Root Checker Apps-कैसे चेक करें मोबाइल रूट किया हुवा है की नहीं - Hindime

Root Checker Apps-कैसे चेक करें मोबाइल रूट किया हुवा है की नहीं

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसे मोबाइल ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप ये जान सकते हैं की मोबाइल को रूट किया गया है या नहीं.जब आप कोई old mobile या old smartphone buy करते हैं तो उसको एक बार चेक कर लेना चाहिए की वो मोबाइल रूट तो नहीं किया गया है.रूट किया गया मोबाइल सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं होता है.

कैसे चेक करें मोबाइल रूट किया हुवा है की नहीं

इसके लिए आप को अपने मोबाइल में एक एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे root checker apps हैं जिनके help से आप किसी भी मोबाइल को चेक कर सकते हैं और इस बात की जानकारी ले सकते हैं की मोबाइल को रूट किया गया है या नहीं.आज मै आप को जिस root checker apps के बारे में बता रहा हूँ उसका नाम है Root Checker.

root checker apps

Android Root Checker

root checker apps

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Root Checker app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.आप चाहे तो Root Checker app को इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर के भी अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.
जब android root checker आप के मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाये तो उसको ओपन करें और फिर AGREE को क्लिक करें.

Agree को क्लिक करते ही एप्लीकेशन आप के मोबाइल में पूरी तरह से ओपन हो जायेगा.अब आप को Verify Root का आप्शन नज़र आएगा आप उसको क्लिक करें.
root checker apps

अगर मोबाइल रूट किया हुवा है तो उसकी जानकारी आप को यहाँ मिल जाएगी और अगर मोबाइल रूट किया हुवा नहीं है तो उसकी भी जानकारी आप को यहाँ मिल जाएगी.इस तरह से आप ये जान सकते हैं की मोबाइल को रूट किया गया है की नहीं किया गया है.

दोस्तों आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में How To Check Android Rooted Or Not को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी अपने मोबाइल और कंप्यूटर में पढने के लिए hindi me ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.


Click Here For Download



2 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी जानकारी दी है आप ने.रूट किया हुवा मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए ये तो सब जानते हैं लेकिन मोबाइल रूट किया हुवा है की नहीं कैसे चेक करें ये बहुत कम लोग जानते हैं.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();