Whatsapp font style को बदलने का तरीका - Hindime

Whatsapp font style को बदलने का तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज हम बात करेंगें whatsapp font style के बारे में.हम सभी अपने स्मार्ट फ़ोन डिवाइस पर लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले Messenger Application Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, जैसा की आप सब जानते हैं की स्मार्टफोन और विशेष रूप से एंड्रॉइड फोन का सबसे Popular Messenger Application Whatsapp है.व्हाट्सएप में ऐसे बहुत सारे tips and tricks हैं जिनके बारे में हमें और आप को नहीं मालूम है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक whatsapp tricks के बारे में बताऊंगा.


Whatsapp font style

WhatsApp द्वारा जब आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को मैसेज भेजते हैं तो whatsapp font style यानी लिखावट हमेशा एक जैसी होती है. लेकिन अब WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को दुसरे लोगों को संदेश भेजने के दौरान फ़ॉन्ट में परिवर्तन करने की अनुमति देने लगा है.यानी आप अपने whatsapp font style को बदल सकते हैं.हालाँकि इसमें बहुत सारे विकल्प नहीं है लेकिन जितने भी हैं वो मजेदार हैं.ज्यादातर whatsapp users को अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है.कोई भी व्हाट्सएप यूजर अपने मैसेज में फ़ॉन्ट को बोल्ड या ऐट्रालिक बना सकता है.



Whatsapp font style

How to change whatsapp font style

Whatsapp font style change करने के लिए आप को कुछ सिम्बल लगाने होंगें अपने मैसेज के शुरू और अंत में.सिम्बल आप को आप के कीबोर्ड में मिल जायेंगें जिसका इस्तेमाल आप अपने मैसेज में कर सकते हैं.ऊपर दिए गए photo में मैंने कुछ उदाहरण आप के लिए लिखा है उसको देख के आप फॉण्ट बदलने का तरीका अच्छी तरह से समझ सकते हैं.



Bold : इसके लिए आप अपने मैसेज के शुरू और आखिर में Star Symbol का इस्तेमाल करें.
उदाहरण :- *hindime*
Italics : इसके लिए आप अपने मैसेज के शुरू और आखिर में Underscore Symbol का इस्तेमाल करें.
उदाहरण :- _hindime_
Strike through : इसके लिए आप अपने मैसेज के शुरू और आखिर में Tildes Symbol का इस्तेमाल करें.
उदाहरण :- ~hindime~


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद.


whatsapp status in stylish fonts, how to change font style in whatsapp android, whatsapp font style trick, whatsapp text format, change font in whatsapp, whatsapp font style trick.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();