Control Panel को ओपन करने के लिए Search Box का उपयोग कर सकते हैं.

कंट्रोल पैनल खोलने के बाद User Account के आप्शन को खोजें और उसको क्लिक करें.
kaise

यहाँ आप को Create a Password Protection का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

अब आप यहाँ अपना Password enter करे जिसे आप कंप्यूटर लॉक करने के लिए रखना चाहते हैं और Ok दबा दें.

दोस्तों अब आप के कंप्यूटर में पासवर्ड सेट हो चूका है.Next Time जब आप अपना कंप्यूटर स्टार्ट करेंगें तो आप को पासवर्ड डालना पड़ेगा तभी आप का कंप्यूटर स्टार्ट होगा.अब आप का कंप्यूटर पासवर्ड से सुरक्षित हो चूका है,बिना आप के परमिशन के या चोरी छुपे अब आप के कंप्यूटर को कोई ओपन नहीं कर पायेगा.

तो आप को ये जानकारी Computer Me Password Kaise Lagaye कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Computer Me Password Kaise Lagaye को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




1 टिप्पणी:

  1. Mere me toh aa rha hai ki

    this feature requires removable media ,such as a USB flash drive ,please connect a USB flash drive,and then try again

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();