MI Ka New Mobile Redmi 6 Pro Jisme Hai Notch Display - Hindime

MI Ka New Mobile Redmi 6 Pro Jisme Hai Notch Display

Share:
स्मार्टफोन निर्मात्ता कंपनी MI ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन redmi 6 pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 10,000/- रुपए तय की है. कंपनी ने इसे ब्लैक एंड गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है.इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स से खरीद सकते हैं.नया redmi 6 pro लो बजट होने के साथ-साथ कई हाईटेक फीचर्स से लेस है,जो इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाते हैं.




redmi 6 pro

Redmi 6 pro में खास क्या है?

रेड्मी का ये sasta 4g mobile देखने में बहुत ज़बरदस्त है.इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका notch display है.अगर सही मायने में देखा जाये तो redmi 6 pro एक लो बजट स्मार्टफोन है, इसके बावजूद इसमें HD notch display और कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं.इस sabse sasta 4g mobile की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है.

Redmi 6 pro HD के फीचर्स :-

  • यह एक ड्युअल सिम 4g स्मार्टफोन है जो Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
  • इसमें 5.84-inch की HD डिस्प्ले स्क्रीन Resolution 1080x2280 pixels दी गई है.
  • इस स्मार्टफोन में 2GHz octa-core processor दिया गया है.
  • साथ ही इसमें 3 GB रैम दी गई है
  • फोन की इंटरनल मैमोरी 32 GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 12-megapixel + 5-megapixel कैमरा दिया गया है.
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G व 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्ल्युटूथ, Wi-Fi, GPS/A-GPS तथा माइक्रो USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
  • इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
  • इसका बॉडी डायमेंशन 141.7×70.7×8.1 mm है.
redmi 6 pro

दोस्तों अगर आप एक sabse accha 4g mobile या sabse sasta 4g mobile लेने की सोच रहे हैं तो मुझे लगता है की आप को एक बार notch display वाले इस redmi 6 pro mobile के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए.अगर आप इस sabse sasta mobile को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप को Sat, Sep 22 - Tue, Sep 25 तारीख का इंतज़ार करना होगा.redmi 6 pro mobile का online sell amazon पर Sep 22 और Sep 25 को होना है.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();