Cyber Cafe जहाँ Password Username Card Detail जैसे जानकारी को चुराया जा सकता है - Hindime

Cyber Cafe जहाँ Password Username Card Detail जैसे जानकारी को चुराया जा सकता है

Share:




हम लोगो में से बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास Computer या Laptop नहीं है या किसी कारण वो अपने Computer या Laptop का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और अगर कभी इनकी ज़रूरत पड़ती है तो Cyber Cafe का सहारा लेते हैं और अपने ज़रूरी काम को पूरा करते हैं.अगर आप के सामने भी कभी ऐसी परिस्तिथि आती है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ,क्योकि Cyber Cafe का इस्तेमाल अगर सावधानी पूर्वक नहीं किया जाये तो मुसीबत गले पड़ सकती है.

Cyber Cafe क्या होता है

Cyber Cafe वह जगह है जहाँ एक निश्चित शुल्क जो प्रति 15 मिनट होता है, अदा करके Computer और Internet की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है.किसी काम के कारण अगर आप घर से या शहर से बाहर हैं और आप को किसी काम के लिए कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ जाये तो आप साइबर कैफे में जा के अपने काम को पूरा कर सकते हैं.Cyber Cafe का इस्तेमाल ज़यादातर कॉलेज और स्कूल के लड़के करते हैं जिनके पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं होता है.

Cyber Cafe में Computer ,Internet के साथ Black and White Printer और Colour Printer की सुविधा उपलब्ध रहती है जिनका इस्तेमाल आप शुल्क दे के कर सकते हैं.साइबर कैफे का इस्तेमाल ज़यादातर internet के लिए किया जाता है.साइबर कैफे के कंप्यूटर और इन्टरनेट का इस्तेमाल कर के लोग अपने Email चेक करते हैं.किसी को Email करना हो तो साइबर कैफे का इस्तेमाल करते हैं.


Card Detail

Cyber Cafe का उपयोग कौन करता है

Cyber Cafe इस्तेमाल करने वालो में कॉलेज और स्कूल के लडको की एक बड़ी संख्या होती है जो इन cyber cafe में अपने सोसल account को चेक और अपडेट करते हैं.बहुत से लोग साइबर कैफे का इस्तेमाल online खरीददारी के लिए भी करते हैं.कई लोग नौकरी खोजने और नोकरी के लिए फॉर्म भरने में भी साइबर कैफे का इस्तेमाल करते हैं.

Cyber Cafe का इस्तेमाल खतरनाक है

Cyber cafe का इस्तेमाल बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए.अगर आप cyber cafe का इस्तेमाल email ,सोसल नेटवर्किंग या online खरीददारी के लिए करते हैं तो कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.अगर आप cyber cafe के इस्तेमाल में सावधानी नहीं रखेंगे तो हो सकता है की आप का email id और password hack हो जाये.आप के facebook और ट्विटर जैसे सोसल account का password भी hack हो सकता है या फिर आप online खरीददारी करते हैं तो आप का bank account भी hack हो सकता है.इसलिए cyber cafe के कंप्यूटर का इस्तेमाल करने में सावधानी ज़रूरी है.

Cyber Cafe के Computer का सुरक्षित तरीके से उपयोग कैसे करें

cyber cafe के computer द्वारा hacking करने का आसान तरीका है.किसी भी साइबर कैफ़े में usb keylogger या keylogger hardware का प्रयोग करना आज कल बहुत आसान है.keylogger के उपयोग से कोई भी आप के डाटा को हैक कर सकता है या चुरा सकता है और आप को पता भी नहीं चलेगा.



Keylogger Kya Hota Hai

Keylogger hardware एक छोटा सा pendrive जैसा नज़र आने वाला उपकरण होता है जो computer keyboard के keystrok को रिकॉर्ड करता है.यानी pc keyboard पर जो शब्द टाइप किये जाते हैं उनको keylogger hardware स्टोर कर लेता है जिसको कभी भी देखा जा सकता है.मान लीजिये की आप ने अपने email account में login किया और पासवर्ड टाइप किया तो आप के द्वारा टाइप किया गया email id और password दोनों keylogger hardware में स्टोर हो जायेंगे और उनको वो इंसान कभी भी देख सकता है जिसने कंप्यूटर में keylogger hardware की लगा रखा है.

keylogger
Usb keylogger या keylogger hardware computer के cpu और keyboard के बिच लगा होता है.usb keylogger या keylogger hardware से बचने के लिए आप computer के cpu के पीछे देख सकते हैं की वहां keyboard के तार के साथ कोई pendrive जैसे उपकरण तो नहीं जुड़ा है,अगर आप को cpu और कीबोर्ड के केबल के बिच कोई हार्डवेयर नज़र आये तो आप उस pc का उपयोग न करें.
दोस्तों अगर आप साइबर कैफ़े का उपयोग करते हैं तो अब आप इस बात का ध्यान रखियेगा की आप जिस कंप्यूटर का उपयोग करने वाले हैं उसमे किसी तरह का कोई keylogger hardware तो नहीं लगा है.अगर आप को किसी pc में keylogger hardware जैसा कुछ नज़र आये तो आप उस pc का उपयोग न करें.मुझे उम्मीद है की आप को आज की मेरे ये पोस्ट अच्छी लगी होगी.अगर आप के मन में keylogger hardware को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();