मोबाइल के डाटा को पूरी तरह से डिलीट करने का तरीका - Hindime

मोबाइल के डाटा को पूरी तरह से डिलीट करने का तरीका

Share:




कुछ साल पहले तक मोबाइल यूजर को इस बात के लिए चिंतित होते देखा जाता था कि मोबाइल से डिलीट हुवे डेटा को कैसे पुनर्प्राप्त किया जाए.पहले मै देखता था की मोबाइल यूजर अधिकतर डेटा रिकवरी टूल्स को सर्च करते थे.लेकिन आज कल मैंने मोबाइल यूजर को एक नए tools-file shredder for android या cell phone data eraser को सर्च करते देख रहा हूँ.आज के दौर में अधिकतर मोबाइल यूजर ऐसे तरीके खोज रहें हैं जिनके द्वारा एंड्रॉइड मोबाइल के डेटा (फोटो, फाइलें, वीडियो आदि) को स्थायी रूप से डिलीट कर सके ताकि उन्हें किसी भी तरह से दुबारा recover नहीं किया जा सके.आज कल मोबाइल यूजर चाहते हैं कि उनके द्वारा डिलीट किये गए संवेदनशील डेटा को ऐसे डिलीट करें की उसको कोई दुबारा प्राप्त न कर सके.


आज मै आप को एक ऐसे file shredder for android/cell phone data eraser के बारे में बताने वाला हूँ जिसके हेल्प से आप अपने मोबाइल के डाटा को जब डिलीट करेंगें तो उसको दुबारा प्राप्त या रिकवर नहीं किया जा सकता है.आज कल के मोबाइल दरअसल स्मार्टफोन हैं जिनमे यूजर अपने बहुत सारे निजी फोटो और विडियो जैसा डाटा को सेव कर के रखते हैं लेकिन जब मोबाइल को बेचना या किसी और को देना होता है तो उन्हें इस बाद का डर लगा रहता है की उनके मोबाइल के डिलीट डाटा को कहीं recover न कर लिया जाये.इस तरह के समस्या से बचने का एक ही तरीका है की मोबाइल के डाटा को इस तरह से डिलीट किया जाये की उसको दुबारा रिकवर नहीं किया जा सके.

मोबाइल के डाटा को पूरी तरह से डिलीट करने का तरीका

अगर आप के मोबाइल में कुछ ऐसे डाटा हैं जिन्हें आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते हैं या आप नहीं चाहते हैं की उनको आप के द्वारा डिलीट करने के बाद दुबारा रिकवर नहीं किया जा सके तो आप को अपने मोबाइल में एक file shredder for android-Data eraser apps एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.Data eraser apps ऐसे मोबाइल एप्प्स होते हैं जिनके द्वारा मोबाइल में सेव डाटा को सुरक्षित तरीके से डिलीट किया जाता है.


Data eraser apps for android mobile

Shreddit - cell phone data eraser

Data Eraser Mobile App

Shreddit एक ज़बरदस्त Data Eraser Mobile App है जो आपके एंड्रॉइड मोबाइल में सेव डेटा को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से डिलीट करने में आप की मदद करता हैइस मोबाइल एप्प के द्वारा डिलीट किये गए डेटा को रिकवर नहीं किया जा सकता है.जब मोबाइल यूजर इस Data Eraser App के द्वारा किसी फ़ाइल या डेटा को डिलीट करता है तो ये एप्प डेटा को डिलीट करने के बाद उसके जगह पर ऐसे ओवरराइटिंग कर देता है की डिलीट किये गए डेटा को दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है.

इस मोबाइल एप्प की एक और अच्छी बात ये है की इसके द्वारा एंड्रॉइड डिवाइस के इंटरनल और मेमोरी कार्ड दोनों में सेव डाटा को सुरक्षित और पूरी तरह से डिलीट किया जा सकता है.आप इस मोबाइल एप्प को निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.



DOWNLOAD

Secure Erase - cell phone data eraser

cell phone data eraser

Secure Erase भी एक ज़बरदस्त cell phone data eraser एप्प है जिसके help से मोबाइल यूजर अपने मोबाइल के डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं.इस मोबाइल एप्प के उपयोग से एंड्राइड मोबाइल में सेव अस्थायी डेटा और कैश, एसएमएस, टेक्स्ट मैसेज, फोटो, गैलरी, चेहरे की पहचान, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप, कॉल लॉग, क्लिपबोर्ड आदि सब को wipe all यानी डिलीट किया जा सकता है.


इस cell phone data eraser मोबाइल एप्प को ऐसे बनाया गया है की जान इसके उपयोग से कोई मोबाइल यूजर अपने मोबाइल से किसी तरह का कोई डेटा डिलीट करता है तो उसको दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है.डिलीट किये गए डाटा के जगह पर ये मोबाइल एप्प कुछ ऐसे code री राईट कर देता है की वहां सेव डाटा को किसी भी recovery apps या recovery pc tools के द्वारा recover नहीं किया जा सकता है.अगर आप cell phone wipes or cell phone data eraser एप्प की खोज में हैं तो आप Secure Erase को ट्राई कर सकते हैं.Secure Erase App को आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.





तो आप को cell phone data eraser एप्प की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में cell phone data eraser app को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबिल्र की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();