Gmail Account Kaise Banaye? Email id kaise banaye - Hindime

Gmail Account Kaise Banaye? Email id kaise banaye

Share:



Hindime Blog के आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा Gmail Account Kaise Banaye? Or Email Id Kaise Banaye? आज पूरी दुनिया में इन्टरनेट का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है.इन्टरनेट का उपयोग करने के लिए एक ईमेल अकाउंट का होना बहुत ज़रूरी है.

Internet world में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं Gmail, Hotmail, Yahoo,Outlook Mail, Rediffmail जहाँ आप अपना ईमेल अकाउंट बना सकते हैं.लेकिन जब से एंड्राइड मोबाइल आया है Gmail की मांग बढ़ गई है.किसी भी एंड्राइड मोबाइल को चलाने के लिए जीमेल का ईमेल आईडी होना ज़रूरी है.इसलिए आज के इस पोस्ट में मै आप को Gmail Account Kaise Banaye की जानकारी दूंगा.


Email Kya Hota Hai

ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहा जाता है.ईमेल कंप्यूटर और इन्टरनेट के द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज सिस्टम का नाम है.जैसे आप डाक के द्वारा चिट्ठी भेजते हैं,मोबाइल के द्वारा मैसेज भेजते हैं उसी प्रकार कंप्यूटर,लैपटॉप और मोबाइल से इन्टरनेट के द्वारा भेजे जाने वाले सन्देश को ईमेल कहते हैं.

ईमेल को आप एक तरह का इलेक्ट्रोनिक चिट्ठी भी कह सकते हैं जो एक इन्टरनेट यूजर दुसरे इन्टरनेट यूजर को इन्टरनेट के मदद से भेजता है.ईमेल के द्वारा टेक्स्ट,ऑडियो,विडियो या फिर डॉक्यूमेंट को भेजा जाता है.ईमेल के द्वारा किसी भी मैसेज को कुछ ही सेकेण्ड में दुनिया के किसी भी कोने में भेजा जा सकता है.

ईमेल एक जगह से दूसरी जगह कैसे जाता है

जब आप डाक के द्वारा कोई चिट्ठी भेजते हैं तो उस चिट्ठी के लिफाफे पर उस इंसान का पता लिखते हैं जिसके पास आप उस चिठी को पहुचाना चाहते हैं.इसके अलावा उसमे आप का भी नाम लिखा होता है ताकि जिसे चिट्ठी मिले वो समझ सके की ये चिट्ठी उसको किसने भेजी है.

ठीक इसी तरह ईमेल भी काम करता है.आप जिसको ईमेल भेजना चाहते हैं उसका ईमेल पता या Email Id आप के पास होना चाहिए.जब आप के पास किसी का ईमेल पता(Email Id) होगा तो आप अपने ईमेल खाता में जा कर उस इंसान को उसके ईमेल पते पर अपना मैसेज भेज सकते हैं.



Email Id Kise Kahte Hai

दुनिया में हर इंसान की पहचान के लिए अलग अलग नाम का उपयोग होता है.एक दुसरे को चिट्ठी भेजने के लिए नाम और पते की ज़रूरत पड़ती है ताकि अगर कोई सन्देश किसी को भेजा जाये तो वो सही इंसान तक पहुचे.ठीक इसी प्रकार इन्टरनेट और कंप्यूटर की दुनिया में भी एक यूजर से दुसरे यूजर तक सन्देश भेजने के लिए जिस पता का उपयोग किया जाता है उसको Email Id कहते हैं.

हर इन्टरनेट यूजर का ईमेल आईडी अलग अलग होता है.दो अलग अलग यूजर के ईमेल आईडी कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते हैं.ईमेल आईडी के शुरू में यूजर के पसंद का शब्द या नंबर होता है उसके बाद में @ (at the rate) का उपयोग किया जाता है और फिर अंत में email service provider company का डोमिन नेम होता है जिससे पता चल जाता है की ईमेल आईडी किस email service provider company के द्वारा बना है.

ईमेल आईडी बनाने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में Gmail, Yahoo, और Hotmail जैसी कई Email service provider company हैं जहाँ पर यूजर फ्री में अपना ईमेल आईडी बना सकते हैं.एक यूजर हजारों की संख्या में ईमेल आईडी बना सकता है,इसकी कोई लिमिट नहीं है.ईमेल आईडी बनाने के लिए या ईमेल भेजने और मंगाने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है ये सर्विस पूरी तरह से फ्री है.

