ये जबरदस्त 3 Android Apps जरूर Download कीजिये | Best Apps of 2019 - Hindime

ये जबरदस्त 3 Android Apps जरूर Download कीजिये | Best Apps of 2019

Share:
New Android Apps

जब से एंड्राइड मोबाइल आया है इन्टरनेट की दुनिया में new android apps की बाढ़ सी आ गई है.गूगल प्ले स्टोर सहित इन्टरनेट की दुनिया में आज के समय में करोड़ों new android apps उपलब्ध है लेकिन बहुत सारे मोबाइल यूजर को ये समझ नहीं आता है की उनके लिए कौन सा मोबाइल ऐप्स अधिक उपयोगी है.

बहुत सारे ऐसे मोबाइल ऐप्स भी हैं जिनके बारे मोबाइल उपयोगकर्ताओं को जानकारी नहीं होती है.आज मै आप को एक ऐसे ही मोबाइल ऐप्स के बारे में बताऊंगा जो आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.इस मोबाइल एप्प को आप प्ले स्टोर पर सर्च कर के अपने मोबाइल में डाउनलोड और उसका उपयोग कर सकते हैं.

Always On AMOLED





new android apps
मै जिस एप की बात कर रहा हूँ उसका नाम है Always On AMOLED ये बहुत ही मजेदार एंड्राइड एप है इस एप की मदद से आप अपने मोबाइल के लॉक स्क्रीन में घडी लगा सकते है,जैसे ही आप अपने मोबाइल को लॉक करेंगें तो आपको आप के मोबाइल स्क्रीन मे एक घडी दिखाई देने लगेगा.इस ऐप्स की सबसे अच्छी बात ये है की ये आपको फ्री और पेड दोनों वर्सन में मिलेंगे.

अगर आप और स्टाइलिश वाच चाहते है तो आपको वो वाच थीम खरीदना पड़ेगा.सिंपल घडी आप को फ्री में मिल जाएगी.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इस Top Free Android App/New Android Apps को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

फ्लोटिंग एप्स एंड्राइड एप

अगर आपको मल्टीटास्किंग पसंद है या आप को उसकी ज़रूरत पड़ती रहती है तो आज ही अपने मोबाइल में इस फ्लोटिंग एप्स को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लीजिये.मोबाइल में एक साथ बहुत सारे एप पर काम करने को मल्टीटास्किंग कहते हैं.

मान लीजिये आप अपने मोबाइल में विडियो देख रहें हैं और उसी दौरान आप को किसी दुसरे मोबाइल एप्लीकेशन को खोलने की ज़रूरत पड़ गई तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के help से इस तरह के काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं.

दुसरे मोबाइल एप को ओपन करने के लिए आप को अपने मोबाइल में प्ले हो रहे विडियो को बंद करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी.इस Top Free Android App को आप निचे दिए लिंक या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.



DOWNLOAD

Floating ToolBox

एक मल्टीटास्किंग मोबाइल यूजर के मोबाइल में ये Floating ToolBox App ज़रूर होना चाहिए.इस एप के help से मोबाइल में 5 से अधिक एप को टूलबार के रूप में सेट किया जा सकता है जो मोबाइल स्क्रीन पर Floating करते रहते हैं.

इस टूलबार के जगह को ड्रैग एंड ड्राप के मदद से बदला जा सकता है.इस मोबाइल एप में कुछ कमाल के फ़ीचर दिए गए हैं.इस मोबाइल एप को आप गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
Floating ToolBox App Feature
  • Add more 5 apps
  • Drag the Toolbox icon anywhere on screen.
  • Change Toolbox size.
  • Start on boot
  • Custom sort app item direct on ToolBox.
  • Change Color ToolBox
  • Change floating icon ToolBox(custom icon which you want)
  • Support Animation when open ToolBox
  • Change the transparent floating icon
  • Change floating icon color
अगर आप को ये new android apps आर्टिकल पसंद आया है तो कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी,मोबाइल की जानकारी और रोचक मोबाइल एप्प की जानकारी हिंदी में पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

trakintech,trakin tech,top android apps of 2018,best android apps 2018,best photo app,best selfie app,best file transfer app,memrise app,files go app,top apps of 2018,canva android app,best apps of 2018,best apps hindi,top apps hindi,2018 android apps hindi,selfissimo,storyboard app,best video app,best mobile apps,top mobile apps,free android apps,best free android apps,android apps,free apps 2018,ये जबरदस्त 5 android apps,best apps of 2018.

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();