Microsoft Office And Word Ki Jankari Hindi Me - Hindime

Microsoft Office And Word Ki Jankari Hindi Me

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों hindi me blog के इस पोस्ट में हम बात करेंगें microsoft office and word ki jankari के बारे में.मुझे लगता है की अगर कंप्यूटर में कुछ सीखना है तो वो पहली चीज़ है ms office or microsoft suite.बिना microsoft office and word ki jankari के आप का कंप्यूटर ज्ञान अधुरा है.

Microsoft office and word ki jankari-microsoft office in hindi

Microsoft office in hindi

PC में microsoft suite or ms word का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है.office word के उपयोग से documents बनाये जाते हैं.pc में किसी भी तरह के document को open, create, edit, formatting, share और print आदि करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का ही उपयोग किया जाता है. MS Word को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है.इसके बिना आप का कंप्यूटर किसी काम का नहीं है.दुनिया के लगभग हर कंप्यूटर में microsoft office and word रहता है.


office and word

Microsoft office and word ko kaise open kare

अगर आप के laptop या pc में microsoft office and word install है तो उसको ओपन करने के लिए START-All Programs-Microsoft Office -Microsoft Office Word 2003/ 2007/ 2010( 2003/ 2007/ 2010 ये ms word का वर्सन है इनमे से कोई एक आप के pc में इनस्टॉल होगा) को क्लिक करें.इस तरह आप अपने pc में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन कर सकते हैं.



Microsoft office and word ka use kaise kare

जब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को अपने pc में ओपन करेंगें तो वो आप को कुछ ऐसा नज़र आएगा जैसा की मैंने निचे फोटो दिया हुवा है.microsoft office and word के कई सारे हिस्से हैं जिन्हें मैंने निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया है.आप screenshot देख के माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं.

Office word ke important parts

  1. टाइटल बार
  2. ऑफिस बटन
  3. मेनू बार
  4. रिबन
  5. रूलर बार
  6. एस्क्रोल अप एंड डाउन
  7. ज़ूम इन और ज़ूम आउट

microsoft office

अब आप जो भी टाइप करना चाहते हैं उसको आप सफ़ेद नज़र आ रहे हिस्से में टाइप कर सकते हैं.रिबन बार के उपयोग से आप अपने टाइपिंग फॉण्ट को बदल सकते हैं.typing text colour को बदल सकते हैं इसके आलावा और भी बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं जिनके उपयोग से आप अपने document को बहुत अच्छा बना सकते हैं.




टाइटल बार

Microsoft office and word के सबसे उपरी भाग को टाइटल बार कहा जाता है.जब आप कोई document बनाते हैं और सेव करते हैं तो टाइटल बार में उसका नाम शो होता है.टाइटल बार के राईट साइड में तीन बटन होते है.जिसमे से पहला बटन “Minimize” का होता है.दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है और तीसरा बटन “Close button” है जो पुरे प्रोग्राम को बंद करने का काम करता है.


ऑफिस बटन

ये microsoft office and word का सबसे importent button में से एक है.ये बटन लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर होता है.इस बटन के अन्दर आप को अपने डॉक्यूमेंट के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जायेंगें.

मेनू बार

मेनू बार टाइटल बार के ठीक निचे होता है इसमें बहुत सारे टैब होते हैं जिनका उपयोग आप अपने document को बनाने में कर सकते हैं.अगर आप अपने document में फोटो या विडियो जोड़ना चाहते हैं तो आप इन्सर्ट टैब को क्लिक कर के जोड़ सकते हैं.इसी तरह दुसरे टैब के उपयोग से आप कई तरह के कम को पूरा कर सकते हैं.


रिबन

ये मेनू बार के निचे होता है.जब आप मेनू बार के किसी टैब को क्लिक करते हैं तो उसके सारे विकल्प रिबन में नज़र आते हैं.ऊपर दिए screenshot में जो बड़ा हिस्सा लाल रंग का है वही रिबन कहलाता है.

रूलर बार

जिस सफ़ेद हिस्से में आप टाइपिंग करते हैं उसके ऊपर और बायीं तरफ आप को एक एस्केल जैसा चीज़ नज़र आएगा,इसी को रूलर बार कहते हैं.रूलर बार के मदद से यूजर को page margin का पता चलता है.


एस्क्रोल अप एंड डाउन

ये पेज के दाहिने तरफ होता है और इसके द्वरा पेज को ऊपर और निचे किया जाता है.वैसे इसकी जानकारी सब को होती है क्यों की इसका उपयोग हर तरह के window और इन्टरनेट ब्राउसर में किया जाता है.

ज़ूम इन और ज़ूम आउट

इसके उपयोग से आप microsoft office and word के खुले हुवे पेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते हैं.अगर आप को लगता है की आप के सामने जो microsoft office and word का पेज ओपन है उसको ज़ूम करना पड़ेगा तो आप इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.





तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को hindi me blog का ये पोस्ट microsoft office and word ki jankari पढ़ कर microsoft office and word के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा.दोस्तों अगर आप के मन में microsoft office and word को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();