पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने का आसान तरीका - Pdf Editor Software - Hindime

पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने का आसान तरीका - Pdf Editor Software

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों hindi me ब्लॉग के इस पोस्ट में मै आप को pdf editor software के बारे में बताऊंगा.आप को एक pdf editor software और online pdf editor की जानकारी दूंगा जिसके help से आप अपने pdf files को एडिट कर सकते हैं.

Pdf Editor Software

कई बार हमें किसी पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने की ज़रूरत पड़ती है तो समझ में नहीं आता है की कैसे एडिट करें.पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए तो हजारों तरीके हैं,आप adobe pdf reader या pdf app के द्वारा अपने पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर सकते हैं.

Pdf File Kaise Edit Kare

Edit Pdf Files

तो चलिए दोस्तों pdf editor software को देखते हैं.मै जिस pdf editor software के बारे में बताने जा रहा हूँ आप चाहे तो इसको अपने pc में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर बिना pdf editor software download किये आप इसका उपयोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

Pdf File Edit Karne Ka Tarika





पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने के लिए सबसे पहले आप इस pdfescape.com वेबसाइट को ओपन करें.

जब आप इस वेबसाइट को अपने pc में ओपन करेंगें तो आप को दो विकल्प नज़र आयेंगें.आप को इन दो विकल्पों में से पहले विकल्प "free online" को सेलेक्ट करना है.

pdf editor

जैसे ही आप free online आप्शन को क्लिक करेंगें आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को कुछ आप्शन नज़र आयेंगें.आप अपना पीडीऍफ़ फाइल कंप्यूटर से अपलोड करना चाहते हैं,आप new pdf file बनाना चाहते हैं या फिर आप इन्टरनेट से पीडीऍफ़ फाइल लेना चाहते हैं.आप अपनी ज़रूरत के अनुसार इनमे से एक विकल्प को सेलेक्ट करें.अगर आप अपने pc से फाइल लोड करना चाहते हैं तो दुसरे विकल्प को क्लिक करें और अपने फाइल को अपलोड करें.
  • Creat new pdf document
  • Upload pdf to pdfscape
  • Load pdf from internet
  • Load pdf previously opend

कुछ सेकंड से ले कर कुछ मिनट लग सकते हैं फाइल अपलोड होने में.अगर आप का पीडीऍफ़ फाइल बड़ा है तो वक़्त ज़यादा लग सकता है और अगर पीडीऍफ़ फाइल का साइज़ छोटा है तो अपलोड होने में कम वक़्त लगेगा.फाइल अपलोड होने के बाद आप को लेफ्ट साइड में बहुत सारे आप्शन नज़र आने लगेंगें जिनके help से आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते हैं.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();