नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को zip file mai password kaise lagaye के बारे में बताऊंगा.अगर आप को zip file mai password kaise lagaye के बारे में जानकारी नहीं है तो आज के ये पोस्ट आप के बहुत काम का साबित होगा.

Zip File Me Password Set Karne Ka Tarika
दोस्तों कंप्यूटर में ज़िप फाइल बनाने के लिए WinRAR या 7-zip जैसे pc software की ज़रूरत पड़ती है.अगर आप के pc में 7-zip tools डाउनलोड और इनस्टॉल है तो आप उसके help से अपने ज़िप फाइल में पासवर्ड सेट कर सकते हैं.अगर आप के pc में 7-zip software इनस्टॉल नहीं है तो आप यहाँ क्लिक कर के उसको अपने pc में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.जब 7-zip pc tools आप के pc में इनस्टॉल हो जाये या पहले से इनस्टॉल है तो उसको ओपन करें.
अब आप जिस फोल्डर को ज़िप फाइल बना के पासवर्ड सेट करना चाहते हैं उसको राईट क्लिक करें और फिर वहां आप को 7-zip लिखा नज़र आएगा उसपर माउस कर्सर ले जाये,जैसे ही आप 7-zip पर अपना माउस कर्सर ले जायेंगें आप को "Add To Archive" का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
जब आप Add To Archive को क्लिक करेंगें तो एक नया पॉप अप window ओपन होगा जिसमे आप को कुछ बहुत ही आसान सेटिंग करनी पड़ेगी.
दोस्तों ऊपर बताई गई सारी जानकारी को सही सही भरने के बाद आप को सबसे निचे ok लिखा नज़र आएगा आप ok button को क्लिक कर दें.
Ok button को क्लिक करते ही आप का Folder Password Protected Zip File में बदल जायेगा.अब इस ज़िप फाइल को ओपन करने के लिए आप के द्वारा सेट किये गए पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी. पासवर्ड के इस zip file को कोई भी इन्टरनेट और pc user ओपन नहीं कर सकता है.
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को मेरे hindi me blog का ये पोस्ट zip file mai password kaise lagaye पसंद आया होगा.अगर आप के मन में zip file mai password kaise lagaye को ले कर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को सब्सक्राइब और बुकमार्क करना मत भूलियेगा.
Zip File Ki Jankari
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर और इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो आप को zip file के बारे में ज़रूर पता होगा.अगर आप को ज़िप फाइल के बारे में जानकारी नहीं है.वैसे मै आप को एक लाइन में बताना चाहूँगा की बड़े साइज़ के फाइल और फोल्डर को शेयर करने के लिए zip file format का उपयोग किया जाता है.
zip file mai password kaise set karte hai
Zip File Mai Password Kaise Lagaye
दोस्तों जब आप एक ज़िप फाइल बनाते हैं तो उसको पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं ताकि कोई अनजान यूजर आप के zip file को ओपन न कर सके.वैसे ज़िप फाइल को अधिकतर बिना पासवर्ड के बनाया जाता है,लेकिन अगर ज़िप फाइल में कोई निजी जानकारी या महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हो तो ज़िप फाइल को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर लेना ज़यादा अच्छा होता है.Zip File Me Password Set Karne Ka Tarika
दोस्तों कंप्यूटर में ज़िप फाइल बनाने के लिए WinRAR या 7-zip जैसे pc software की ज़रूरत पड़ती है.अगर आप के pc में 7-zip tools डाउनलोड और इनस्टॉल है तो आप उसके help से अपने ज़िप फाइल में पासवर्ड सेट कर सकते हैं.अगर आप के pc में 7-zip software इनस्टॉल नहीं है तो आप यहाँ क्लिक कर के उसको अपने pc में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.जब 7-zip pc tools आप के pc में इनस्टॉल हो जाये या पहले से इनस्टॉल है तो उसको ओपन करें.
अब आप जिस फोल्डर को ज़िप फाइल बना के पासवर्ड सेट करना चाहते हैं उसको राईट क्लिक करें और फिर वहां आप को 7-zip लिखा नज़र आएगा उसपर माउस कर्सर ले जाये,जैसे ही आप 7-zip पर अपना माउस कर्सर ले जायेंगें आप को "Add To Archive" का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
- click 7-zip
- click "add to archive"
जब आप Add To Archive को क्लिक करेंगें तो एक नया पॉप अप window ओपन होगा जिसमे आप को कुछ बहुत ही आसान सेटिंग करनी पड़ेगी.
- Archive format में zip को सेलेक्ट करें
- Enter password के निचे बने बॉक्स में आप अपना पासवर्ड टाइप करें
- Reenter password के निचे आप अपने पासवर्ड को दुबारा टाइप करें
दोस्तों ऊपर बताई गई सारी जानकारी को सही सही भरने के बाद आप को सबसे निचे ok लिखा नज़र आएगा आप ok button को क्लिक कर दें.
Ok button को क्लिक करते ही आप का Folder Password Protected Zip File में बदल जायेगा.अब इस ज़िप फाइल को ओपन करने के लिए आप के द्वारा सेट किये गए पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी. पासवर्ड के इस zip file को कोई भी इन्टरनेट और pc user ओपन नहीं कर सकता है.
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को मेरे hindi me blog का ये पोस्ट zip file mai password kaise lagaye पसंद आया होगा.अगर आप के मन में zip file mai password kaise lagaye को ले कर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को सब्सक्राइब और बुकमार्क करना मत भूलियेगा.
- Zip file kya hota hai? zip file kaise banate hain?
- Oppo ka sabse sasta 4G mobile
- Best app locker for iphone : app lockers for ios
- Youtube xxx adult video को कैसे ब्लाक करें
- 20 तरह के फाइल फोर्मेट को ओपन करें सिर्फ एक pc tools से
- Sambhog Shakti बढ़ाने के घरेलु उपाय
- Hard disk partition कैसे करते हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में
- एंड्राइड मोबाइल के लिए stylish fonts app download करे फ्री में
- Top 5 sabse sasta mobile
- Best solar power bank for mobile मोबाइल चार्जिंग की चिंता अब भूल जाएं
- Top 3 Android app जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए
- Smartphone me fingerprint sensor nahi hoga
- Whatsapp me videos ko gif pictures me convert karne ka tarika
- Best Fingerprint Applock for Android-2019
- मोबाइल से डिलीट कर दिए गए notification को वापस पाने का तरीका
- Fingerprint Scanner द्वारा मोबाइल एप्प को लॉक करें
- एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनायें
- रेलगाड़ी के अंतिम डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है?
- घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं
- Wi-Fi Direct Se data transfer karne ka tarika
कोई टिप्पणी नहीं
नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.