Redmi 5 से भी अच्छा है शाओमी का यह Sabse Sasta Smartphone 4G - Hindime

Redmi 5 से भी अच्छा है शाओमी का यह Sabse Sasta Smartphone 4G

Share:




नमस्कार दोस्तों hindi me blog पर आप का स्वागत है.पिछले कुछ दिनों में शाओमी ने अपना एक new mobile phone लॉन्च किया था जिसका नाम रेडमी 5 था.रेडमी 5 स्मार्टफोन को यूजर ने बहुत पसंद किया.बहुत कम वक़्त में रेड्मी 5 मोबाइल लोगों के बिच लोकप्रिय हो गया था.आज मै आप को एक ऐसे sabse sasta smartphone 4g के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी कीमत रेड्मी 5 से कम है और फिचेर्स रेड्मी 5 से अधिक हैं.

आज मै आप को जिस मोबाइल की जानकारी देने वाला हूँ उसका नाम है.Redmi Y2 ये मोबाइल शाओमी का ये मोबाइल एक sasta 4g mobile है जिसमे बहुत सारे ऐसे फीचर मौजूद हैं जो काफी महँगे मोबाइलो में रहते हैं.ये मोबाइल बाज़ार में आते ही हाथो हाथ बिक गया.शाओमी का ये smartphone सही मायने में एक sasta smartphone है.


Redmi 5 vs Redmi Y2

तो आइये देखते हैं की Redmi Y2, Redmi 5 से कैसे बेहतर है.हमें Redmi 5 के बजाये Redmi Y2 क्यों लेना चाहिए या ऐसी कौन कौन सी खूबियाँ हैं जो Redmi Y2 को दुसरे smartphone से अलग करती हैं?

Sabse Sasta Smartphone 4g Redmi 5

अगर आप के पास रेडमी 5 स्मार्टफोन है तो आप को उसके सारे फिचेर्स की जानकारी होगी.अगर नहीं है तो मै आप को बता दूँ की रेड्मी 5 मोबाइल में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे आप 128 gb तक micro sd card के help से बढ़ा सकते हैं.रेड्मी 5 में 5.7 inches की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेसोलुशन 720 x 1440 px का है.अगर इस sasta 4g mobile के कैमरा की बात की जाये तो इसमें आप को 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.


रेड्मी 5 में Octa Core, 1.8 GHz का प्रोसेसर दिया गया है जो इसको तेज़ गति प्रदान करता है.इस मोबाइल में एंड्राइड 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.अगर बैट्ररी पॉवर की बात की जाये तो रेड्मी के इस मोबाइल में 3300 mAh की बैटरी डी गई है.ऑनलाइन आप इस sasta 4g mobile को सिर्फ mi redmi 5 price 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं.





Sabse Sasta Smartphone 4G Redmi Y2

रेड्मी 5 के बाद आईये रेडमी y2 के खूबियों और कीमत को देखते हैं.शाओमी के इस sasta mobile में आप को 3 जीबी का रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.आप इसके internal स्टोरेज को micro sd card के help से 128 gb तक बढ़ा सकते है.इस smartphone में 5.99 इंच की HD+display दी गई है जो की ज़बरदस्त है.रेड्मी 5 के मुकाबले रेडमी y2 का स्क्रीन बड़ा है.


रेडमी y2 में 12+5 mp का ड्यूल रियर कैमरा और 16 mp का सेल्फी कैमरा यानी फ्रंट कैमरा दिया गया है.रेडमी y2 स्मार्टफोन के कैमरा से खिची गई फोटो की क्वालिटी रेड्मी 5 से ज़यादा अच्छी है.मोबाइल के बढ़िया speed के लिए इस मोबाइल में Snapdragon 625 octa-core का प्रोसेसर दिया गया है.अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में MIUI 9.5 based on Android Oreo सिस्टम दिया गया है.रेडमी y2 में 3080 mAh की बैटरी दी गई है.रेडमी y2 स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();