नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.फोन में इंटरनेट स्पीड कम होने से users को बहुत तरह की परेशानियाँ होती हैं.आज के वक़्त में हर मोबाइल यूजर चाहता है की उसका mobile internet fast हो, downloading speed fast हो. दोस्तों आजकल 4जी का जमाना है लेकिन आप ने देखा होगा की आप के mobile internet की स्पीड 3g की भी नहीं आती है.आज मै आप को hindime.co के इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल के internet speed को fast कर सकते हैं.

Mobile internet ko fast karne ka tarika
Best Browser
दोस्तों मोबाइल और कंप्यूटर में internet surfing के लिए वैसे तो हज़ारों ब्राउसर उपलब्ध हैं लेकिन गूगल का क्रोम एंड्रॉएड के लिए best browser माना जाता है.गूगल क्रोम सभी एंड्राइड फोन में इनबिलट होता है और यह मोबाइल का Default browser भी माना जाता है.अगर आप अपने मोबाइल में internet surfing करने के लिए कोई और ब्राउसर इस्तेमाल करते हैं तो आज ही अपने पुराने ब्राउसर को डिलीट कर दें और Google Chrome का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.बाकी सारे ब्राउसर के अपेक्षा Google Chrome में internet surfing स्पीड अधिक होती है.Cache Clear
मोबाइल में use होने वाले apps के cache को क्लियर करते रहना चाहिए.अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टाल एप्लीकेशन के cache को क्लियर नहीं करेंगे तो आप के mobile internet कि स्पीड स्लो हो जाएगी. cache clear करने के लिए मोबाइल सेटिंग में जाए, फिर ऐप को क्लिक करें और फिर क्लियर cache बटन को क्लिक करें.Network
कई बार मोबाइल नेटवर्क के कारण भी मोबाइल के इन्टरनेट की स्पीड खराब या कम हो जाती है.आप का मोबाइल सही नेटवर्क पर सेट है की नही इसको चेक करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद Mobile network settings पर क्लिक करें.अब यहां आपको ये चेक करना है कि नेटवर्क सही सेलेक्ट हुआ है की नहीं.अगर आप 4G handset users हैं तो 4G LTE Network ही सेलेक्ट करें.अगर आप 3जी इस्तेमाल करते हैं तो WCDMA Network सेलेक्ट करें.Internal memory को रखें खाली
आप का मोबाइल जितना fast होगा ,उतना ही fast उसमे internet भी चलेगा इसलिए फोन के इस्तेमाल के दौरान Internal memory को आप जितना खाली रखेंगे, फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होगी. जैसे जैसे Internal memory भरता जाता है फ़ोन की स्पीड कम होती जाती है.इसलिए ध्यान रखें की आप के मोबाइल का Internal memory ज़यादा न भरा हो क्योकि इसका असर जब आप ब्राउजिंग करते हैं तो उस पर पड़ता है.तो दोस्तों अगर आप ऊपर बताये गए कुछ बातों का ध्यान रखेंगें तो निशित रूप से आप के मोबाइल की इन्टरनेट स्पीड बढ़ जाएगी.मैंने बहुत सारे मोबाइल यूजर को इन छोटी छोटी गलतियों को बार बार करते देखा है या फिर इन बातो को वो नज़रंदाज़ करते हैं जिसके कारण उनके मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है.
- इंटरनेट On रहेगा लेकिन मोबाइल में कॉल नहीं आएगा-android tricks in hindi
- Facebook Auto Likers क्या है? कुछ Best Facebook Auto Likers
- Facebook पर फालतू की tagging से कैसे बचे
- raid movie - अजय देवगन की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है
- ATM Card के खो जाने,चोरी हो जाने पर क्या करें? ATM Card को ब्लाक करने का तरीका
- Whatsapp के डिलीट मैसेज को पढने का तरीका-whatsapp trick 2018
- कुछ रेल्वे स्टेशन को जंक्शन और कुछ रेलवे स्टेशन को टर्मिनल क्यों कहते हैं? - railway jankari in hindi
- घड़ी की सुईयां पश्चिम से पूरब की ओर ही क्यों घूमती हैं?
- फ्री में ब्लॉग बना के ऑनलाइन कमाई करें
- paytm wallet app को बिना इन्टरनेट कैसे इस्तेमाल करें
- मोबाइल कांटेक्ट का बैकअप मेमोरी कार्ड में कैसे बनायें
- आप के मोबाइल के लिए top 3 fast file transfer app
- क्या आप जानते हैं की आप के कंप्यूटर में कुछ special characters छुपे हुवे हैं?
- YouTube Videos को वायरल करने का सबसे आसान तरीका
- Android Phone Se Deleted Photos & Image Recover Kaise Kare
- क्या आप जानते हैं - रेलवे स्टेशन पर क्यों लिखा रहता है समुद्र तल से ऊंचाई
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.