1 फ़रवरी से बदल जायेगा आप का DTH,अपनी पसंद के चैनल चुने और सिर्फ उन्हीं के पैसे चुकाएं - Hindime

1 फ़रवरी से बदल जायेगा आप का DTH,अपनी पसंद के चैनल चुने और सिर्फ उन्हीं के पैसे चुकाएं

Share:
dth plans




1 फ़रवरी 2019 से DTH और Cable operator के लिए TRI भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का नया नियम लागू होने वाला है.इस नए नियम को ग्राहकों के हितों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.नए नियम के अनुसार अब डी टी एच के उपभोकताओ को सिर्फ उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा जो वो देखना चाहते हैं.यानी के डी.टी.एच उपभोकताओ को अपनी पसंद के चैनल चुनने और सिर्फ उन्ही के पैसे चुकाने की सुविधा दी गई है.बाज़ार के जानकारों का कहना है की TRAI (Telecom regulatory Authority of India) के इस नए नियम से डी.टी.एच उपभोकताओ को लाभ होगा उनके डी.टी.एच का बिल कम हो जायेगा.

नए नियम के अनुसार चैनल पैक कैसे बनायें

अभी तक DTH और Cable operator ग्राहकों के लिए चैनल पैक बनाते थे लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद उपभोकता खुद अपने लिए चैनल पैक बना सकते हैं.आप कौन कौन सा चैनल देखना चाहते हैं इसकी जानकारी आप को अपने केबल ओपरेटर को देनी होगी उसके बाद आप को सिर्फ वही चैनल देखने की सुविधा मिलेगी और आप सिर्फ उन्हीं के पैसे भरेंगें.

अपने लिए चैनल कैसे सेलेक्ट करें

TRAI भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने डी.टी.एच उपभोकताओ के लिए एक टूल बनाया है जिसके उपयोग से कोई भी भारतीय डी.टी.एच उपभोकता भाषा और रिजन के अनुसार अपने लिए एक चैनल लिस्ट बना सकता है.इस tools के उपयोग से आप उन चैनलों की एक लिस्ट बना सकते हैं जो आप देखना चाहते हैं.ये टूल्स आप को बताएगा की आप ने कितने चैनल सेलेक्ट किया है,उनमे से हरेक की कीमत कितनी है और पुरे लिस्ट में मौजूद चैनल की कुल कितनी कीमत है.

क्या आप को पता है Atal pension yojana के बारे में

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और मजदूरों को बुढ़ापे में तकलीफ न हो इसके लिए सरकार ने उन्हें जीवनभर पेंशन प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना (atal pension yojana hindi) शुरू की गई है.जो भारतीय नागरिक इस योजना में शामिल होंगें उन्हें भारत की केंद्र सरकार जीवन की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देगी.अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में

Cheapest DTH Monthly Pack

चैनल सेलेक्ट का तरीका का तरीका

सबसे पहले आप TRI भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के इस पेज channel.trai.gov.in को अपने क्रोम ब्राउसर में ओपन करें.जब पेज ओपन हो जाये तो आप पेज में सबसे निचे जाएँ वहां आप को "GET STARTED" नाम का एक बटन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

जैसे आप "GET STARTED" बटन को क्लिक करेंगें एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को Enter your Name के निचे बने बॉक्स में अपना नाम टाइप करना है उसके बाद निचे नज़र आ रहे CONTINUE बटन को क्लिक करें.

best dth provider
cheapest dth monthly pack
अब अगले स्टेप में आप को अपना state यानी आप भारत के किस राज्य के लिए dth plans या dth packages देखना और बनाना चाहते हैं.राज्य सेलेक्ट करने के बाद CONTINUE बटन को क्लिक करें.

जैसे ही आप CONTINUE बटन को क्लिक करेंगें आप अगले स्टेप पर पहुच जायेंगें.यहाँ आप को भाषा सेलेक्ट करना है.आप किस भाषा में अपना dth packages चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें,यहाँ मैंने हिंदी सेलेक्ट किया है.CONTINUE बटन को क्लिक करें.

Driveri Licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं

केंद्र की मोदी सरकार ये एक सुचना के तहत ये बात कही है की अब आपको यात्रा के दौरान अपने पास हमेशा driveri licence(dl) या फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं रखना होगा.पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.




Driveri Licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं

best dth provider

भाषा सेलेक्ट करने के बाद जब आप CONTINUE बटन को क्लिक करेंगें तो अगला स्टेप ओपन हो जायेगा.अगले स्टेप में आप को अपने interest के अनुसार कुछ सलेक्शन करना होगा.आप किस किस तरह के चैनल देखना चाहते हैं उनकी केटेगरी सेलेक्ट करनी है.आप निचे दिए SS में देख सकते हैं मैंने कुछ चैनल केटेगरी को सेलेक्ट किया हुवा है.

dth connection

चैनल केटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद CONTINUE को क्लिक करें.अब आप अन्तिम स्टेप में पहुच गए हैं.यहाँ आप को HD OR SD का आप्शन नज़र आएगा उसमे से आप को अपने पसंद और ज़रूरत के अनुसार किसी एक को सेलेक्ट करना है.अगर आप HD चैनल देखना चाहते हैं तो HD के विकल्प को क्लिक करें.नार्मल चैनल देखने के लिए SD को क्लिक करें.CONTINUE को क्लिक करें.

घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है.आप को online एक फॉर्म भरना पड़ता है जिसमे आप का नाम पता और कुछ ज़रूरी documents की जानकारी देनी पड़ती है और फिर उसके बाद उन सारे documents की copy को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होता है.पूरी जानकारी के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं
best dth connection

ऊपर बताये सारे स्टेप को अगर आप ने ठीक से फ़ॉलो किया है तो आप का dth packages या dth plans तैयार हो गया है.अगले पेज में आप को वो सारे चैनल नज़र आने लगेंगें जिनके केटेगरी को आप ने सेलेक्ट किया था.यहाँ आप अब उन चैनल को सेलेक्ट करें जिन्हें आप देखना चाहते हैं.

उदाहरण के लिए आप ने new केटेगरी को सेलेक्ट किया था तो अब जितने न्यूज़ चैनल हैं वो सारे आप को नज़र आयेंगें इनमे से आप उन चैनल के निचे बने बॉक्स को टिक करें जिन्हें आप अपने dth plans में रखना चाहते हैं.इसी तरह आप निचे दिए हर केटेगरी से अपने पसंद के चैनल को सेलेक्ट कर लें.निचे दिए SS में आप देख सकते हैं की चैनल को कैसे सेलेक्ट करना है.आप को यहाँ चैनल की कीमत भी नज़र आएगी.



best dth connection

चैनल सेलेक्ट करने के बाद अब आप को ये देखना है की आप ने कितने चैनल सेलेक्ट किया है और उनका एक महीने का बिल कितना हुवा.ये देखने के लिए आप पेज के सबसे ऊपर दाई तरफ देखें वहां आप को पूरी जानकारी नज़र आएगी.आप देख सकते हैं की आप ने कितने चैनल को सेलेक्ट किया है और उन सब का एक महीने का बिल कितना होगा.मैंने निचे SS दिया है आप उसको देख कर समझ सकते हैं.
  1. Your Selection-आप ने कितने चैनल सेलेक्ट किया है
  2. Total Price-जितने चैनल आप ने सेलेक्ट किया है उनके एक महीने का बिल
  3. View Selection-इसको क्लिक कर के आप अपने dth packages की पूरी जानकारी ले सकते हैं.
dish tv dth new connection
अब आप का dth plans बन कर तैयार है.चलिए अप आप के dth plans की पूरी जानकारी और फ़ाइनल लिस्ट को देखते हैं.फ़ाइनल लिस्ट को देखने के लिए ऊपर दाई तरफ कोने में View Selection नाम के बटन को क्लिक करें.View Selection बटन को ऊपर दिए स्क्रीन शॉट में भी मैंने दिखाया है.
जैसे आप View Selection button को क्लिक करेंगें आप के सामने आप के dth packages या dth plans की पूरी लिस्ट नज़र आने लगेगी.यहाँ आप एक एक चैनल की कीमत देख सकते हैं.यहाँ आप को आप के महीने के बिल के बारे में टेक्स के साथ पूरी जानकारी मिल जाएगी.आप ये भी देख सकते हैं की आप को कौन कौन से फ्री चैनल देखने को मिलेंगें.अगर आप लोकल केबल आपरेटर की सेवा लेते हैं तो आप इस पूरी लिस्ट और जानकरी का प्रिंट आउट निकल कर अपने लोकल केबल आपरेटर को दे दें.वो आप को आप के लिस्ट के अनुसार चैनल दिखायेगा.


dish tv dth new connection
यहाँ मैंने आप को TRAI भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के बनाये टूल्स के द्वारा dth packages और dth plans को बनाने का तरीका बताया है.इसके आलावा आप अपने Cable operator के वेबसाइट या एप्प के द्वारा भी अपने पसंद के चैनल की लिस्ट बना सकते हैं या उनके द्वारा बनाये गए किसी एक dth packages और dth plans में से सेलेक्ट कर सकते हैं.जितने भी बड़े बड़े केबल आपरेटर हैं उनके मोबाइल एप्प हैं और वेबसाइट भी हैं एक बार उनको चेक कर सकते हैं.

तो इस तरह आप अपने लिए dth packages और dth plans को सेलेक्ट कर सकते हैं.cheapest dth monthly pack की ये जानकारी आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में cheapest dth monthly pack को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




dth packages,dth plans,best dth connection,dth connection online,dish tv dth new connection,online dth offers,compare dth complaints,sun direct set top box price,sun direct packages and channel list.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();