PDF File Me Password Kaise Lagaye | PDF File me password lagane ka tarika - Hindime

PDF File Me Password Kaise Lagaye | PDF File me password lagane ka tarika

Share:
Password Kaise Lagaye




कंप्यूटर में पीडीऍफ़ फाइल बनाना बहुत आसान है.किसी डॉक्यूमेंट को शेयर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की उसको पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बनाया जाये.पीडीऍफ़ फाइल को इन्टरनेट या सोसल मिडिया के द्वारा शेयर करना बहुत सरल होता है,इसलिए कंप्यूटर यूजर एक दुसरे को डॉक्यूमेंट सेंड करने के लिए पीडीऍफ़ का सहारा लेते हैं.

कई बार कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट इन्टरनेट के द्वारा भेजने पड़ते हैं जिन्हें हम नहीं चाहते हैं की कोई दूसरा उसको देखे.ऐसे डॉक्यूमेंट को सिक्योर करना ज़रूरी होता है.पीडीऍफ़ फाइल को सिक्योर करने के लिए उसको Password Protected करना ज़रूरी होता है.पीडीऍफ़ फाइल को Password Protected करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनके उपयोग से पीडीऍफ़ फाइल में लॉक लगाया जा सकता है.

PDF File Ko Password Protected Kaise Banayen

पीडीऍफ़ फाइल को सिक्योर करने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे pc tools हैं.pc tools के साथ एक परेशानी ये है की इनको पहले डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ता है उसके बाद ही इनका उपयोग किया जा सकता है.pc tools को डाउनलोड करने से इन्टरनेट डेटा और कंप्यूटर के मेमोरी खर्च होती है इसलिए ये तरीका बहुत सारे pc user को पसंद नहीं आता है.

Pc tools के अलावा एक और तरीका है जिसके उपयोग से पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाया जा सकता है.अगर बिना pc tools के पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाने की बात की जाये तो इसका एक सबसे अच्छा और आसान तरीका online website हैं.ऑनलाइन वेबसाइट के मदद से किसी भी पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड सेट किया जा सकता है.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जिनके हेल्प से किसी भी पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाया जा सकता है.इन वेबसाइट के मदद से पीडीऍफ़ फाइल को बहुत आसानी से Password Protected किया जा सकता है.

PDF File Ko Password Protected Banane Ka Tarika





सबसे पहले आप अपने अपने उस पीडीऍफ़ फाइल को जिसे आप Password Protected करना चाहते हैं,अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर किसी नाम से सेव कर लें.

अब आप अपने कंप्यूटर में क्रोम वेब ब्राउसर को ओपन करें और फिर उसके एड्रेस बार में smallpdf.com/protect-pdf टाइप करें या यहाँ से कॉपी-पेस्ट कर लें और इंटर बटन दबा दें.जैसे ही आप अपने pc keyboard में इंटर बटन को दबएंगें आप के ब्राउसर में एक वेबसाइट ओपन होगा.

खुले हुवे वेबसाइट में आप को Drop PDF here Choose file का आप्‍शन दिखाई देगा उसको क्लिक कर के अपने पीडीऍफ़ फाइल को सेलेक्ट करें और अपलोड करें.इस वेबसाइट की एक और अच्छी बात ये है की आप अपने कंप्यूटर में सेव पीडीऍफ़ फाइल के आलावा अपने वर्चुअल ड्राइव में सेव पीडीऍफ़ फाइल में भी पासवर्ड लगा सकते हैं.ये वेबसाइट Google Drive और Dropbox को भी सपोर्ट करता है.यानी अगर आप अपने Google Drive और Dropbox जैसे वर्चुअल ड्राइव में सेव पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड कर के उन्हें Password Protected करना चाहते हैं तो ये भी मुमकिन है.
  1. Drop PDF here Choose file-कंप्यूटर से पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के लिए इसको क्लिक करें.
  2. From Google Drive-ऑनलाइन गूगल ड्राइव से पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करने के लिए इस विकल्प को क्लिक करें.
  3. From Drop Box-वर्चुअल ड्राइव ड्राप बॉक्स में सेव पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करने के लिए इस आप्शन को क्लिक करें.

pdf encrypt

आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया पीडीऍफ़ फाइल जब अपलोड हो जायेगा तो आप को यहाँ एक Choose your password का आप्‍शन दिखाई देेगा, यहां आप को अपना वो पासवर्ड टाइप करना है जिसे आप इस पीडीऍफ़ फाइल में सेट करना चाहते हैं.इसी Password को नीचे दिये गये बॉक्‍स में दोबारा टाइप कर दीजिये इसके बाद Encrypt PDF बटन पर क्लिक कीजिये.


Password Protected

अब आप कुछ समय तक इंतज़ार करें, आपकी PDF फाइल Encrypted यानि Password Protected हाे जायेगी जिसे आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.अब इस Password Protected Pdf File को बिना पासवर्ड के कोई भी नहीं देख सकता है.आप के द्वारा सेट पासवर्ड जिसके पास होगा वही इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर पायेगा.

तो आप को PDF File Ko Password Protected Kaise Banayen या PDF File Me Password Kaise Set Karen की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Securing PDF with passwords या Methods to Encrypt and protect PDF को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,मोबाइल की जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल एप्प की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




Securing PDF with passwords, PDF Encryption Software, Methods to Encrypt and protect PDF,Make PDF File Password Protected Free,pdf file password unlocker,secure pdf files for free,password protect pdf,pdf password,pdf password remover online.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();