Super Backup App से मोबाइल का फुल बैकअप कैसे बनायें - Hindime

Super Backup App से मोबाइल का फुल बैकअप कैसे बनायें

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक BEST ANDROID APP 2019 के बारे में बताऊंगा.मुझे लगता है की ये मोबाइल एप्प हर एंड्राइड मोबाइल यूजर के स्मार्टफोन में होना चाहिए.आज मै जिस मोबाइल एप्प के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है Super Backup App.ये मोबाइल एप्प अपने नाम के अनुसार ही सुपर एप्प है.

Super backup App

Super Backup App

ये एक बहुत उपयोग मोबाइल एप्प है जिसके उपयोग से मोबाइल यूजर अपने मोबाइल का पूरा बैकअप ले सकते हैं.इस मोबाइल एप्प के मदद से आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल सारे एप्प्स का बैकअप ले सकते हैं.अब आप ये सोचेंगें की मोबाइल में इनस्टॉल एप्प का बैकअप लेने से क्या लाभ होगा.

दोस्तों जब आप अपने मोबाइल को किसी कारण वस फोर्मेट करते हैं तो उसमे इनस्टॉल सारे एप्प्स भी डिलीट हो जाते हैं.बाद में आप को सारे एप्प्स या तो किसी से लेना पड़ता है या फिर इन्टरनेट डाटा और समय खर्च कर के प्ले स्टोर से दुबारा डाउनलोड करना पड़ता है.इस तरह के समस्या से निजात पाने के लिए आप Super Backup App की मदद ले सकते हैं.


Mobile Apps Ka Backup Kaise Le

आप अपने मोबाइल को जब फोर्मेट करते हैं तो उसके डाटा का बैकअप बना लेते हैं ताकि बाद में आप उनको दुबारा restore कर सकें,ठीक इसी तरह आप अपने मोबाइल में इंस्टाल सारे मोबाइल एप्प्स का भी बैकअप बना सकते हैं जिसे आप बाद में दुबारा अपने मोबाइल में restore कर सकते हैं और एप्प्स को दुबारा डाउनलोड करने से बच सकते हैं.अगर आप Super Backup App के उपयोग से अपने मोबाइल में इनस्टॉल एप्प्स का बैकअप बना लेंगें तो आप को बार बार प्ले स्टोर से एप्प्स डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.


Super Backup App Ki Jankari

Super Backup App के उपयोग से आप अपने मोबाइल में सेव हर तरह के डाटा का बैकअप बना सकते हैं.इस मोबाइल एप्प्स के द्वारा आप Contact Backup,SMS Backup,Application Backup,Call logs Backup,Calender Backup और Bookmark का बैकअप अपने मेमोरी कार्ड में बना सकते है और उसका उपयोग आप बाद में restore कर के कर सकते हैं.आप निचे एप्प के स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.

Super backup App

Super Backup App में ऐसी बहुत सारी खूबियाँ हैं जो इसे एक BEST ANDROID APP 2019 बनाती हैं.इस मोबाइल एप्प में ऐसी भी सेटिंग है जिसके उपयोग से आप ये सेट कर सकते हैं की ये एप्प ऑटोमेटिक बैकअप ले सकती है.इसके अलावा लिए गए बैकअप को अगर आप चाहें तो गूगल ड्राइव जैसे ऑनलाइन स्टोर पर भी सेव कर सकते हैं.और भी बहुत सारी खूबियाँ हैं इस मोबाइल एप्प में जिसकी जानकारी आप को टैब मिलेगी जब आप इसका उपयोग करेंगें.अगर आप एंड्राइड मोबाइल यूजर हैं तो मै कहूँगा की ये BEST ANDROID APP 2019 आप के मोबाइल में ज़रूर होना चाहिए.

दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये BEST ANDROID APP 2019 पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Super Backup App को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर पढने के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.



Click Here For Download

5 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();