इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड | ट्रेन टाइम टेबल अप्प | train samay sarni apps - Hindime

इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड | ट्रेन टाइम टेबल अप्प | train samay sarni apps

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड/railway time table in hindi की जानकारी दूंगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक indian railway time table apps, इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने smartphone में relve time table 2019|ट्रेन टाइम टेबल अप्प को घर बैठे देख सकते हैं.

Rly time table in hindi रेलवे टाइम टेबल अप्प्स

अगर आप indian railway train से सफ़र करते हैं तो आप को पता होगा की सफ़र के दौरान या सफ़र से पहले rly time table देखना कितना ज़रूरी होता है.बिना rly time table 2019 के यात्रा करने से आप की यात्रा में बहुत सारी परेशानिया आ सकती है.इसलिए यात्रा के लिए train samay sarni बहुत ज़रूरी है.




railway time tebal

Train samay sarni-rly time table

Rly time table या taren time tebal देखने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं.आप अपने कंप्यूटर के मदद से irctc की साईट को ओपन कर के taren time tebal देख सकते हैं.वैसे मै आप को बता दूँ की जब से एंड्राइड मोबाइल आया है बहुत सारे rail yatri अपने मोबाइल में ही indian railway time table apps|रेलवे टाइम टेबल अप्प्स के मदद से tरेलगाड़ी का समय सारणी को देख लेते हैं.

Indian railway time table apps-रेलवे टाइम टेबल एप्स

कुछ साल पहले की बात है जब रेलवे स्टेशनों के सूचना केंद्रों के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें लगती थी.लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.rail sewa or indian railway train से जुडी सारी जानकारी आप को अपने मोबाइल पर अब बहुत आसानी से मिल जाती हैं.आज मै आप को जिस indian railway time table apps के बारे में बता रहा हूँ उसका नाम है "रेल बीप्स".आप इस indian railway time table apps के मदद से अपनी rail yatara की सारी जानकारी निकाल सकते हैं.आप की यात्रा के लिए कौन सी ट्रेन ठीक रहेगी,किस ट्रेन का किराया कितना है और किस ट्रेन की कौन सी class में सिट उपलब्ध है ये सारी जानकारी आप इस indian railway time table apps से हासिल कर सकते हैं.
रेल बीप्स भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाए गए वास्तविक समय के आंकड़ों के हिसाब से अपने यूजर को जानकारी उपलब्ध कराती है.इस मोबाइल एप्प पर सभी indian railway train का लाइव ट्रेन स्टेटस और ट्रेन रनिंग स्टेट दिखाया जाता है.इसके आलावा आपकी मौजूदा ट्रेन की लोकेशन, स्टेशन से दूरी का स्टेटस, ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी और कितने बजे आएगी/कितने बजे जाएगी सारी सुचना आप इसके मदद से प्राप्त कर सकते हैं इस indian train time table app की सबसे अच्छी बात ये है की ये rly time table app जीपीएस ट्रैकर और नेविगेशन सिस्टम के इस्तेमाल से अपने यूजर को बिलकुल सही जानकारी उपलब्ध कराता है.
PNR status kaise check kare




जब आप ट्रेन टिकट कराते हैं और आप का टिकट कन्फर्म नहीं रहता है तो आप इस rly time table एप्प के मदद से यात्रा से पहले अपने टिकट का स्टेटस पीएनआर के ज़रिये प्राप्त कर सकते हैं. pnr स्टेटस के जरिए आप यह जान सकते हैं की आपकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं, आप की टिकट वेटिंग (WL) में है या फिर रिजर्वेशन अंगेस्ट कैंसलेशन (RAC) में है.

samay sarni

Trains Between Two Stations

आप Trains Between Two Stations टैब के उपयोग से दो रेलवे स्टेशन के बिच की indian railway train की जानकारी हासिल कर सकते हैं.आप को जहाँ से जहाँ तक जाना है उन स्टेशन का नाम लिखना है और डेट सेलेक्ट करना है उसके बाद search train के बटन को क्लिक करना है.आप के सामने उन सारी trains की लिस्ट आ जाएगी जो आप के द्वारा सर्च किये गए स्टेशन के बिच चलती हैं.यहाँ आप को taren time tebal रेल समय-सारणी भी नजर आ जायेगा.

hindi me




Rly time table/indian railway time table apps,रेलवे टाइम टेबल एप्स की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस indian railway time table apps या train samay sarni(रेलवे टाइम टेबल एप्स) को लेकर कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.बुकमार्क करने के लिए ctrl+d बटन को दबाएँ.

indian train time table,indian railway train,indian train time,relve time table,rly time table,train samay sarni,indian railway time table apps,taren time tebal,tarn time tabal,इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();