Gmail Account Kaise Banaye

आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नहीं जानते हैं की Gmail Account Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banaya Jaata Hai? अगर आप को भी नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप Gmail Account Or Email Id Kaise Banaye सिख जायेंगें.
Gmail Id Kaise Banaye
Gmail Account बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने इन्टरनेट ब्राउसर में www.Gmail.com को ओपन करें.वेबसाइट ओपन होने के बाद आप को वहां Create Account का विकल्प नज़र आएगा उस पर क्लिक करें.
kaise banaye
जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करेंगें आप के सामने एक Form खुल जायेगा जिसमे आप मो मांगी गई जानकारी को सही सही भरना होगा.
  • First name - यहाँ आप को अपना पहला नाम लिखना है
  • Last name - इसमें आप अपना उपनाम(टाइटल) टाइप करें
  • User name - यहाँ आप को वो शब्द टाइप करना है जिसको आप अपना ईमेल address रखना चाहते हैं
  • Password - इसमें आप को अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए एक पासवर्ड चुनना है
  • Confirm Password - ऊपर चुने पासवर्ड को एक बार और टाइप करें
  • Next - सारी जानकारी भरने के बाद इसको क्लिक करें
hindi-gmail
Next को क्लिक करने के बाद आप से कुछ और जानकारियां मांगी जाएगी जैसे आप का जन्मदिन की तारीख,आप का जेंडर और आप का मोबाइल नंबर.इन सारी जानकारियों को सही सही टाइप करें और I agree google terms and conditions के आगे बने बॉक्स में टिक कर दें और इंटर दबा दें.

अब आप के अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए आप के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.आप अपने मोबाइल में आये OTP को देख कर उसे यहाँ टाइप कर दें और इंटर बटन को दबा दें.

OTP टाइप करने के बाद continue पर क्लिक करें.जैसे ही आप का अकाउंट वेरीफाई होगा आप का ईमेल आईडी बन जायेगा.अब आप अपने इस email id का उपयोग इन्टरनेट की दुनिया में कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.आप अपने इस ईमेल आईडी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं या अपना एंड्राइड मोबाइल चला सकते हैं.

Email Ki Basic Jankari

Compose a mail : ये सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है ईमेल आईडी सर्विस का.  जब भी आप को कोई मेल भेजना होगा तो सबसे पहले आप अपने गमैल अकाउंट में लॉगिन करते हैं और मैसेज लिखने के लिए Compose में जाते हैं. इसके बाद वहां आप अपना सारा मैसेज टाइप कर के लिखते हैं.मेल किसको भेजना है उसका मेल आईडी यही लिखना होता है.इसके अलावा मेल का सब्जेक्ट और अगर मेल में कोई फाइल या फोल्डर भेजना हो तो उसे भी ईमेल में यहीं से जोड़ा जाता है.

Sending mail : जब आप पूरा मैसेज टाइप कर लेते हैं,जिसे आप मेल भेजना चाहते हैं एड्रेस बार में उसका ईमेल आईडी लिख लेते हैं.आप का मेल किस बारे में है ये सब्जेक्ट में लिख लेते हैं तो फिर हम अपने लिखे मेल को Send कर देते हैं.सेंड करने के बाद हमारा ईमेल या मैसेज उस व्यक्ति तक चला जाता है जिसका आईडी हमने एड्रेस की जगह टाइप किया था.


Receiving the mail : जब भी हमे कोई नया मेल आता है तो हम अपने inbox में जाना होता है और फिर उसे हम खोल के पढ़ सकते हैं. मैसेज के अलावा हमे अपने मेल फाइल्स,डाक्यूमेंट्स और फोटो भी रिसीव कर सकते हैं.


Gmail पर अकाउंट बनाने का लाभ

पूरी दुनिया में आज के वक़्त मे सबसे अधिक Popular और भरोसेमंद Gmail Service को माना जाता है क्योकि Google के Gmail Account के द्वारा कोई भी इन्टरनेट यूजर गूगल के बहुत सारी सुविधा का लाभ उठा सकता है.Youtube, Google Drive, Google Plus जैसे बहुत सारे सर्विस हैं जिनका उपयोग आप Gmail Id से फ्री में कर सकते हैं.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप Gmail Account Kaise Banaye? Email id kaise banaye hindi mai Or Create new email account in hindi सिख गए होंगें.अगर आप के मन में Gmail Account Kaise Banaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.आप को ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.




2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();