Daily Sharechat Ke New Features Ki Jankari - Hindime

Daily Sharechat Ke New Features Ki Jankari

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को daily sharechat ki nai jankari दूंगा जिसे शायद आप अभी तक नहीं जानते होंगें.दोस्तों daily sharechat app पीछे कुछ दिनों में बहुत पोपुलर हुवा है.india के बहुत सारे मोबाइल यूजर आज अपने मोबाइल में daily sharechat app का उपयोग करते हैं.

क्या आप जानते हैं daily sharechat ki jankari-शेयर चैट एप्प क्या है?दोस्तों आज के वक़्त में ये भारत का सबसे मजेदार और पोपुलर मोबाइल app है जिसके करोड़ों यूजर हैं.अगर आप daily sharechat का उपयोग नहीं करते हैं तो एक बार कर के ज़रूर देखिएगा.डेली शेयर चैट पर यूजर रोजाना हजारों की संख्या में share chat videos,whatsapp status,photos और बहुत सारे मैसेज शेयर करते हैं.डेली शेयर चैट एप्प पर यूजर द्वारा शेयर किये गए मिडिया या मैसेज को आप सिर्फ एक क्लिक में अपने whatsapp group और frends के साथ शेयर कर सकते हैं.


daily sharechat

Daily sharechat ka new update

दोस्तों दुसरे मोबाइल एप्प्स के तरह daily sharechat भी अपने आप को हमेशा अपडेट करता रहता है.new update के कारण यूजर को बहुत साड़ी सुविधा प्रदान की जाती है.एप्प्स की छोटी बड़ी कमियों को new update के help से ठीक किया जाता है,इसलिए mobile app update करना ज़रूरी होता है.अगर आप ने अपने शेयर चैट एप्प को अभी तक अपडेट नहीं किया है तो आज ही कर लें क्योकि डेली शेयर चैट एप्प में बहुत सारी नई चीजें जुड़ गई हैं.




Daily sharechat ko update kaise karen

यदि आप के मोबाइल auto update ऑन है तो आप को अपने एप्प्स का अपडेट चेक करने की ज़रूरत नहीं है.auto update on होने के कारण mobile apps अपने आप अपडेट हो जाते हैं.यदि आप के मोबाइल में auto update on नहीं है तो आप को गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपने apps के अपडेट को चेक करना होगा.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और पेज स्क्रूल कर के उस एप्प तक जाये जिसको आप अपडेट करना चाहते हैं.

यहाँ हम daily sharechat को अपडेट करना चाहते हैं इसलिए हम अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करेंगें.
जब प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा तो आप को सबसे उपर “Left side” मै तीन लकीर नज़र आयेंगें जिसे Menu बोलते है,इसको क्लिक करें.

जैसे ही आप मेनू को क्लिक करेंगें आपके सामने एक page open होगा जिसमे My apps & game लिखा हुआ दिखेगा,इसको क्लिक करें.

अब आप को वो सारे apps नज़र आने लगेंगें जो आप के मोबाइल में इनस्टॉल है.जिनको अपडेट करने की ज़रूरत है उनके आगे update लिखा नज़र आएगा और जो apps update हो चुके होंगें उनके सामने open लिखा नज़र आएगा.


daily sharechat

आप mobile app list में daily sharechat app को खोजे और देखें की उसके सामने क्या लिखा है? अगर अपडेट लिखा है तो आप update button को क्लिक कर दें.कुछ सेकेण्ड में आप का मोबाइल एप्प अपडेट हो जायेगा.

अगर आप के daily sharechat app के आगे ओपन लिखा है तो इसका मतलब आप का app update हो चूका है इसको अपडेट करने की ज़रूरत नहीं है.


Daily sharechat new update

दोस्तों most popular messenger app daily sharechat ने अपने यूजर के लिए एप्प्स में कुछ नए फीचर जोड़े हैं जिनके उपयोग से ये most popular messenger app और ज़यादा मजेदार हो जायेगा.डेली शेयर चैट पर शेयर किये गए मीडिया फाइल या मैसेज को अब आप अपने दुसरे sharechat frends के साथ शेयर कर सकते हैं.
आप अपने पोस्ट और मैसेज को whatsapp के अलावा और दुसरे सोसल साईट जैसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं.इसके अलावा आप अपने मैसेज के लिंक को भी कॉपी कर के दुसरे किसी साईट या सोसल साईट पर शेयर कर सकते हैं.

किसी भी video,audio,gif,photo या मैसेज को दुसरे सोसल साईट पर शेयर करने के लिए सबसे पहले आप अपने उस मैसेज को ओपन करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

जब मैसेज ओपन हो जाये तो आप को सबसे ऊपर दाहिने कोने में थ्री डॉट नज़र आयेंगें उनको क्लिक करें.
थ्री डॉट को क्लिक करते ही आप के सामने मैसेज शेयर करने का आप्शन आ जायेगा.यहाँ से आप अपने मैसेज को किसी भी सोसल साईट पर शेयर कर सकते हैं या उसका यूआरएल कॉपी कर सकते हैं.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को daily sharechat ki jankari पसंद आई होगी.अगर आप के मन में daily sharechat को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.दोस्तों नई नई जानकारी को पढने के लिए hindi me blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();