मोबाइल में दोनों 4G Sim Card या 2 Jio Sim को एक साथ कैसे चलायें - Hindime

मोबाइल में दोनों 4G Sim Card या 2 Jio Sim को एक साथ कैसे चलायें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.नई नई तकनिकी जानकारी मोबाइल पर पढने के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.मैंने देखा है की बहुत सारे मोबाइल यूजर गूगल में dono sim 4g kaise chalega के बारे में खोज बिन करते रहते हैं आज मै आप को इसके बारे में बताऊंगा.


4G Sim Card

Dono Sim 4G Kaise Chalega

दोस्तों भारत में जिओ के कारण 4g mobile का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है.आज कल जितने भी 4g mobile बाज़ार में उपलब्ध हैं वो सारे मोबाइल लगभग ड्यूल सिम को सपोर्ट करते हैं.ड्यूल सिम मोबाइल की एक बड़ी कमी है जिसके कारण मोबाइल यूजर को थोड़ी परेशानी होती है.आज कल जितने भी मोबाइल यूजर हैं सब के सब ड्यूल सिम मोबाइल का उपयोग करते हैं और दोनों सिम स्लॉट में 4g sim card का उपयोग करते हैं.


क्या 2 Jio Sim का उपयोग एक साथ किया जा सकता है 

ड्यूल सिम मोबाइल में एक साथ दोनों सिम कार्ड को 4g network पर नहीं चलाया जा सकता है.अगर आप sim 1 को 4g नेटवर्क पर सेट करते हैं तो sim 2 अपने आप 3g या 2g नेटवर्क पर सेट हो जाता है,और अगर आप sim 2 को 4g network पर सेट करते हैं तो sim 1 अपने आप 3g या 2g नेटवर्क पर सेट हो जाता है.यानी आप एक बार में सिर्फ एक सिम कार्ड को 4g पर सेट कर सकते हैं.इसका मतलब ये हुवा की आप किसी भी स्मार्टफोन में एक साथ 2 jio sim card का उपयोग नहीं कर सकते हैं.


Dono Sim 4G Kaise Chalega

अगर आप अपने ड्यूल सिम मोबाइल में दोनों 4g sim card को एक साथ 4g network या volte network पर चलाना चाहते हैं तो अभी ये मुमकिन यानी संभव नहीं है.लेकिन यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की बहुत जल्द ये संभव होने वाला है.मोबाइल चिप सेट बनाने वाली कम्पनी मीडिया टेक ने ये दावा किया है की उसने एक ऐसा चिप सेट बना लिया है जिसके उपयोग से किसी भी 4g mobile के दोनों सिम कार्ड को एक साथ 4g network या volte network पर चलाया जा सकता है.कम्पनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ये चिप सेट मोबाइलों में लगाना शुरू हो जायेगा.


तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की dono sim 4g kaise chalega तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की ऐसी कोई भी ट्रिक नहीं है जिसके मदद से आज के ड्यूल सिम मोबाइल के दोनों 4g sim card को 4g नेटवर्क पर चलाया जा सके.आप को ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();