Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका - Hindime

Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम कुछ computer ki jankari के बारे में बात करेंगें.अगर आप अपने कंप्यूटर में हमेशा इन्टरनेट ब्राउसिंग और सर्फिंग करते हैं,रोज़ नई नई वेबसाइट सर्च और विजिट करते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के बहुत काम का साबित होगा.आज मै आप को गूगल क्रोम का एक ज़बरदस्त ट्रिक बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर और ब्राउसर के वायरस को डिलीट कर सकते हैं.

दोस्तों कई कई जब आप अपने वेब ब्राउज़र का उपयोग कर के वेबसाइटों को सर्फ़ करते हैं तो उनमे से कुछ वेबसाइटें आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर मैलवेयर और अवांछित सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं.ये मैलवेयर और अवांछित सॉफ़्टवेयर आप के कंप्यूटर या ब्राउसर में कई तरह के समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं.कुछ ऐसे समस्या जो आम तौर पर लोगों के कंप्यूटर में नज़र आता है मैं निचे लिख रहा हूँ.इन समस्याओं का मुख्य कारण गलत रह की वेबसाइट होती हैं.

Harmful Software

क्या आप के कंप्यूटर में वायरस है

  • अगर आप के कंप्यूटर ब्राउसर में मैलवेयर और अवांछित सॉफ़्टवेयर इन्सटाल है तो आप के ब्राउज़र का होमपेज या डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बिना आप की अनुमति के बदल जाता है.
  • आपके google browser में ऐसे ऐसे एक्सटेंशन, ऐड-ऑन, प्लग-इन और टूलबार इनस्टॉल हो जाते हैं जिन्हें आप ने इनस्टॉल नहीं किया होता है और जिनकी आप को ज़रूरत नहीं होती है.
  • जब आप अपना ब्राउसर ओपन करते हैं तो आप बार बार वायरस के बारे में चेतावनी संदेश मिलते हैं.
  • जब आप अपने ब्राउसर में किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो आप को दुसरे अनजान वेबसाइटों पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है.
  • बिना क्लिक किये या बिना खोले अपने आप पॉप-अप विज्ञापन और नए टैब ओपन हो जाते हैं जिन्हें आप बंद भी नहीं कर सकते हैं.
अगर ऊपर बताई गई बाते आप के कंप्यूटर या वेब ब्राउसर में होती हैं तो समझ लीजिये की आप का कंप्यूटर और उसमे सेव डाटा खतरे में है और आप को फ़ौरन इस समस्या का समाधान खोजना होगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को ऐसे किसी परेशानी से बचने और इनसे निपटने का तरीका बताऊंगा.तो चलिए देखते हैं की कंप्यूटर और वेब ब्राउसर में घुसे वायरस को कैसे डिलीट किया जा सकता है.

कंप्यूटर से वायरस डिलीट करने का तरीका

अगर आप के कंप्यूटर में या google browser में वाइरस इनस्टॉल हो गया है तो उसको डिलीट करने का सबसे अच्छा तरीका ये है की आप अपने कंप्यूटर में एक अच्छा एंटीवायरस और एंटी-स्पाइवेयर सॉफ़्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें जो आपके कंप्यूटर को स्कैन करेगा और आपके कंप्यूटर से सभी संदिग्ध आइटम और प्रोग्राम को डिलीट कर देगा.


Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस डिलीट करने का तरीका

अगर आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो आप बिना किसी एंटी वाइरस के भी अपने कंप्यूटर और google browser में इनस्टॉल वायरस को डिलीट कर सकते हैं.बहुत कम लोगो को पता है की google browser में ऐसी सिविधा दी गई है जिसके help से आप अपने कंप्यूटर और ब्राउसर के वाइरस को डिलीट कर सकते हैं.

गूगल क्रोम ब्राउसर "क्लीन अप कंप्यूटर" नाम के सुविधा के साथ आता है जो आपके कंप्यूटर के हानिकारक सॉफ़्टवेयर या प्रोग्राम को खोज कर डिलीट कर सकता है.अगर आप को लगता है की आप के कंप्यूटर या ब्राउसर में वाइरस है तो आप क्रोम ब्राउसर के क्लीन अप कंप्यूटर टूल का उपयोग कर सकते हैं.

Google Chrome Browser में Chrome Cleanup Tool का उपयोग कैसे करें

सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउसर को ओपन करें और फिर दाहिने तरफ सबसे ऊपर कोने में नज़र आ रहे 3-dots icon (main menu) को क्लिक करें.3-dots icon (main menu) को क्लिक करने के बाद आप को वहां setting का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

Google Chrome Browser

जैसे ही आप setting को क्लिक करेंगें आप के google chrome browser में एक नया window खुल जायेगा.नए खुले window को स्क्रोल करें और सबसे निचे नज़र आ रहे "Advanced" के आप्शन को क्लिक करें.

google browser

Advanced को क्लिक करने के बाद खुले हुवे पेज को स्क्रोल करें और फिर "Reset and clean up" सेक्शन में "Clean up computer" के आप्शन को क्लिक करें.

google browser

अब आप को Find Button नज़र आएगा उसको क्लिक कर के आप Clean up computer प्रोसेस को चालू कर सकते हैं.

Clean up computer प्रोसेस अब start हो चूका है.आप के कंप्यूटर को स्केन करने में ये कुछ समय लेगा.आप के कंप्यूटर और google chrome browser में घुसे हानिकारक सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम को खोज कर डिलीट कर देगा.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की Google Chrome Browser द्वारा कंप्यूटर वायरस कैसे डिलीट किया जाता है.अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई computer ki jankari के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();