विडियो का साइज़ कैसे कम करें-Video Size Reducer Software - Hindime

विडियो का साइज़ कैसे कम करें-Video Size Reducer Software

Share:
Video Size Reducer Software



HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Video Ka Size Kam Kaise Kare के बारे में बताऊंगा.आज मै आप को एक Video Compressor Software के बारे में बताऊंगा जिसके Help से आप किसी भी विडियो के साइज़ को कम कर सकते हैं.मै जिस pc tools के बारे में बात कर रहा हूँ वो Handbrake Video Converter है जिसके मदद से विडियो का फोर्मेट बदला जा सकता है और उनके साइज़ को कम किया जा सकता है.

Video Size Reducer Software

आज का वक़्त Instant Messaging App का है और इस दौर में इन्टरनेट यूजर रोजाना लाखों विडियो एक दुसरे को शेयर करते हैं.अगर आप किसी विडियो को अपने किसी दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप चाहेंगें की उस विडियो का साइज़ कम हो.बड़े साइज़ के विडियो को शेयर करने में बहुत परेशानी होती है और बहुत सारा वक़्त और इन्टरनेट डाटा बर्बाद होता है.अगर आप के पास कोई विडियो है जिसका साइज़ 500 mb है तो उसको शेयर,अपलोड या ईमेल करने में बहुत परेशानी होगी,विडियो बड़े साइज़ के कारण अपलोड होने में बहुत समय लेगा,लेकिन अगर उस विडियो का साइज़ कम कर के 100 mb कर दिया जाये तो वो विडियो जल्दी अपलोड और शेयर हो जायेगा.तो चलिए Video Size Reducer के बारे में देखते हैं.


Handbrake Video Converter

आज मै जिस Video Size Reducer Software के बारे में बात कर रहा हूँ उसका नाम है Handbrake Video Converter.आप इस pc tools के help से किसी भी विडियो के साइज़ को बिना उसके क्वालिटी को ख़राब किये कम कर सकते हैं.इस Video Size Reducer Software का उपयोग आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कर सकते हैं.

Handbrake Video Converter Ka Use Kaise Kare

Handbrake Video Converter के द्वारा किसी विडियो के साइज़ को कम करने के लिए सबसे पहले आप इस Video Size Reducer Software को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.इस Video Size Reducer Pc Tools को आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.




Download

यहाँ मै आप को बता दूँ की Handbrake Video Converter एक Free Open Source Software है जिसे आप फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं.

जब ये Video Size Reducer Software आप के कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाये तो आप इसको ओपन करें और Open Source के विकल्प को क्लिक करें.जब आप Open Source Option को क्लिक करेंगें तो आप को विडियो सेलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा.आप जिस विडियो के साइज़ को कम करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.



video converter

विडियो सेलेक्ट करने के बाद आप को Preset Tool का आप्शन नज़र आएगा वहां आप 1080p30 या 720p30 दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करें.यहाँ आप को इनके आलावा और भी बहुत सारे आप्शन मिलेंगें लेकिन 1080p30 या 720p30 के विडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है इसलिए मैंने इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करने के लिए कहा है.आप चाहें तो दुसरे आप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

अब आप को Web Optimized को टिक करना है और फिर Destination यानी के आप अपने विडियो को कहाँ सेव करना चाहते हैं वो फोल्डर सेट करना है.जब आप Destination सेट कर लें तो अंत में Start Encode के आप्शन  को क्लिक करें.

अब आप का Video Encodeing शुरू हो जायेगा.इस पूरी प्रक्रिया में कुछ वक़्त लगता है और ये आप के विडियो के साइज़ पर निर्भर करता है.जब आप का Video Encode हो जाये तो आप उसके प्रोपर्टी को चेक कर सकते हैं आप देख सकते हैं की ओरिजनल विडियो का साइज़ कितना था और Encode होने के बाद विडियो का साइज़ कितना है.आप विडियो को प्ले कर के उसके क्वालिटी को भी चेक कर सकते हैं.

तो दोस्तों HINDI ME ब्लॉग का ये पोस्ट Video Ke Size Ko Kaise Kam Kare/Video Size Kam Karne Ka Tarika आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस Video Size Reducer Software या Video Compressor Software को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए HINDIME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();